UPPCS Prelims General Studies-I exam 24 October 2021 (Answer Key)

UPPCS Prelims General Studies-I exam 24 October 2021 (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी तट पर स्थित सबसे बर्ड लैगुन झील कौन-सी है ?
(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) कुलेरु
(d) किलीवेली

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

62. कटलास एक्सप्रेस, 2021 अभ्यास में भारतीय नौसेना वे किस जहाज ने भाग लिया था ?
(a) आई.एन.एस. विक्रांत
(b) आई.एन.एस. मगर
(c) आई.एन.एस. तलवार
(d) आई.एन.एस. विक्रमादित्य ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

63. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है
(a) क्लोरोफिल का
(b) आर. एन. ए. का
(c) डा. एन. ए. का
(d) कार्बोहाइडेट का

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान का प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है ?
(a) सम्प्रभुता
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) संघीय

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

65. ‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था
(a) अमीर हसन सिजजी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) जियाउद्दीन बरनी ने
(d) हसन निजामी ने

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण (परिरक्षण) अधिनियम पारित किया गया ?

(a) 1982
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास का प्रमुख कारक नहीं है ?
(a) पूँजी का संचय एवं तकनीक सुधार
(b) जनसंख्या में परिवर्तन
(c) विशेषीकृत क्रियाओं/गतिविधियों में श्रम विभाजन
(d) तकनीकविद् एवं नौकरशाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

68. ‘रिंगेलमेन स्केल’ का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके घनत्व मापन में होता है ?
(a) धुआँ
(b) प्रदूषित जल
(c) कोहरा
(d) ध्वनि

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

69. भारतीय इतिहास के संदर्भ में वायकोम सत्याग्रह के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध एक सत्याग्रह था ।
2. महात्मा गांधी ने इस सत्याग्रह में भाग लिया था ।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

70. शीत प्रकोष्ठ में फल भंडारण दीर्घ भंडारण जीवन देता है क्योंकी
(a) सूर्य के प्रकाश का संसर्ग मना होता है
(b) वातावरण में बढ़ती CO2 सांद्रता
(c) श्वसन दर का ह्रास
(d) आर्द्रता का बढ़ना

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

71. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धान्त मूलतः किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) टालकॉट पार्सन्स
(c) हर्बर्ट स्पैन्सर
(d) आगस्त कॉम्टे

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से किस कण पर शून्य आवेश होता है ?
(a) पॉजीट्रान
(b) न्यूट्रिनो
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) अल्फा-कण

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

73. फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से है ?

(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) केनिया
(d) इथोपिया

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
संस्थान – अवस्थिति
(a) अन्तर्राष्ट्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान केन्द्र – नैरोबी
(b) भारतीय वन प्रबन्ध संस्थान – भोपाल
(c) केन्द्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान संस्थान – बाँदा
(d) टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

75. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) 1900 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1903 ई.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

76. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था ?
(a) श्री. संथानम
(b) श्री. के. सी. नियोगी
(c) डा. राज मन्नार
(d) श्री. ए. के. चन्दा संस्थान

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

77. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है ?
(a) सक्रिय परिवहन
(b) निष्क्रिय परिवहन
(c) परासरण
(d) प्रसार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?
(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

79. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है
(a) ट्रैकियोल्स
(b) ब्राँकियोल्स
(c) पलमोनरी शिरायें
(d) अल्वियोलाई

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है ?
(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.