41. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इने कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखण्ड
IV. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) I, II, III, IV
(b) IV, I, III, II
(c) III, II, IV, I
(d) IV, III, I, II
Show Answer
Hide Answer
42. उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए
(a) फ्रांसिस लुई
(b) मार्क टुली
(c) वेब मिलर
(d) फिलिप स्प्रेट
Show Answer
Hide Answer
43. ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ मनाया जाता है
(a) 25 दिसम्बर को
(b) 21 अप्रैल को
(c) 16 सितम्बर को
(d) 30 जनवरी को
Show Answer
Hide Answer
44. ‘जन्मदर’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है
2. ऊँची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
45. ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण’ विधेयक, 2021 के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इस विधेयक का उद्देश्य 2026 तक जन्म दर को 2.1 प्रति हजार जनसंख्या तक कम करना है ।
2. वर्तमान में राज्य में प्रजनन दर 2.7 प्रति हजार है ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(प्रावधान) (स्रोत)
(a) मौलिक अधिकार – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व – आयरलैण्ड
(c) केन्द्र की अवशिष्ट शक्तियाँ – ऑस्ट्रेलिया
(d) आपातकालीन शक्तियाँ – जर्मनी
Show Answer
Hide Answer
47. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची – I सूची – II
(खनिज अन्वेषण अभिकरण) (मुख्यालय)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग 1. भुवनेश्वर
B. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम 3. नागपुर
D. राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड 4. नई दिल्ली
कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 1 2 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 4 1
Show Answer
Hide Answer
48. जून 2021 में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यूनाइटेड किंगडम इस शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष था।
2. ब्राज़ील को अतिथि देश के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
49. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति संवीक्षा करती है
(a) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की
(b) भारत की संचित निधि की
(c) भारत के लोक लेखा की
(d) भारत की आकस्मिकता निधि की
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण वक्र में त्वरित अवस्था कहा जाता है ?
(a) प्रथम अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) चतुर्थ अवस्था
Show Answer
Hide Answer
51. राजा रंजीत सिंह ने किसान पर अदालत-ए-आला की स्थापना की ?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) फिरोजपुर
(d) मुलतान
Show Answer
Hide Answer
52. नीति नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एस.डी.जी. इंडिया इंडेक्स एण्ड डैशबोर्ड 2020-21 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य एस.डी.जी. सम्बन्धित अपने प्रदर्शन में देश के शीर्ष पाँच राज्यों में सम्मिलित नहीं था ?
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
Show Answer
Hide Answer
53. सोकोत्रा द्वीप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह ओमान का एक द्वीप है जो अरब सागर में स्थित है।
2. इसे 2008 में यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
54. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 के लिए पंजीकरण/आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा पात्रता का मानदण्ड नहीं है ?
(a) आयु वर्ग 18-40 वर्ष
(b) न्यूनतम हाई स्कूल पास प्रमाणपत्र
(c) किसी केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार स्वरोजगार योजना में पंजीकृत नहीं होना चाहिए
(d) भारत के किसी भी राज्य के नागरिक
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है ?
(a) साधारण विधेयक
(b) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(c) राज्य पुनर्गठन विधेयक
(d) धन विधेयक
Show Answer
Hide Answer
56. भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेक्षित नहीं है ?
(तीर्थंकर) (निर्वाण स्थल)
(a) ऋषभनाथ – अष्टापद
(b) वासुपूज्य – सम्मेदशिखर
(c) नेमिनाथ – ऊर्जयन्त
(d) महावीर – पावापुरी
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राज्य अमेरिका प्रथम महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) लायड ऑस्टिन
(b) जेनेट येलेन
(c) मेरिक गारडेन्ड
(d) ट्यूलिपन
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोलकनाथ वाद
II. केशवानन्द भारती वाद
III. 24 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
IV. 42 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) I, III, II, IV
(b) I, II, III, IV
(c) III, I, II, IV
(d) III, I, IV, II
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोक सेवा श्रेणी में ‘पुलित्जर पुरस्कार, 2021’ जीता है ?
(a) द वॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयार्क टाइम्स
(c) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयार्क पोस्ट
Show Answer
Hide Answer