51. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 16
(B) 10
(C) 20
(D) 12
Show Answer
Hide Answer
52. शतरंज की बिसात में कितने आयत (रेक्टैंगल) हैं ?
(A) 1296
(B) 1208
(C) 1298
(D) 1000
Show Answer
Hide Answer
53.
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त श्रृंखला का अगला चित्र ज्ञात कीजिए ।
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) I
Show Answer
Hide Answer
54. नीचे दिए गए चित्रों का अध्ययन कीजिए:
नीचे दिए गए चित्रों में से वह चित्र चुनिए जो ऊपर दिए गए पैटर्न को जारी रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगा :-
(A) II
(B) III
(C) V
(D) I
Show Answer
Hide Answer
55. सादृश्य पूरा कीजिए :
मछली: गलफड़े :: मानव : ___
(A) कलेजा (यकृत)
(B) फेफड़े
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से शब्दों के कौन-से जोड़े अर्थ में सबसे अधिक समान हैं ?
(A) रुको – जाओ
(B) ऊँचा – नीचा
(C) रोमो – मुस्कराना
(D) प्रारंभ – शुरू
Show Answer
Hide Answer
57. जब एक शंकु को उसके आधार (बेस) के समानांतर एक समतल (प्लेन) द्वारा काटा जाता है, लेकिन इसके शीर्ष (एपेक्स) से नहीं गुज़रता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) अतिपरवलय
(B) परवलय
(C) वह
(D) दीर्घवृत्
Show Answer
Hide Answer
58. ‘लक्ष्य’ का अनेकार्थक शब्द है:
(A) नाम
(B) चाल
(C) ग़लत
(D) निशाना
Show Answer
Hide Answer
59. ‘नागर’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) ढोल
(B) चतुर
(C) ग्रामवासी
(D) नगर
Show Answer
Hide Answer
60. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(C) सहकार
Show Answer
Hide Answer
First meeting solved paper
Second miting solved paper ka hoga
Hi this is very useful
Our question batana