Up Police Jail Warder Fireman Exam Paper 19 December 2020 - Shift 2 (Answer Key)

Up Police Jail Warder Fireman Exam Paper 19 December 2020 – Shift 2 (Answer Key)

61) RPF का सबसे उपयुक्त पूर्ण रूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
A) रेलवे पुलिस फोर्स
B) रिज़र्व पुलिस फोर्स
C) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
D) रीजनल प्रोटेक्शन फोर्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62) इंडोनेशिया की राजधानी कौन सी है?
A) सुमात्रा
B) पोर्ट-ओ-प्रिंस
C) मनीला
D) जकार्ता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63) निम्नलिखित में से किस देश ने, सितंबर 2020 में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ ‘पैसेज एक्सरसाइज’ किया?
A) अमेरिका
B) रूस
C) भारत
D) चीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64) डॉक्टर के पर्चे पर प्रतीक Rx सामान्यतः क्या दर्शाता है?
A) देना
B) देखना
C) लेना
D) संबोधित करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65) निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प चुनें।
(i) कच्छ का ग्रेट रण भारत के थार रेगिस्तान में एक नमकीन दलदल है, जिसे दो भागों में विभाजित किया जाता है, जिसे कच्छ का ग्रेट रण (GRK) और लिटिल रण ऑफ कच्छ (LRK) के नाम से जाना जाता है।
(ii) भारतीय घुड़खर की प्रमुख आबादी कच्छ के छोटे रण में है और इस क्षेत्र को घुड़खर अभयारण्य घोषित किया गया है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 4953.70 वर्ग किमी है।
A) (i) सही है और (ii) सही है
B) (i) सही है और (ii) गलत है
C) (i) गलत है और (ii) सही है
D) (i) गलत है और (ii) गलत है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66) भारत का वह कौन सा ज़िला था जहाँ व्यावसायिक वानिकी के विरुद्ध चिपको आंदोलन शुरू हुआ था?

A) उत्तरकाशी
B) चमोली
C) अल्मोड़ा
D) टिहरी गढ़वाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67) पादप वाइरस TMV का पूर्ण रूप क्या है?
A) टोबेको मोजेक वाइरस
B) टोबेको मार्बल वाइरस
C) ट्रान्सिटिव मोजेक वाइरस
D) ट्रान्सपोर्टिव मोजेक वाइरस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य के संबंध में गलत है?

A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
B) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
C) सरिस्का टाइगर रिजर्व
D) सह्याद्री टाइगर रिजर्व

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69) 1831 में ‘बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश’ की स्थापना कहाँ की गई थी?
A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) बरेली
D) रामपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70) निम्नलिखित में से कौन सी कल्पना चावला की जीवनी है और जॉन पीयर हैरिसन (Jean Pierre Harrison) द्वारा लिखी गई है?
A) ऐज़ ऑफ टाइम
B) फ्लड ऑफ फायर
C) द मदर आई नेवर न्यू
D) डेयर टू डूः फॉर द न्यू जेनरेशन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71) भारतीय संविधान के आर्टिकल 326 के अनुसार, हर राज्य के विधान सभा और विधान परिषद के चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे। वयस्क मताधिकार से तात्पर्य है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक की उम्र चुनाव में भाग लेने के लिए कितने वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए?
A) 18 वर्ष
B) 19 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72) भारतीय संविधान के निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन सा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध लगाता है?
A) समानता का अधिकार
B) स्वतंत्रता का अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73) ” डोलु कुनीथा ” भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) बिहार
D) कर्नाटक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74) जून 2020 में चीन के साथ संघर्ष में कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 से अधिक सैनिक निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मारे गए?
A) गलवान घाटी
B) दारमा घाटी
C) दीहिंग घाटी
D) लुग घाटी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75) CRPF का सबसे उपयुक्त पूर्णरूप निम्नलिखित में से के सा है?
A) चेन्नई रेलवे पुलिस फोर्स
B) चेन्नई रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
C) सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स
D) सेंट्रल रिज़र्व प्रोटेक्शन फोर्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Section 3 – Numerical Ability

76) निम्नलिखित में से कौन एक अपरिमेय संख्या है?
question number 76

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77) एक ट्रेन एक खड़े हुए व्यक्ति को 15.3 सेकंड में पार करती है ३ और यह 196 मी. लंबे एक पुल को 43.3 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति है
A) 5 मी. प्रति सेकंड
B) 12 किमी. प्रति घंटे
C) 7 मी. प्रति सेकंड
D) 18 किमी. प्रति घंटे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78) यदि M गुणा को संकेत करता है, D विभाजन को संकेत करता है, A योग को संकेत करता है, S घटाव को संकेत करता है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या है?
25S72D12A1M6
A) 25
B) 20
C) 35
D)2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79) एक कक्षा के A और B दो सेक्शन हैं, जिनमें क्रमश: 36 और 44 छात्र हैं। यदि सेक्शन A के छात्रों का औसत भार 40 किग्रा और सेक्शन B के छात्रों का 35 किग्रा है, तो एक मा दोनों सेक्शन के छात्रों का औसत भार होगा
A) 36.55 किग्रा
B) 37.25 किग्रा
C) 39.45 किग्रा
D) 41.58 किग्रा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80) निम्नलिखित समीकरण में ‘x का मान क्या होगा?
0.0004/x =0.002
A) 0.02
B) 0.2
C) 0.002
D) 0.0002

Show Answer

Answer – B

Hide Answer