UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 24 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

131. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) आग
(B) आँख
(C) अग्र
(D) आज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

132. एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्ष से अधिक आयु के हैं और इनमें से 75% पुरुष हैं और शेष महिलाएँ हैं। यदि 30 वर्ष से अधिक आयु के 135 पुरुष श्रमिक हैं, तो करिखाने में श्रमिकों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 200
(B) 150
(C) 300
(D) 180

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

133. एक सेब की कीमत में 20% की कमी एक व्यक्ति को ₹54 में 10 सेब अधिक खरीदने में सक्षम बनाती है। तो सेब की प्रति दर्जन घटी हुई कीमत क्या है ?
(A) ₹12.96
(B) ₹14.48
(C) ₹14.32
(D) ₹ 10.80

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

134. एक गिलास में, दूध और पानी को 3 : 5 के अनुपात में मिलाया जाता है और दूसरे गिलास में उन्हें 6:1 के अनुपात में मिलाया जाता है। दोनों गिलासों की सामग्री को एक साथ किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि नए मिश्रण में दूध और पानी 11 के अनुपात में हों ?
(A) 8 : 3
(B) 25 : 9
(C) 20 : 7
(D) 27 : 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

135. 72 पुस्तकों का क्रय मूल्य 60 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है। तो लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 16 2/3 %
(B) 8 1/3 %
(C) 20%
(D) 18%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

136. यदि केले को ₹ 50 में 60 की दर से खरीदा जाता है और ₹ 60 में 50 की दर से बेचा जाता है, तो लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 42%
(B) 48%
(C) 66%
(D) 44%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

137. 12, 18, 20, 25 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात कीजिए ।
(A) 880
(B) 920
(C) 860
(D) 900

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

138. वह छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसको जब 4, 6, 80 और 12 से विभाजित किया जाता है, तो सभी स्थितियों में 3 शेष बचता है।
(A) 132
(B) 117
(C) 123
(D) 120

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. A एक निश्चित कार्य को 120 दिनों में कर सकता है। B, A[ से 60% अधिक कुशल है। तो उसी कार्य को करने के लिए B अकेले कितने दिन लेगा ?
(A) 80 दिन
(B) 70 दिन
(C) 75 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

140. एक व्यक्ति 600 किमी की दूरी ट्रक द्वारा 80 किमी / घंटे की चाल से, 800 किमी हवाई जहाज द्वारा 400 किमी/घंटे की चाल से और 100 किमी मोटरसाइकिल द्वारा 50 किमी/घंटे की चाल से तय करता है । तो पूरी दूरी के लिए औसत चाल क्या है ?
(A) 130 10/23 किमी/घंटा
(B) 62 किमी/घंटा
(C) 65 5/123 किमी/घंटा
(D) 60 5/13 किमी/घंटा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer