UP PCS Pre GS Question Paper – 1991

81. निम्न में से प्रत्यक्ष कर कौन है
(a) आयकर
(b) उत्पादन कर
(c) चुंगी
(d) बिक्रीकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. अवमूल्यन का अर्थ है
(a) मूल्यों में कमी
(b) सोने के संदर्भ में मुद्रा मूल्य में कमी
(c) मुद्रास्फीति में वृद्धि
(d) राष्ट्रीय चरित्र में ह्रास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. कार में दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है
(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं
(a) क्षोभ मण्डल
(b) आयन मण्डल
(c) क्षोभ सीमा
(d) समताप मण्डल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते
(a) कटहल
(b) गूलर
(c) ऑर्किड
(d) फर्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. पोलियो के टीके की खोज किसने की

(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) जॉन साल्क
(c) राबर्ट कोच
(d) एडवर्ड जेनर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से जमता है
(a) विटामिन के
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन ई
(d) विटामिन सी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्त-चाप कितना होता है
(a) 100/50
(b) 120/80
(c) 150/100
(d) 80/100

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. बी.सी.जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए
(a) 6 माह
(b) सात दिन
(c) जन्म के तुरन्त बाद
(d) 48 दिन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है
(a) गुर्दा
(b) तिल्ली (Spleen)
(c) हृदय
(d) यकृत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. वातोत्पाद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है
(a) विवाहित महिलाएं
(b) बूढ़ी महिलाएं
(c) जवान महिलाएं
(d) जवान पुरुष, महिलाएं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. पादप कोशिका जन्तु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती हैं
(a) माइटो कॉण्ड्रिया
(b) कोशिका भित्ति
(c) जीव द्रव्य की उपस्थिति
(d) कोशिका केन्द्रक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. मानव शरीर में पाचन को अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है
(a) पैक्रियास
(b) बड़ी आंत
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है
(a) 23
(b) 46
(c) 44
(d) 42

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. निम्न में से कौन जानवर रेशे को अच्छी तरह नहीं पचा पाता
(a) बकरी
(b) गाय
(c) हाथी
(d) सुअर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. यदि जल प्रदूषण इसी गति से होता रहा तो अन्ततोगत्वा
(a) वर्षा में अवरोध आयोग
(b) जल चक्र रुक जायेगा।
(c) जलीय जीवन के लिए नाइट्रेट अनुपलब्ध हो जायेगा
(d) जलीय जीवन के लिए ऑक्सीजन अणु अनुपलब्ध हो जायेंगे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. ‘थारू’ लोगों का निवास कहां है
(a) अरूणाचल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. ‘दुर्घटना हेतु तैयारी’ कथन किससे सम्बन्धित है
(a) जार्ज बुश
(b) सद्दाम हुसैन
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) राज्य सड़क परिवहन निगम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. केन्द्रीय औषधि शोध संस्थाने कहां स्थित है
(a) दिल्ली
(b) शिमला
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. निम्न में से किस देश ने खाड़ी युद्ध में सेना नहीं भेजी
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) इंग्लैण्ड
(d) फ्रांस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.