UP PCS Pre GS Question Paper – 1991

61. विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन है
(a) नार्टहन
(b) चैलेन्जर
(c)मैनहटन
(d) रिर्चाड्स

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. डेटम रेखा क्या है
(a) समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिससे ऊँचाई तथा गहराई की माप होती है।
(b) प्राथमिक व द्वितीयक आंकड़ों के मध्य
(c) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(d) काल्पनिक रेखा जो शून्य देशान्तर पर है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. ऑस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ती किसके लिए विख्यात है
(a) स्वर्ण उत्पादन
(b) उत्तम जलवायु
(c) शिक्षा केंद्र
(d) मुर्गीपालन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. विश्व का चीनी का कटोरा किसे कहते हैं
(a) क्यूबा
(b) चिली
(c) भारत
(d) हवाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. विश्व में लौह अयस्क उत्पादन में प्रथम स्थान
(a) फिलीपीन्स
(b) अमरीका
(c) सोवियत संघ
(d) भारत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. सूर्योदय का देश नाम से कौन देश प्रसिद्ध है
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) फिनलैण्ड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. जापान का विशालतम द्वीप कौन है
(a) हुकैडो
(b) शिकाकू
(c) होदोरी
(d) होन्शू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. भारत में सम्पूर्ण रूप से साक्षर दूसरा गांव कहां है
(a) बुधपुर (उ. दिल्ली)
(b) आदमपुर (बिहार)
(c) बालासोर (राजस्थान)
(d) सलेमपुर (उत्तर प्रदेश)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. भारत में जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश है
(a) केरल
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) जम्मू कश्मीर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया
(a) 42वां
(b) 45वां
(c) 51वां
(d) 43वां

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. संविधान निर्मात्री परिषद् की ‘झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे.डी. कृपलानी
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. आकस्मिकता निधि (Contingency fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है
(a) राष्ट्रीय संकट के समय
(b) संसदीय स्वीकृति के बाद
(c) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
(d) नहीं व्यय कर सकता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य
(c) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(d) संसद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राज्यमंत्री
(c) कैबिनेट मंत्री
(d) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. सॉलिसीटर जनरल निम्न में से क्या होता है
(a) सरकारी अधिवक्ता
(b) राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी
(c) कानूनी सलाहकार
(d) प्रशासनिक अधिकारी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है
(a) मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) मन्त्रिमण्डल के प्रस्ताव से
(d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. जवाहर लाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को पंचायती राज का प्रारम्भ कहां हुआ
(a) नागौर
(b) सीकर
(c) साबरमती
(d) नागपुर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. बन्द अर्थव्यवस्था (क्लोज्ड इकोनॉमी) से आप क्या समझते हैं
(a) निर्यात बन्द
(b) आयात-निर्यात बन्द
(c) आयात बन्द
(d) नियंत्रित पूंजी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्या है
(a) पूंजी का अभाव
(b) विपणन जानकारी का अभाव
(c) कच्चे माल का अभाव
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी
(a) चतुर्थ
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) सातवीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.