UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

111. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के चार भेद किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा भेद ग़लत है ?
(A) तद्भव
(B) विदेशी
(C) तत्सम
(D) यौगिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

112. ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया ?
(A) दया प्रकाश सिन्हा
(B) अमर कांत
(C) बद्री नारायण
(D) गोविन्द मिश्रा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113. निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘स्त्री’ है :
(A) अंगना
(B) अंगार
(C) अंगजा
(D) आँगन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) पिछले सोमवार को स्कूल बंद रहेगा।
(B) पिछले सोमवार को स्कूल बंद था।
(C) पिछले सोमवार को स्कूल बंद है।
(D) पिछले सोमवार को स्कूल बंद होना है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) भांडा फूटने पर उसकी गरदन लज्जा से नीचे हो गयी
(B) भाषा के मानकीकरण के लिए व्याकरण जरूरी है।
(C) राम का दर्शन पा कर अहल्या धन्य हुई।
(D) इस चिकित्सालय में सर्वोत्कृष्ट रोगों की चिकित्सा उपलब्ध है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

116. ‘वृक्ष’ से पत्ते गिरते हैं इस वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?
(A) करण
(B) अपादान
(C) कर्म
(D) अधिकरण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. ‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है ?
(A) वहाँ
(B) हँ
(C) मैं
(D) होकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

118. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
‘जो कहा न जा सके’
(A) अकल्पनीय
(B) नामुमकिन
(C) अकथित
(D) अकथ्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

119. क्रिया – विशेषण के प्रकार और उनके उदाहरण का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) समयवाचक क्रिया-विशेषण – पीछे
(B) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण – सर्वत्र
(C) निश्चयबोधक क्रिया-विशेषण – बेशक
(D) स्थितिबोधक क्रिया-विशेषण – कहीं न कहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

120. वीर रस का स्थायी भाव है :
(A) भय
(B) उत्साह
(C) क्रोध
(D) विस्मय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer