121. ‘शीत’ का विलोम होगा :
(A) गीत
(B) उष्ण
(C) ठण्ड
(D) कृष्ण
Show Answer
Hide Answer
122. ‘संभव है’ यह वाक्य किस काल में है ?
(A) वर्तमान काल
(B) सामान्य भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) संभाव्य भविष्य
Show Answer
Hide Answer
123. निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है :
(A) महत्त्व
(B) महत्
(C) लाघव
(D) लघुता
Show Answer
Hide Answer
124. ‘दैनंदिनी’ का पर्याय निम्न में से होगा :
(A) दस्तूर
(B) सरि
(C) नियति
(D) दैनिकी
Show Answer
Hide Answer
125. ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं :
(A) मोहन राकेश
(B) प्रेमचंद
(C) निराला
(D) अमृत लाल नागर
Show Answer
Hide Answer
126. श्रुतिसम शब्द युग्म की भिन्न अर्थ वाली सही जोड़ी को पहचानिए :
(A) रात्रि – निषा
(B) किरण – रश्मि
(C) कुल – कूल
(D) अभिलाषा – इच्छा
Show Answer
Hide Answer
127. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है :
(A) हास
(B) शोक
(C) प्रेम
(D) उत्साह
Show Answer
Hide Answer
128. ‘महान’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) नेत्री
(B) महोदया
(C) महती
(D) महान
Show Answer
Hide Answer
129. 2013 में ‘मिलजुल मन (उपन्यास) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) रमेश चंद्र शाह
(B) रामदरश मिश्र
(C) चंद्रकांत देवताले
(D) मृदुला गर्ग
Show Answer
Hide Answer
130. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण महाप्राण का उदाहरण है ?
(A) द
(B) भ
(C) ञ
(D) ल
Show Answer
Hide Answer
150
Good
Very good questions
good question