Q141. विजयनगर के भग्नाशेष कैसी दृश्यावली के बीच फैले हैं?
(A) जनशून्य
(B) भीड़भाड़
(C) सघन
(D) हरियाली
Show Answer
Hide Answer
Q142. विरूपाक्ष का समानार्थी शब्द पहचानिए?
(A) विलक्षण नेत्रों वाला
(B) निर्जन
(C) गुस्सैल स्वभाव वाला
(D) शक्तिशाली
Show Answer
Hide Answer
Q143. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) यमक अलंकार
(B) अतिश्योक्ति अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) उमपा अलंकार
Show Answer
Hide Answer
Q144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
पतन
(A) पत्ता
(B) गिरना
(C) पुत्र
(D) घर
Show Answer
Hide Answer
Q145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का
सही समान अर्थ वाला शब्द है।
नाश
(A) तबाही
(B) उत्कर्ष
(C) उत्थान
(D) नवीन
Show Answer
Hide Answer
Q146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है।
उपर्सग शब्द के _____ में लगते हैं।
(A) अंत
(B) आरंभ
(C) क्रिया
(D) आठ
Show Answer
Hide Answer
Q147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमे से एक शब्द दिए गए शब्द का सही
तद्भव रूप है।
कपोत
(A) गाल
(B) कबूतर
(C) काम
(D) काज
Show Answer
Hide Answer
Q148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(A) चिकनाहट
(B) चाँदनी
(C) खटास
(D) बखूबी
Show Answer
Hide Answer
Q149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
उल्लास
(A) उत् + लास
(B) उल + लास
(C) उल्ल + आस
(D) उल + आलास
Show Answer
Hide Answer
Q150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
संयोग
(A) वियोग
(B) अवशेष
(C) दुरुपयोग
(D) मिलन
Show Answer
Hide Answer
सर आप बहुत अच्छा मटेरियल दे रहे हो। एक निवेदन था कि आप पेपर को pdf में भी दिया करे । जिससे हम किसी भी समय इसे देख कर सवाल हल कर करे। धन्यवाद।
Very nice
Thanks sir
Thanks sir
Nice
बहुत अच्छा पेपर है सर धन्यवाद
Thanks sirji
thanks you sir
Thanks sir ji
Thanks sir ji
thanks sir ji,,
Thanks you sir
Thanx you sir
Nice Guru G
Good
Ati sundarr