UP Police Constable Exam 31 August 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 31 August 2024 (Answer Key) – Shift 1

UP Police Constable Exam 31 August 2024 (Answer Key) – Shift 1 : UP Police Constable exam paper 31 August 2024 – Shift 1 (Morning Shift) with Answer key available here, this exam paper conducted today from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Uttar Pradesh state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results. This UP Police Constable question paper 2024 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.

Exam Name : UP Police Constable Exam 2024
Exam for Post : Police Constable
Exam Organiser : UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board)
Exam Date : 31/08/2024
Exam Time : 10 AM to 12 PM 
Shift : Shift 1 (Morning Shift)
Total Question : 150

UP Police Constable Exam Paper – 31/08/2024 (Answer Key)

1. ‘चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी।’ रस भेद बताइए ।
(A) भक्ति रस
(B) वीर रस
(C) हास्य रस
(D) श्रृंगार रस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. ‘मानव’ शब्द का विशेषण निम्नलिखित में से क्या बनेगा?
(A) मानवीकरण
(B) मनुष्य
(C) मानवता
(D) मानवीय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) शेखर जोशी
(B) उषा प्रियंवदा
(C) उदय प्रकाश
(D) ज्ञानरंजन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘काटना ‘ का तत्सम है?
(A) कटन
(B) कटित
(C) कर्तन
(D) कट्टित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. ‘इंदिरा – इंद्रा’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए ।
(A) भोजन – भेट
(B) चन्द्रमा – चूहा
(C) आइना-संकट
(D) लक्ष्मी-इंद्राणी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. बोलते समय मुख के कितने उच्चारण स्थानों का प्रयोग किया जाता है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) तीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. ‘महिला जब भाषण दे रही थी, उसकी आवाज़ में एक आकर्षण था।’ निम्नलिखित में से कौन-सा इस वाक्य में प्रयुक्त ‘आकर्षण’ शब्द का विलोम नहीं है?
(A) अनाकर्षण
(B) विपकर्षण
(C) अपकर्षण
(D) विकर्षण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. ‘कवीश्वर’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) कवी + अश्वर
(B) कवी + ईश्वर
(C) कवि + श्वर
(D) कवि + ईश्वर 

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्र. सं. 9 से 13 गद्यांश प्रश्न
लंदन शहर टेम्स नदी के किनारे पर बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफ़ी पानी रहने के कारण, लंदन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज़ सैकड़ों जहाज़ आते-जाते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल जाता है और वहाँ से आता है। लंदन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिए जहाज़ों का आना-जाना बन्द हो जाए, तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिए ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती।

9. लंदन बन्दरगाह कहाँ पर स्थित है?
(A) समुद्र तट पर
(B) काफ़ी गहरे पानी पर
(C) नदी के तट पर
(D) जहाज़ों के जंगल में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

10. ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति क्यों इतनी प्रबल बना ली?
(A) कोई शत्रु इसे हरा न सके
(B) कोई लंदन पर आक्रमण न कर सके
(C) कोई इसके जहाज़ों का आना-जाना न रोक सके
(D) लंदन शहर को कोई क्षति न पहुँच सके

Show Answer

Answer – C

Hide Answer