UP Police Constable exam paper 25 October 2018 (Answer key)

UP Police Constable exam paper 2018 (Answer key)

121. ‘अग्रज’ का सही विलोम क्या होता हैं?
(A) अनुज
(B) लघु
(C) छोटा
(D) सूक्ष्म

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

122 ‘धन’ का मतलब क्या होता है?
(A) अंक
(B) अर्थ
(C) स्वार्थ
(D) कोष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. ‘अपने जीवन पर स्वयं लिखी कथा’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगाः
(A) रेचाचित्र
(B) संस्मरण
(C) आत्मग्लानि
(D) आत्मकथा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

124. ‘अन्न-अन्य’ शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
(A) अनाज-दूसरा
(B) अनाज-फल
(C) पेड़-पौधे
(D) दूसरा-पराया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

125. ‘निर्गुण’ शब्द में उपसर्ग हैः ।
(A) नि
(B) नी
(C) निर
(D) निर्गु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. ‘खिलौना’ शब्द में मूल शब्द है:

(A) खिल
(B) खेल
(C) औना
(D) ना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

127. स्वर संधि में किसका मेल होता हैं?
(A) स्वरों का
(B) व्यंजनों का
(C) शब्दों का
(D) मात्रा का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. “उन्होंने कहाँ जाना है?” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
(A) सर्वनाम संबंधी
(B) संज्ञा संबंधी
(C) क्रिया संबंधी
(D) विशेषण संबंधी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. सामासिक पद को तोड़ना कहलाता हैं?
(A) संधि
(B) समास
(C) समास विग्रह
(D) समास विच्छेद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. कर्मवाच्य में प्रधान होता है?
(A) कर्ता
(B) भाव
(C) विचार
(D) कर्म

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

131. जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, वह :
(A) क्रिया कहलाते हैं।
(B) वचन कहलाते हैं।
(C) अव्यय कहलाते हैं।
(D) वाच्य कहलाते हैं।

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

132. (?) इस विराम चिह्न का नाम है:
(A) पूर्ण विराम
(B) प्रश्नवाचक
(C) अल्प विराम
(D) योजक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

133. मुहावरे अपना सामान्य अर्थ न देकर ……….. अर्थ प्रकट करते हैं।
(A) विशेष
(B) विपरीत
(C) पर्याय
(D) असामान्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

134. ‘एक पंथ दो काज’ लोकोक्ति का अर्थ है:
(A) एक काज होना
(B) लाभ ही लाभ होना
(C) एक काम से चार लाभ होना
(D) एक ही काम से दो लाभ होना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. हास्य रस का स्थायी भाव है:
(A) हास
(B) रति
(C) रौद्र
(D) वीभत्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

136. कुंडलियाँ छंद में कितने चरण होते हैं?
(A) दस
(C) तीन
(B) छह
(D) चार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. वर्णों की एक से अधिक बार आवृति कि अलंकार में होती है?
(A) उपमा अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. शब्द की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है?
(A) स्वर
(B) वर्ण
(C) व्यंजन
(D) अयोगवाह

Show Answer

Answer –  B

Hide Answer

139. ‘तपस्वी’ का स्त्रीलिंग रूप होगाः
(A) तपस्विनी
(B) तपसी
(C) तापसी
(D) तपस्या

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. ‘आचार्या’ का पुल्लिंग शब्द होता है:
(A) गुरु
(B) आचार्य
(C) शिक्षक
(D) आर्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.