UP Vidhan Sabha RO/ARO Exam Paper 24 January 2021 (Answer Key)

61. ‘जो व्यक्ति विदेश में रहता हो ।’ वाक्यांश के लिए सही शब्द होगा –
(A) अनिवार्य
(B) अशक्य
(C) अप्रवासी
(D) अंतेवासी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. निम्नलिखित में से कौन से समूह के सभी शब्द ‘गंगा’ के पर्यायवाची हैं?
(A) वीचि, नीर, शक्र
(B) सुरसरि, मंदाकिनी, त्रिपथगा
(C) विष्णुपदी, पयस्विनी, कालिन्दी
(D) सुरधुनी, सूर्यजा, अक्रजा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. ‘जो पहले जन्मा हो’ वाक्यांश के अर्थ को स्पष्ट करने वाला उचित शब्द है –
(A) अग्रज
(B) अगोचर
(C) अगाध
(D) अथाह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से ‘वरदान’ शब्द का विलोम है –
(A) सदाचार
(B) नूतन
(C) अभिशाप
(D) साकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से ‘पत्थर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रस्तर
(B) पाहन
(C) पर्ण
(D) पाषाण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. ‘अतिथि’ शब्द का सही विलोम क्या है ?

(A) आतिथेय
(B) मेहमान
(C) आगंतुक
(D) आतिथ्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है।
(A) तिथि
(B) नीति
(C) परिवार
(D) पूर्ती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से ‘तरुण’ शब्द का विलोम है
(A) कृश
(B) वृद्ध
(C) अतद्वत
(D) दक्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) आगामी
(B) अन्त्यक्षरी
(C) अशीर्वाद
(D) अहार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन करें –
(A) भौंरा
(C) उपालम्भ
(B) आँवला
(D) सूई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) पिताजी ने मुझसे कहा।
(B) वे अच्छे डॉक्टर हैं।
(C) मारा एक प्रसिद्ध कवि थी।
(D) वह शहर से सामान लाकरब

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से वर्तनी की दष्टि से अशद्ध शब्द है –
(A) भगवान्
(B) शोशक
(C) मूल्यवान्
(D) विराट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से ‘कदली’ शब्द का तद्भव रूप कौन सा है ?
(A) कर्तरी
(B) केला
(C) कोण
(D) केवड़ा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शद्ध शब्द कौन सा है ?
(A) समर्पण
(B) समिक्षा
(C) सन्मान
(D) संसारिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से ‘अतिवृष्टि’ शब्द का विलोम है
(A) सृष्टि
(B) उपजाऊ
(C) अनावृष्टि
(D) दृष्टि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. निम्नलिखित में से नौका’ का पर्यायवाची है –
(A) तरणी
(B) दारा
(C) भर्ता
(D) वात

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘खल’ का विलोम होगा –
(A) पतन
(B) सौम्य
(C) विज्ञ
(D) सज्जन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘प्रकाश’ का पर्याय नहीं है ?
(A) प्रभा
(B) ज्योति
(C) दीप्ति
(D) नंदिनी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. कौन से समूह में ‘तत्सम तद्भव’ शब्दों का सही युग्म नहीं है ?
(A) अर्द्ध – आधा
(B) धूम – धुआँ
(C) भ्रमर – भौरा
(D) हरिद्रा – हँसी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) परीश्रम
(B) परिषद
(C) पड़ोसी
(D) परिमार्जित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer