Up Police Jail Warder Fireman Exam Paper 19 December 2020 - Shift 2 (Answer Key)

Up Police Jail Warder Fireman Exam Paper 19 December 2020 – Shift 2 (Answer Key)

21) निम्न में कौन-सा विद्वान भारोपीय भाषाओं के संदर्भ में यह मानता है कि आ, ई प्रत्यय मूलरूप में स्त्रीलिंग को व्यक्त नहीं करते?

A) ब्रुगमैन
B) हम्बोल्ट
C) एडलंग
D) अरस्तू

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22) निम्न में कौन-सा विद्वान भाषा में लिंग का प्रयोग यादृच्छिक मानता है?
A) रोथ
B) ब्रुगमैन
C) हर्डर
D) ब्लूमफील्ड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23) संस्कृत के व्याकरण में लिंग निर्धारण का प्रमुख आधार है ?
A) शब्द
B) अर्थ
C) भाषायी जरूरत
D) लैंगिक अस्मिता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24) “रस से भरा” विग्रह का सामासिक पद इनमें से कौन सा है?
A) रसीली
B) रसायन
C) रसपूरा
D) रसभरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25) ‘कोई आया था।’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम-भेद का प्रयोग हुआ है?
A) प्रश्नवाचक
B) पुरुषवाचक
C) निजवाचक
D) अनिश्चयवाचक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है –

A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27) ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28) सन् 1968 में किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
C) सुमित्रानंदन पंत
D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29) निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
माँ ने बाज़ार से ___ ख़रीदे।
A) जलेबियाँ
B) साड़ियाँ
C) एक छाता
D) बहुत कुछ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30) दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गों को हटा कर सही वाक्य छाँटें –
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत पर नीचे गिर पड़ा।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31) नन्ददास इनमें से किस ग्रंथ के लेखक हैं ?
A) भाव विलास
B) ललित ललाम
C) रस मंजरी
D) छत्रसाल शतक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32) ‘केंद्रीय हिंदी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई?
A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33) निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नरोत्तमदास की है?
A) सुदामाचरित
B) हनुमन्नाटक
C) रुक्मिणी मंगल
D) जानकी मंगल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34) निम्नलिखित में बहुवचन शब्द है –
A) डिबिया
B) हीरा
C) प्याला
D) समाचार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35) लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।
A – B
1. पंचों का कहा सिर माथे a. फैसला मानना
2. हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊ b. बीती बातें भूलकर भविष्य की सोचें
3. सहज पके सो मीठा होय c. समय पर ही काम पूरा होता है
4. बीती ताहि विसारि दे आगे की सुधि ले d. सहायता करने वाले पर रौब जमाना
A) 1-d,2-c,3-b,4-a
B) 1-c,2-a,3-b,4-d
C) 1-b,2-a,3-d,4-c
D) 1-a,2-d,3-c,4-b

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36) कुँवर नारायण को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
A) सन् 2003
B) सन् 2005
C) सन् 2001
D) सन् 2007

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37) निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
उद्यमी कभी भी हाथ पर ____  नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।
A) सामान रखे
B) पैसे रखे
C) हाथ धरे
D) पैर रखे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Section 2 – General Awareness

38) राजस्व आयोग या बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश में कितने सदस्य हैं?
A) 2
B) 3
C) 7
D) 10

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39) जी एस टी (GST) के तहत सामानों को व्यवस्थित तरीके से वर्गीकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किस कोड का उपयोग किया जाता है?
A) HSN कोड
B) SAC कोड
C) GST कोड
D) PAC कोड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40) जून 2020 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कितने कोर ग्रूप हैं?
A) 4
B) 6
C) 9
D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer