61. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ में स्थित है?
(a) अंशी राष्ट्रीय उद्यान
(b) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(c) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(d) गूगामल राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
Hide Answer
62. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची 1 – सूची 2
(जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र) – (राज्य)
A.सिमलीपाल 1.हिमाचल प्रदेश
B.दिहांगदिबांग 2.उत्तराखंड
C.नोकरेक 3.अरुणाचल प्रदेश
D.कोल्डडेजर्ट 4.उड़ीसा
. 5.मेघालय
. A B C D
(a) 1 3 5 4
(b) 1 5 2 4
(c) 4 5 2 1
(d) 4 3 5 1
Show Answer
Hide Answer
63. भितर कनिकागरान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. यह वंशधारा और सुवर्ण रेखा नदियों के डेल्टा में स्थित है।
B. यह पश्चिमी बंगाल में अवस्थित है।
कूट :
(a) केवल A सही है
(b) केवल B सही है
(c) A और B दोनों सही है
(d) ना तो A न B सही है
Show Answer
Hide Answer
64. कथन (A): भारत में सन् 2001 के पश्चात शहरीकरण में तीव्र वृद्धि हुई है।
कारण (R): भारत में मोबाइल संप्रेक्षण के क्षेत्र में क्रांति हो रही है ।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की व्याख्या सही है
(b) A और R दोनों सही हैं किंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किंतु R गलत है
(d) A गलत है किंतु R सही है
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नलिखित राज्यों को 2011 की जनगणना के अनुसार उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा राज्यों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
A. केरल
B. मिजोरम
C. गोवा
D. तमिलनाडु
(a) 3,2,4,1
(b) 1,2,3,4
(c) 3,4,1,2
(d) 4,1,2,3
Show Answer
Hide Answer
66. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य 2011 की जनगणना के अनुसार दसलाखीप्लसकेनगरीयसमूह में नहीं है?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू कश्मीर
(c) ओड़िशा
(d) झारखंड
Show Answer
Hide Answer
67. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित नगरीय युग्मों में से किसमें दर्शित हुई?
(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली एवं बेंगलुरु
(c) मुंबई एवं कोलकाता
(d) मुंबई एवं दिल्ली
Show Answer
Hide Answer
68. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 17.31%
(b) 18.50%
(c) 18.90%
(d) 19.05%
Show Answer
Hide Answer
69. यूनेस्को ने जुलाई 2016 में भारत के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया?
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कंचनजंगा (खांगचेंगजोंगा) राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
Hide Answer
70. सोलर इंपल्स-2 विमान में जुलाई, 2016 में अपनी विश्व भ्रमण यात्रा निम्नलिखित में से किस स्थान पर पूर्ण की?
(a) काहिरा
(b) अदन
(c) मस्कट
(d) आबूधाबी
Show Answer
Hide Answer
71. सितंबर 2016 में निम्नलिखित में से किस देश को मलेरिया-मुक्त देश के रूप में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित किया गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) भारत
Show Answer
Hide Answer
72. रियो-2016 के पैरालंपिक में निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्णपदक जीता?
(a) झांझरिया
(b) परवेज रसूल
(c) मरियप्पन थंगावेलू
(d) दीपा करमाकर
Show Answer
Hide Answer
73. सितंबर 2016 में संपन्न हुए अंडर 18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत ने किसको हराया?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) ओमान
(d) पाकिस्तान
Show Answer
Hide Answer
74. संघ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अक्टूबर 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (आई.डी.एस), 2016 के अंतर्गत 30 सितंबर 2016 तक घोषित काला धन है लगभग-
(a) ₹29,365 करोड़
(b) ₹55,250 करोड़
(c) ₹64,275 करोड़
(d) ₹65,250 करोड़
Show Answer
Hide Answer
75. 2016 में घोषित सम्पोषणीय विकास लक्ष्य सूचकांक में भारत का स्थान है-
(a) 110वां
(b) 115वां
(c) 120वां
(d) 130वां
Show Answer
Hide Answer
76. जुलाई 2016 तक यूनेस्को ने भारत में कितने विश्व धरोहर स्थल अधिसूचित किए हैं?
(a) 37
(b) 36
(c) 35
(d) 34
Show Answer
Hide Answer
77. दिसंबर 2016 में ‘मेक इन इंडिया सम्मेलन’ प्रस्तावित है-
(a) चेन्नई में
(b) भुवनेश्वर में
(c) कोलकाता में
(d) नई दिल्ली में
Show Answer
Hide Answer
78. सितंबर 2016 में निम्नलिखित में से किन सांसदों ने ‘पाकिस्तान स्टेट स्पांसर ऑफ टेररिज्म डेजिग्नेशन एक्ट (एच.आर. 6069)’ शीर्षक बिल पेश किया?
(a) टेड पो एवं जोए बार्टन
(b) जोए बार्टन एवं डाना रोराबाखर
(c) एड राइस एवं सैम जॉन्सन
(d) टेड पो एवं डाना रोराबाखर
Show Answer
Hide Answer
79. 21 सितंबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर एक उच्चस्तरीय बैठक आहूत की थी?
(a) प्रतिसूक्ष्मजीवी प्रतिरोध
(b) एच.आई.वी
(c) इबोला
(d) मधुमेह
Show Answer
Hide Answer
80. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस मंडल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था?
(a) इलाहाबाद
(b) अलीगढ़
(c) आगरा
(d) वाराणसी
Show Answer
Hide Answer