141. एक महिला ₹ 25,220 उधार लेती है और वह एक, दो और सीने वर्ष बाद तीन समान किस्तों में पैसे वापस कर देती है। यदि चक्रवृद्धि ब्याज की दर 5% है, तो प्रत्येक किस्त का मूल्य ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹8,000
(B) ₹9,261
(C) ₹8,261
(D) ₹9,000
Show Answer
Hide Answer
142. A किसी कार्य को पूरा करने में B की तुलना में 50% अधिक समय लेता है। यदि वे एक साथ काम को पूरा करने में 27 दिन लेते हैं, तो B अकेले को इसमें कितना समय लगेगा ?
(A) 35 दिन
(B) 45 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन
Show Answer
Hide Answer
143. चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 3,000 की राशि दो वर्षों में ₹ 6,000 हो जाती है। तो चार वर्ष के लिए ब्याज कितना है ?
(A) ₹12,000
(B) ₹3,000
(C) ₹9,000
(D) ₹6,000
Show Answer
Hide Answer
144. पुस्तक के अंकित मूल्य पर 12% की छूट देने के बाद, एक दुकानदार 21% का लाभ अर्जित करता है। यदि वह यह छूट नहीं देता है, तो वह कितना लाभ अर्जित करेगा ?
(A) 25%
(B) 31.5%
(C) 40%
(D) 37.5%
Show Answer
Hide Answer
145. एक दुकानदार एक कैमरे के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। यदि कैमरे का क्रय मूल्य ₹3,600 है, तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए ताकि दुकानदार 10% छूट देने के बाद 20% का लाभ अर्जित कर सके ।
(A) ₹3,650
(B) ₹5,700
(C) ₹4,800
(D) ₹4,750
Show Answer
Hide Answer
146. A, B और C ने एक साझेदारी में प्रवेश किया और उनका निवेश अनुपात 5:4: 3 था। 4 महीने के बाद, B ने ₹ 1,000 अतिरिक्त निवेश किए और 8 महीने के बाद, C ने ₹ 2,000 अतिरिक्त निवेश किए। यदि एक वर्ष के अंत में, लाभ अनुपात 15:14 11 था, तो शुरुआत में C का निवेश ज्ञात कीजिए।
(A) ₹6,000
(B) ₹7,500
(C) ₹3,000
(D) ₹4,500
Show Answer
Hide Answer
147. एक साझेदारी में, X पूँजी का 1/6 हिस्सा 1/6 समय के लिए निवेश करता है, Y 1/3 पूँजी 1/3 समय के लिए निवेश करता है और Z पूरे समय के लिए शेष पूँजी निवेश करता है । यदि वर्ष के अंत में अर्जित लाभ ₹ 23,000 है, तो Y का हिस्सा क्या होगा ?
(A) ₹5,000
(B) ₹4,000
(C) ₹5,500
(D) ₹6,000
Show Answer
Hide Answer
148. यदि a, b, c, d, e पाँच क्रमागत विषम संख्याएँ हैं, तो उनका औसत क्या है ?
(A) abcde/5
(B) a+4
(C) 6 (a + 4 )
(D) 9(a + b + c+d+e)
Show Answer
Hide Answer
149 तीन संख्याओं में से, दूसरी पहली की दुगुनी और तीसरी की तिगुनी है । यदि तीनों संख्याओं का औसत 44 है, तो सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(A) 72
(B) 108
(C) 24
(D) 36
Show Answer
Hide Answer
150. दूध और पानी के 2025 लीटर मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 12: 13 है तो 12 : 15 के अनुपात में दूध और पानी युक्त एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए कितनी मात्रा में पानी मिलाए जाने की आवश्यकता है?
(A) 162 लीटर
(B) 150 लीटर
(C) 160 लीटर
(D) 156 लीटर
Show Answer
Hide Answer
150
Good
Very good questions
good question