UPPCS Prelims (General Studies - II) CSAT Exam Paper - 2015

UPPCS Prelims (General Studies – II) CSAT Exam Paper – 2015

21. अधोलिखित में से तीन एक प्रकार के हैं और एक उनसे भिन्न है। सर्वथा भिन्न को ज्ञात कीजिए –
(a) घर
(b) शहर
(c) कस्बा
(d) गाँव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. कथन : क्या भारत में स्कूली शिक्षा को निःशुल्क कर देना चाहिए?
तर्क (I): हाँ, साक्षरता के स्तर को सुधारने का यही एकमात्र उपाय है।
(II) नहीं, आर्थिक ढाँचे पर पहले से ही भारी बोझ और अधिक बढ़ जाएगा।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल तर्क (I) प्रबल है।
(b) केवल तर्क (II) प्रबल है।
(c) न तो तर्क (I) और न तर्क (II) प्रबल है।
(d) दोनों तर्क (I) तथा (II) प्रबल हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौन त्योरी चढ़ाने के नकारात्मक संकेत के उत्सर्जन का कारण है?
(a) ऊबना
(b) अधीरता
(c) अविश्वास
(d) झुंझलाहट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. अधोलिखित संख्या के चार युग्मों में से तीन में एक संबंध है। भिन्न युग्म को चुनिए –
(a) 4:63
(b) 1:0
(c) 5:124
(d) 2:9

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. अधोलिखित शब्दों को तार्किक एवं सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. देश
2. फर्नीचर
3. जंगल
4. लकड़ी
5. वृक्ष
(a) 1,3,5,4,2
(b) 1,4,3,2,5
(c) 2,4,3,1,5
(d) 5,2,3,1,4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. जब कोई निष्कर्ष प्रायः अव्यक्त या व्यक्त रूप में एक सम्भाव्यता कथन के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है, तो यह संदर्भित करता है –

(a) तर्कणा संवाद को
(b) निगमनात्मक तर्कणा को
(c) आगमनात्मक तर्कणा को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. विषम शब्द युग्म का चयन कीजिए
(a) लुहार : निहाई
(b) बढ़ई : आरी
(c) नाई : कैंची
(d) सुनार : आभूषण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. यह द्वीप एक उपनिवेश है किन्तु यह ….. है और अपने मूल देश से कोई आदेश नहीं प्राप्त करता है। निम्नलिखित में से लुप्त शब्द को प्राप्त कीजिए
(a) तटस्थ
(b) सुव्यवस्थित
(c) स्वायत्त
(d) अप्रामाणिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. दो मित्रों में से एक अध्ययनशील है और दूसरा मंचीय कलाकार भी है। दूसरे ही दिन उनकी परीक्षा है। इसी रात सुप्रसिद्ध नाटक ‘हैमलेट’ का मंचन हो रहा है। दोनों क्या निर्णय करेंगे?
(a) अध्ययनशील नाटक की उपेक्षा करेगा और परीक्षा को महत्व देगा जबकि दूसरा नाटक को।
(b) कलाकार मित्र उसे मनाने की चेष्टा करेगा नाटक देखने के लिए।
(c) अध्ययनशील मित्र मान सकता है।
(d) दोनों नाटक से दूर रहेंगे और परीक्षा की तैयारी में लगेंगे।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. वह कौन सा कारक है जो प्रभावी समस्या समाधान में बाधक है?
(a) प्रकार्यात्मक बद्धता
(b) प्रयत्न एवं भूल
(c) ध्यान भंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. कमला का परिचय देते हुए महेश ने कहा, “इसके पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र हैं।” महेश कमला से किस प्रकार
सम्बन्धित था?
(a) भाई
(b) पिता
(c) चाचा
(d) पुत्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या है?
12,15,41,80,?
(a) 120
(b) 121
(c) 132
(d) 111

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. निम्नलिखित प्रश्न में चार कथन हैं और प्रत्येक कथन में तीन खंड है। उस विकल्प का चुनाव कीजिए जिसमें कथन का तीसरा खंड पूर्वगामी दोनों कथनों से, किन्तु केवल एक से नहीं, निगमित किया जा सकता है:
A. सोनिया अभिनेत्री है। कुछ अभिनेत्रियों सुंदर हैं। सोनिया सुन्दर है।
B. सभी अभिनेता सुंदर हैं। मनोज अभिनेता नहीं है। मनोज सुंदर नहीं है।
C. कुछ व्यक्ति सिपाही हैं। कुछ व्यक्ति बहादुर हैं। कुछ बहादुर लोग सिपाही हैं।
D. सभी सिपाही बहादुर हैं। कुछ व्यक्ति सिपाही हैं। कुछ व्यक्ति बहादुर हैं।
(a) केवल C
(b) केवल A
(c) केवल D
(d) B और C

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. इस कक्षा के अधिकांश छात्र बुद्धिमान हैं।
उक्त कथन से निर्गत होने वाले विकल्प को निम्नांकित में से चुनिए :
(a) कोई भी ऐसा छात्र नहीं है जो बुद्धिमान न हो।
(b) कुछ ऐसे छात्र हैं जो कम बुद्धिमान हैं।
(c) सभी छात्र बुद्धिमान हैं।
(d) कुछ छात्र बुद्धिमान हैं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. अधोलिखित में से तीन किसी तरह से एक जैसे हैं और एक भिन्न है। सबसे भिन्न को चुनिए
(a) 5878
(b) 5788
(c) 9748
(d) 6482

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. सर्वथा भिन्न को चुनिए
(a) अंगूठी
(b) चूड़ी
(c) टायर
(d) प्लेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. दिए गए पाँच कथनों में से तीन में से जो युक्ति निकलती है उसका तार्किक क्रम निर्दिष्ट कीजिए।
A. यातायात संकुलता पर्यावरण में कार्बन मोनोक्साइड बड़ाती है।
B. यातायात संकुलता स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
C. कुछ यातायात संकुलता कार्बन मोनोक्साइड में वृद्धि नहीं करती।
D. कार्बन मोनोक्साइड में वृद्धि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
E. कुछ यातायात. संकुलता स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं है।
(a) ABC
(b) BDE
(c) DAB
(d) DBA

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. निम्नलिखित अक्षरों में से कौन सा अक्षर G और Q के बिल्कुल मध्य में है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) N

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन (A): लोग और उनकी समस्याएँ विलक्षण होती हैं।
कारण (R): सक्रिय श्रवण, उस व्यक्ति को, जिसे सुना जा रहा है, कुछ संप्रेषित करता है।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही ‘ स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. कथन : क्या विलासितापूर्ण होटलों को भारत में प्रतिबन्धित कर देना चाहिए?
तर्क (I) : हाँ, ये वे स्थान हैं जहाँ से अंतर्राष्ट्रीय अपराधी कार्यरत होते हैं।
(II) नहीं, अमीर विदेशी पर्यटकों के ठहरने का कोई स्थान नहीं रह जाएगा।
अधोलिखित कूटों से सही उत्तर चुनिए –
(a) न तो तर्क (I) और न तर्क (II) प्रबल है।
(b) दोनों तर्क (I) और तर्क (II) प्रबल हैं।
(c) केवल तर्क (II) प्रबल है।
(d) केवल तर्क (I) प्रबल है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.