UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

101. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(A) निंदा
(B) अपव्यय
(C) ईर्ष्या
(D) ईर्ष्या से लाभ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. ईर्ष्या का काम है :
(A) जलाना
(B) नचाना
(C) रुलाना
(D) हँसाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

103. गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों की :
(A) प्रशंसा की गई है।
(B) उपासना की गई है।
(C) खिल्ली उड़ाई गई है।
(D) स्तुति की गई है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104 गद्यांश में प्रयुक्त ‘ध्येय’ का क्या अर्थ है ?
(A) इच्छा
(B) मूल्य
(C) लक्ष्य
(D) आदर्श

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

105. ‘करण कारक’ किस वाक्य में है?
(A) वह कलम से लिखता है।
(B) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।
(C) राम को फल दो ।
(D) यह राम की पुस्तक है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

106. ‘ओटना’ और ‘औटना’ का अर्थ है :
(A) सोना और सुलाना
(B) तरफ और लौटना
(C) तरफ और तथा
(D) बिनौले अलग करना और खौलाना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

107. निम्नलिखित में अव्यय है :
(A) श्याम
(B) दक्षिण
(C) भारत
(D) आह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

108. ‘आँसू’ (काव्य) के रचनाकार हैं
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

109. ‘पीतांबर’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

110. निम्नलिखित में से (?) चिह्न कौन-सा है ?
(A) पूर्णविराम
(B) प्रश्नवाचक
(C) अल्प विराम
(D) निर्देशक चिह्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer