UP Police Constable Exam 25 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 25 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

141. 2016 में हस्ताक्षरित भारत-जापान नागरिक परमाणु समझौते का उद्देश्य क्या है ?
(A) परमाणु ऊर्जा के उपयोग पर प्रतिबंध
(B) परमाणु- मुक्त क्षेत्र की स्थापना
(C) परमाणु हथियारों का संयुक्त विकास
(D) असैनिक परमाणु ऊर्जा, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और सुरक्षा मानकों में सहयोग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

142. किसी क्षेत्र के अंदर और बाहर लोगों की आवाजाही को कहा जाता है:
(A) मृत्यु दर
(B) जन्म दर
(C) विकास दर
(D) प्रवास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

143. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1877
(B) 1875
(C) 1901
(D) 1920

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

144. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर हिंदी और संस्कृत भाषाओं में ______ विशेषज्ञता वाले शैक्षणिक संस्थानों के लिए जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

145. कौन-सा भारतीय अर्थशास्त्री कल्याणकारी अर्थशास्त्र पर अपने काम के लिए जाना जाता है और जिसे 1998 में आर्थिक विज्ञान में  नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(A) जगदीश भगवती
(B) मनमोहन सिंह
(C) रघुराम राजन
(D) अमर्त्य सेन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

146. “जेन आयर” किस लेखक ने लिखी ?
(A) एमिली ब्रॉन्टे
(B) जॉर्ज एलियट
(C) एनी ब्रॉन्टे
(D) शार्लोट ब्रॉन्टे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. ट्विटर एक _____ पर आधारित संचार मंच है।
(A) ईमेल
(B) चैट
(C) ओटीपी
(D) एसएमएस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148. भारत लिपुलेख दर्रा किस देश के साथ साझा करता है ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

149. दक्षिण कोरिया में कौन-सी मुद्रा का उपयोग किया जाता है ?
(A) वॉन
(B) रिंगिट
(C) युआन
(D) येन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. _____ आक्रमण वह होता है जब कोई कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क कंप्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाता है ।
(A) हार्डवेयर
(B) मालवेयर
(C) फिशिंग
(D) सॉफ्टवेयर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer