Up Police Jail Warder Fireman Constable Paper 19 December 2020 (Answer Key)

Up Police Jail Warder Fireman Constable Paper 19 December 2020 (Answer Key)

21) ‘राष्ट्र’ में ‘ईय’ प्रत्यय लगने पर कौन-सा नया शब्द बनेगा?
A) राज्यीय
B) राष्ट्रिय
C) राष्ट्रीय
D) राष्ट्रीयता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22) ‘विज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
A) इ
B) विज्ञ
C) विज्ञ्
D) वि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23) निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे – पार्वती, पुत्र, पृथ्वी
A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24) ‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई
A) तुपानु
B) त्रिलिंग
C) मालिष
D) मौदुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25- 29 प्रश्नों के लिए निर्देष:
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
विज्ञान और दर्शन दोनों के रास्ते एक ही मंजिल की तलाश करते हैं। यह ज़रूर है कि विज्ञान में अंध-आस्था की प्रवृत्तियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। विज्ञान में ‘सत्य के साक्षात्कार’ का कोई दावा नहीं चलता। मतलब यह है कि कोई भी सिद्धांत अपने आप में कभी निरपेक्ष, अकाट्य या परमसत्य नहीं होता। वह स्वयंभू या स्वयंसिद्ध होने का दावा नहीं कर सकता। लेकिन जब तक वह गलत नहीं साबित हो तब तक वह सच ही माना जाता है। इस प्रकार कोई भी वैज्ञानिक अवधारणा चिन्मय-चिरंतन न होकर एक सापेक्ष अवधारणा होती है। वह अपने समय में एक तदर्थ सच्चाई ही बयां करती है। मसलन, कई सौ बरस तक न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत का किला अभेद्य ही माना जाता रहा। वह एक सच्चाई चाई थी। लेकिन बाद में आइंस्टाइन के सिद्धांतों तथा क्वांटम फिजिक्स ने उसका खंडन प्रस्तुत किया। इसका मतलब यह भी नहीं कि अब न्यूटन का सिद्धांत बेमानी हो गया। आज भी अंतरिक्ष या ब्रह्मांड संबंधी अध्ययन हो या उपग्रहों का प्रक्षेपण, न्यूटन की गतिकी और गुरुत्व सिद्धांत ही काम में लाए जाते हैं। क्वांटम फिजिक्स के आगमन को दो तरह से देखा जा सकता है। एक, इसने न्यूटनवाद को झूठा करार दिया। दो, इससे न्यूटनवाद में एक नया अध्याय जुड़ा और न्यूटन का सिद्धांत परिष्कृत हो गया।

25) विज्ञान के संदर्भ में असत्य कथन है
A) विज्ञान में ‘सत्य के साक्षात्कार’ का कोई दावा नहीं चलता।
B) विज्ञान एक सापेक्ष अवधारणा होती है।
C) विज्ञान अपने समय की वास्तविक सच्चाई बयां करती
D) विज्ञान और दर्शन दोनों के रास्ते एक ही मंजिल की तलाश करते हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26) निम्न में किसका कोई भी सिद्धांत अपने आप में कभी निरपेक्ष, अकाट्य या परमसत्य नहीं होता?

A) दर्शन
B) विज्ञान
C) साहित्य
D) इतिहास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27) न्यूटन का सिद्धांत किसकी वजह से परिष्कृत हुआ?
A) क्वांटम फिजिक्स
B) गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत
C) गति का नियम
D) भारतीय दर्शन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28) आज भी उपग्रहों के प्रक्षेपण में किसका प्रयोग होता है?
A) क्वांटम फिजिक्स
B) डॉप्लर प्रभाव
C) गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत
D) ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29) किसने न्यूटनवाद को झूठा करार दिया?
A) गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत
B) क्वांटम फिजिक्स
C) गति का नियम
D) उर्जा संरक्षण का नियम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30) ‘प्रत्येक’ इस संधि-भेद का उदाहरण है –
A) वृद्धि संधि
B) गुण संधि
C) यण संधि
D) दीर्घ संधि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31) ‘कनफटा’ इस समास-भेद का उदाहरण है –
A) बहुव्रीहि
B) द्वंद्व
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32) रमेशचन्द्र शाह को ‘विनायक’ रचना के लिए सन् 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस रचना की विधा है –

A) कविता
B) उपन्यास
C) कहानी
D) जीवनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33) ‘हमेशा एक जैसा रहना’ अर्थ के लिए सही लोकोक्ति होगी –
A) हाथ कंगन को आरसी क्या
B) होनहार बिरवान के होत चीकने पात
C) मुँह में राम बगल में छुरी
D) सावन हरे न भादों सूखे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34) दिए गए पर्यायवाची शब्दों में से स्थान के लिए सही शब्द चुनिए।
मृग ___घास खा रहा है।
A) बछड़ा
B) शिशु
C) बच्चा
D) शावक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35) ‘परिवर्तन’, ‘परिवार’ में उपसर्ग है –
A) परि
B) प्र
C) पर्
D) पर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36) कार्यालयी पत्र के अर्द्ध सरकारी पत्र व्यवहार इनमें से मुख्यतया किनके बीच किया जा सकता है?
A) शासकीय अधिकारियों के बीच
B) किसी एक परिवार या दूसरे परिवारों के बीच
C) अध्यापक और छात्रों के बीच
D) आपसी घनिष्ठ संबंधियों के बीच

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37) निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Section 2 – General Awareness

38) इतिहासकारों के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे दिल्ली का पहला सुल्तान माना जाता है?
A) महमूद ग़ज़नवी
B) कुतुब-उद-दीन ऐबक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) आरामशाह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39) निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प चुनें।
(i) एक ट्रांसफार्मर एक उपकरण है जिसका उपयोग विद्युत ऊर्जा के विद्युत शक्ति संचरण में किया जाता है और विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और पारस्परिक प्रेरण के मूल सिद्धांतों पर काम करता है।
(ii) उपयोग किए गए कोर के माध्यम के आधार पर, ट्रांसफार्मर को (a) स्टेप-अप ट्रांसफार्मर और (b) स्टेप-डाउन ट्रांसफार्मर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
A) (i) सही है और (ii) सही है
B) (i) सही है और (ii) गलत है
C) (i) गलत है और (ii) सही है
D) (i) गलत है और (ii) गलत है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित आधिकारिक भाषाओं में से नहीं है?
A) फ़ारसी
B) संस्कृत
C) कश्मीरी
D) संथाली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer