UPPCS Prelims (General Studies - II) CSAT Exam Paper - 2015

UPPCS Prelims (General Studies – II) CSAT Exam Paper – 2015

41. यदि दिए गए कथन (1) तथा (2) सत्य हैं, तो निष्कर्ष (I) तथा (II) में से कौन निर्गत होगा?
कथन (1): कुछ मंत्री अध्यापक हैं।
(2): सभी अध्यापक विद्वान हैं।
निष्कर्ष (I) : कुछ मंत्री विद्वान हैं।
(II) सभी विद्वान अध्यापक हैं।
(a) केवल निष्कर्ष (I) निर्गत होता है।
(b) केवल निष्कर्ष (II) निर्गत होत है।
(c) दोनों निष्कर्ष (I) तथा (II) निर्गत होते हैं।
(d) न तो निष्कर्ष (I) और न (II) निर्गत होता है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. ABC एक समकोण त्रिभुज है जिसमें A = 90°, AD लम्ब है BC पर, AB = 5 सेमी. तथा BD = 3 सेमी। तब CD बराबर है

question number 42
(a) 5 सेमी.
(b) 16/3 सेमी.
(c) 25/3 सेमी.
(d) 8 सेमी.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. 5% वार्षिक ब्याज दर से 3 वर्ष में ₹ 8,000 के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर है
(a) ₹75
(b) ₹69
(c) ₹55
(d) ₹61

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. किस अनुपात में 25% अल्कोहल को 50% अल्कोहल में मिलाया जाये कि मिश्रण में 40% अल्कोहल हो जाये?
(a) 2:1
(b) 3:1
(c) 2:3
(d) 3:2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. चीनी के दाम में 60% की बढ़ोत्तरी हो गई है। उसे पुराने दाम पर लाने के लिए उसकी कीमत में कितने प्रतिशत कमी की जानी चाहिए?
(a) 35%
(b) 371/2%
(c) 40%
(d) 60%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. सेब ₹50 में 5 की दर से खरीदे गए तथा उतने ही सेब ₹50 में 10 की दर से खरीदे गए। उन्हें मिलाकर ₹50 में 6 की दर से बेचा गया। प्रतिशत लाभ है –

(a) 20
(b) 33 1/3
(c) 16 2/3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. किसी समांतर चतुर्भुज के अंतःकोणों के अर्धक बनाते हैं, एक –
(a) समांतर चतुर्भुज
(b) आयत
(c) समचतुर्भुज
(d) वर्ग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. आप एक जिले के पुलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट (एस. पी.) हैं। आपके पास एक महिला अपने ससुराल पक्ष द्वारा की जाने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में आपके पास आती है। राजनीतिक दबाव के कारण उसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज नहीं हुई है। एस. पी. के रूप में आप संबद्ध थाने से इसकी पुष्टि भी कर लेते हैं। इस स्थिति में आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?
(a) महिला को राष्ट्रीय महिला आयोग के पास जाने को कहेंगे क्योंकि शिकायत दर्ज कराना कठिन होगा।
(b) उसको शारीरिक चोट की चिकित्सा रिपोर्ट लाने को कहेंगे।
(c) ससुराल पक्ष को बुलाएंगे और उनसे कहेंगे कि महिला को चोट न पहुंचाएं।
(d) थाने के अधिकारी को कहेंगे कि चिकित्सा परीक्षण के उपरांत उसका केस दर्ज करें।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. निम्नलिखित में प्रश्न चिह्न (?) से स्थान पर संख्या है:
1,2,3,4,4,4,7,6,?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. अक्षरों की श्रेणी
B,F,J,N,R,V,Z,D,H, L,? में प्रश्न चिह्न के स्थान पर निम्नलिखित अक्षरों में से कौन आ आएगा?
(a) M
(b) O
(c) P
(d) T

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. यदि CASH को ECI द्वारा संकूटित किया जाता है, तो BANK का कूट होगा:
(a) DCPM
(b) MCDP
(c) PMCD
(d) PCMP

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. निम्नांकित डिब्बों में से कौन सा एक दिए हुए कागज के पन्ने द्वारा बनेगा?
question number 52

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. आकृति में लुप्त संख्या है –
question number 53
(a) 221
(b) 236
(c) 255
(d) 190

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. ‘यथारुचि’ में समास है
(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. ‘स्थावर’ का विलोम शब्द है –
(a) सचल
(b) चंचल
(c) चेतन
(d) जंगम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. यदि A की मासिक आय B के मासिक आय से 40% अधिक हो तो B की आय, A की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 20
(b) 28
(c) 28 question number 56
(d) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. एक घनाभ आकार कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई में क्रमश: 10%, 20% और 50% की वृद्धि की जाती है। उसके आयतन में होने वाली प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए :
(a) 77
(b) 87
(c) 98
(d) 55

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. निम्नलिखित अक्षर-संख्या श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
(a) N2676S
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. यदि A =÷, B=+, C=- तथा D = ×, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) 24A6B10 = 5D6C12
(b) 6A4D6 = 4B2D6
(c) 30D4A12 = 30A12D4A5
(d) 108C72 = 78C42

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है –
question number 60
(a) 24
(b) 21
(c) 14
(d) 11

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.