141. 2016 में हस्ताक्षरित भारत-जापान नागरिक परमाणु समझौते का उद्देश्य क्या है ?
(A) परमाणु ऊर्जा के उपयोग पर प्रतिबंध
(B) परमाणु- मुक्त क्षेत्र की स्थापना
(C) परमाणु हथियारों का संयुक्त विकास
(D) असैनिक परमाणु ऊर्जा, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और सुरक्षा मानकों में सहयोग
Show Answer
Hide Answer
142. किसी क्षेत्र के अंदर और बाहर लोगों की आवाजाही को कहा जाता है:
(A) मृत्यु दर
(B) जन्म दर
(C) विकास दर
(D) प्रवास
Show Answer
Hide Answer
143. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1877
(B) 1875
(C) 1901
(D) 1920
Show Answer
Hide Answer
144. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर हिंदी और संस्कृत भाषाओं में ______ विशेषज्ञता वाले शैक्षणिक संस्थानों के लिए जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
Show Answer
Hide Answer
145. कौन-सा भारतीय अर्थशास्त्री कल्याणकारी अर्थशास्त्र पर अपने काम के लिए जाना जाता है और जिसे 1998 में आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(A) जगदीश भगवती
(B) मनमोहन सिंह
(C) रघुराम राजन
(D) अमर्त्य सेन
Show Answer
Hide Answer
146. “जेन आयर” किस लेखक ने लिखी ?
(A) एमिली ब्रॉन्टे
(B) जॉर्ज एलियट
(C) एनी ब्रॉन्टे
(D) शार्लोट ब्रॉन्टे
Show Answer
Hide Answer
147. ट्विटर एक _____ पर आधारित संचार मंच है।
(A) ईमेल
(B) चैट
(C) ओटीपी
(D) एसएमएस
Show Answer
Hide Answer
148. भारत लिपुलेख दर्रा किस देश के साथ साझा करता है ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Show Answer
Hide Answer
149. दक्षिण कोरिया में कौन-सी मुद्रा का उपयोग किया जाता है ?
(A) वॉन
(B) रिंगिट
(C) युआन
(D) येन
Show Answer
Hide Answer
150. _____ आक्रमण वह होता है जब कोई कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क कंप्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाता है ।
(A) हार्डवेयर
(B) मालवेयर
(C) फिशिंग
(D) सॉफ्टवेयर
Show Answer
Hide Answer