21. चावल की कीमत में 20% की कमी एक ग्राहक को ₹ 8,000 में 125 किलोग्राम अधिक खरीदने हेतु सक्षम बनाती है। तो चावल का प्रारंभिक मूल्य प्रति किलोग्राम कितना है ?
(A) ₹16
(B) ₹12
(C) ₹15
(D) ₹14
Show Answer
Hide Answer
22. 9 संख्याओं का औसत 30 है। पहली 5 संख्याओं का औसत 25 है और अंतिम 3 संख्याओं का औसत 35 है। तो छठी संख्या क्या है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
23. A और B की औसत मासिक आय ₹ 1400 है, B और C की औसत मासिक आय ₹ 1560 है और A और C की औसत मासित्र आय ₹ 1440 है। तो C की मासिक आय क्या है ?
(A) ₹1500
(B) ₹1400
(C) ₹1550
(D) ₹1600
Show Answer
Hide Answer
24. 42 और 49 की संख्याओं का ल.स.प. (LCM) और म.स.प. (HCF) अनुपात क्या है
(A) 7 : 2
(B) 42 : 1
(C) 2 : 7
(D) 5 : 6
Show Answer
Hide Answer
25. एक रेलगाड़ी एकसमान चाल से चलते हुए, 240 मीटर लम्बे एक प्लेटफॉर्म को 10 सेकण्ड में पार करती है और एक टेलीग्राफ पोस्ट को 6 सेकण्ड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की लंबाई और उसकी चाल ज्ञात कीजिए।
(A) 300 मी, 180 किमी / घंटा
(B) 300 मी, 150 किमी / घंटा
(C) 200 मी, 50 किमी/घंटा
(D) 360 मी, 216 किमी/घंटा
Show Answer
Hide Answer
26. 90 किमी/ घण्टा की चाल से चल रही 35 मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा बिजली के एक खम्भे को पार करने में कितना समय लगता है ?
(A) 1.9 सेकण्ड
(B) 1.4 सेकण्ड
(C) 5 सेकण्ड
(D) 1.8 सेकण्ड
Show Answer
Hide Answer
27. एक फर्म में पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन ₹ 52 था और महिला कर्मचारियों का औसत वेतन ₹ 42 था। यदि कर्मचारियों क औसत वेतन ₹ 50 था, तो महिला कर्मचारियों का प्रतिशत क्या था
(A) 20%
(B) 88%
(C) 30%
(D) 86%
Show Answer
Hide Answer
28. यदि बिक्री कर को 3 ½% से घटाकर 3 1/3% कर दिया जाता है, तो ₹ 4,200 अंकित मूल्य वाली वस्तु खरीदने वाले व्यक्ति को इससे क्या फर्क पड़ता है ?
(A) ₹7
(B) ₹6
(C) ₹10
(D) ₹9
Show Answer
Hide Answer
29. P, Q और R अपनी पूँजी को 2/5 : 3/4 : 5/8 के अनुपात में निवेश करके साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 4 महीने बाद, P ने अपनी पूँज में 50% की वृद्धि की, लेकिन ने अपनी पूँजी में 20% की कमी की। तो एक वर्ष के अंत में ₹ 28,210 के कुल लाभ में Q का हिस्सा क्या है ?
(A) ₹10,140
(B) ₹10,075
(C) ₹83,200
(D) ₹97,500
Show Answer
Hide Answer
30. क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 15 : 14 है, तो हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) 16 2/3%
(B) 40%
(C) 50%
(D) 63%
Show Answer
Hide Answer
First meeting solved paper
Second miting solved paper ka hoga
Hi this is very useful
Our question batana