UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

91. एक बेलन (सिलिंडर) को उसकी अक्ष (एक्सिस) पर 60 डिग्री के कोण पर झुके हुए समतल (प्लेन) द्वारा प्रतिच्छेद किया जाता है। परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) परवलय (पैराबोला)
(B) सर्पिल (स्पाइरल)
(C) अतिपरवलय (हाइपरबोला)
(D) दीर्घवृत्त (एलिप्स)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. एक सम्मेलन में, पाँच प्रतिभागी एक पंक्ति में बैठे हैं: एलन, बॉब, क्रिस, डेविड और एडवर्ड । एलन, क्रिस के बगल में नहीं है। बॉब, एलन और डेविड के बीच बैठा है। एलन एक छोर पर बैठा है। डेविड, एडवर्ड के बगल में नहीं है। बीच में कौन बैठा है ?
(A) बॉब
(B) एलन
(C) डेविड
(D) क्रिस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. यदि ‘BEAR’ को 25-22-26-9′ के रूप में कोडित किया जाता है, तो ‘TIGER’ को कैसे कोडित किया जाएगा ?
(A) 7-9-11-4-17
(B) 8-9-12-5-17
(C) 9-10-13-6-17
(D) 7-18-20-22-9

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. कंप्यूटर शिक्षा केंद्र में संकाय सदस्यों के चयन के लिए शर्तों पर विचार कीजिए:
a. आयु 23 से 28 वर्ष के बीच ।
b. कार्य अनुभव या प्रोग्रामिंग अनुभव ।
c. कम-से-कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में पोस्टग्रेजुएट डिग्री ।
d. इंटरव्यू में 50 में से न्यूनतम 25 अंक ।
e. यदि कैंडिडेट के पास PG नहीं है, तो मामला वरिष्ठ संकाय सदस्य को भेजा जाना चाहिए।
f. यदि उम्मीदवार के पास कार्य अनुभव नहीं है, तो मामले को संस्थान के प्रिंसिपल को भेजा जाना है।
g. यदि उम्मीदवार आयु सीमा को छोड़कर अन्य सभी योग्यताओं को पूरा करता है, तो मामला केंद्र के निदेशक को भेजा जाना है ।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर बबली सरकार के लिए कौन-सी कार्रवाई की जानी चाहिए ?
बबली सरकार : 68% अंकों के साथ MCA। आयु 30 वर्ष । प्रोग्रामर के रूप में 2.5 वर्ष का अनुभव । इंटरव्यू में 40 अंक प्राप्त किए ।
(A) उम्मीदवार को जूनियर संकाय सदस्य के रूप में चुना जाना है
(B) डेटा अपर्याप्त है
(C) मामला केंद्र के निदेशक को भेजा जाना है
(D) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. ‘दशमुख’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. ‘गुड़ गोबर कर देना’ मुहावरे का उचित अर्ध बताइए :
(A) बना बनाया काम बिगाड़ देना
(B) कोई बखेड़ा खड़ा करना
(C) अपनी हानि करके भोज उड़ाना
(D) गायब कर देना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ का अर्थ है :
(A) नकली वस्तु देना
(B) बहुत चतुर व्यापारी बनना
(C) मनमानी करना
(D) दोहरा लाभ होना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. ‘उत्थान’ का विलोम शब्द क्या है ?
(A) पतन
(B) अनुत्थान
(C) प्रस्थान
(D) विस्थापन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

99. ‘चलना, फिरना, दौड़ना’ कैसी क्रिया है ?
(A) सहायक क्रिया
(B) मुख्य क्रिया
(C) सकर्मक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्र. सं. 100 से 104 गद्यांश प्रश्न
ईर्ष्या का काम जलाना है, मगर सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानो विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
100. ‘अपव्यय’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) कम खर्च
(B) फिजूल खर्च
(C) खर्च
(D) अधिक खर्च

Show Answer

Answer – B

Hide Answer