11. “द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया” श्रृंखला किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) जे.के. राउलिंग
(B) सी. एस. लुईस
(C) रोअल्ड डाहूल
(D) जे. आर. आर. टोल्कीन
Show Answer
Hide Answer
12. ‘जन्म’ या ‘आप्रवासन’ के माध्यम से जनसंख्या में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या का ‘उत्प्रवास’ या ‘मृत्यु’ से इसे छोड़ने वाले लोगों की संख्या के बराबर होने वाली स्थिति कहलाती है :
(A) ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि
(B) तेजी से जनसंख्या वृद्धि
(C) शून्य जनसंख्या वृद्धि
(D) धनात्मक जनसंख्या वृद्धि
Show Answer
Hide Answer
13. भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है ?
(A) वित्तीय बाज़ारों का विनियमन करना
(B) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(C) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
(D) तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना
Show Answer
Hide Answer
14. भारत के GST मॉडल में संरचनाओं (स्ट्रक्चर्स) की संख्या है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Show Answer
Hide Answer
15. WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं ?
(A) क्लाउडिया गोल्डिन
(B) हर्नान्डो डी सोटो
(C) न्गोजी ओकोन्जो – इवेला
(D) एरिक बेटिंगर
Show Answer
Hide Answer
16. प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गॉडफादर’ किसके द्वारा लिखा गया था
(A) मारिओ पुज़ो
(B) जॉन मिल्टन
(C) विक्टर ह्युगो
(D) हेरॉल्ड रॉबिन्स
Show Answer
Hide Answer
17. PAN का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) प्राइवेट अकाउन्ट नंबर (निजी खाता संख्या)
(B) पर्सनल अकाउन्ट नेम (व्यक्तिगत खाता नाम)
(C) परमानेंट अकाउन्ट नंबर (स्थायी खाता संख्या)
(D) पर्सनल अकाउन्ट नंबर (व्यक्तिगत खाता संख्या)
Show Answer
Hide Answer
18. पृथ्वी की जलवायु प्रणाली के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है :
(A) सूर्य
(B) महासागर की लहरें
(C) भू-तापीय ऊर्जा
(D) परमाणु ऊर्जा
Show Answer
Hide Answer
19. भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार किसके पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री
Show Answer
Hide Answer
20. फेसबुक ग्राहक सबसे महत्त्वपूर्ण सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल में से एक, ________ के माध्यम से विशेष ऑफर और ऑन डिमांड प्रमोशन के बारे में पता लगा सकते हैं।
(A) पोस्ट प्लानर
(B) चैटीपीपुल
(C) अगोरापल्स
(D) सोशलओम्फ
Show Answer
Hide Answer