UP Police Constable exam paper 25 October 2018 (Answer key)

UP Police Constable exam paper 2018 (Answer key)

21. प्रसिद्ध सितार वादक नवाब इनायत खान उत्तर प्रदेश के ______ से संबंधित थे।
(A) एटा
(B) इटावा
(C) औरैया
(D) फिरोजाबाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. तीसरी बौद्ध परिषद किस शहर में आयोजित की गई थी?
(A) यांगून
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) राजगीर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1940
(D) 1945

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप के उल्लेखनीय नर्तक हैं?
(A) कथकली
(B) मोहिनीअट्टम
(C) भरतनाट्यम
(D) यक्षगान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट सांख्यिकी डेटाबेस, 2016 के अनुसार प्याज के उत्पादन में विश्व स्तर पर भारत की रैंक कौन सी है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. वित्तीय वर्ष 2017-2018 के दौरान भारत के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत क्या था?

(A) 6.8 प्रतिशत
(B) 7.8 प्रतिशत
(C) 8.8 प्रतिशत
(D) 9.8 प्रतिशत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
(A) भाग VI
(B) भाग II
(C) भाग VIII
(D) भाग XII

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत ____ वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी कारखाने में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है।

(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 67
(B) अनुच्छेद 55
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 74

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से कौन भारत में पहली लोकसभा के उप सभापति थे?
(A) रबी राय
(B) बली राम भगत
(C) एम. अनंतसयानम अयंगर
(D) जी. लक्ष्मण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. भारत के संविधान का अनुच्छेद 66 किससे संबंधित है?
(A) संसद का संविधान
(B) उपराष्ट्रपति का चुनाव
(C) संसद के सदनों की अवधि
(D) भारत के अटॉर्नी जनरल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. सीरिया की राजधानी है:
(A) अलेप्पो
(B) दमिश्क
(C) होम्स
(D) हमाह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. म्यांमार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) क्यात
(B) नाइरा
(C) रियाल
(D) क्रोन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मोरक्को
(B) नाइजीरिया
(C) बेनिन
(D) सोमालिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. उत्तरी अमेरिका के निम्नलिखित देशों में से कौन से देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमेरिका क्षेत्र में सबसे अधिक है?
(A) क्यूबा
(B) कनाडा
(C) हैती
(D) जमैका

Show Answer

Answer –  B

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. मानवाधिकार कार्यकर्ता कृति भारती किस सामाजिक बुराई के विरूद्ध लड़ाई में शामिल है?
(A) महिलाओं पर तेजाबी हमले
(B) बाल और बंधुआ श्रम
(C) बाल विवाह
(D) सर पर मैला ढोना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है, उसका नाम है?
(A) ब्लैक पैंथर
(B) ग्रेहाउंड
(C) कोबरा
(D) व्हाइट टाइगर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

NUMERICAL ABILITY

39. 25 छात्रों के एक समूह द्वारा प्राप्त औसत अंक 24 थे। एक छात्र ने समूह छोड़ दिया परिणामस्वरूप शेष छात्रों का औसत 25 हो गया। लेकिन एक अन्य छात्र समूह में शामिल हो गया जिसके परिणामस्वरूप समूह के औसत अंक गिरकर 24.8 रह गए। समूह को छोड़ने वाले और समूह में शामिल होने वाले छात्र के औसत अंक कितने थे?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. यदि x : 4 :: y : 5, तो x : y होगा :
(A) 5:4
(B) 4 : 5
(C) 16:25
(D) 1: 20

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.