61. किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15वें स्थान पर तथा नीचे से 50वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 65
(b) 64
(c) 66
(d) 67
Show Answer
Hide Answer
62. आकृति पर विचार कीजिए। उस संख्या जो तीनों आकृतियों में है, में से उन संख्याओं का योग जो केवल त्रिभुज में हैं, को घटाने पर प्राप्त संख्या है –
(a) -4
(b) -3
(c) 4
(d) 11
Show Answer
Hide Answer
63. बहराइच, सुल्तानपुर, रायबरेली किस बोली के क्षेत्र है?
(a) छत्तीसगढ़ी
(b) बघेली
(c) ब्रजभाषा
(d) अवधी
Show Answer
Hide Answer
64. किसी घड़ी में 3 बजकर 12 मिनट से 6 बजे तक समय बदलने में घंटे की सुई कितने अंश घूम जाएगी?
(a) 105
(b) 99
(c) 90
(d) 84
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नांकित पाई-चार्ट किसी परिवार के घरेलू बजट को दर्शाता है जिसमें
A = भोजन
B= यातायात
C= वस्त्र
D= विविध खर्च
E= वचत
F= मकान किराया
यदि परिवार की मासिक आय रु. 30,800 हो, तो मकान किराए पर कितना खर्च होता?
(a) 4,600 रु.
(b) 4,620 रु.
(c) 4,640 रु.
(d) 4,650 रु.
Show Answer
Hide Answer
66. संचयी बारंबारता बंटन :
चर | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
संचयी बारंबारता | 2 | 11 | 20 | 27 | 30 |
का समांतर माध्य है:
(a) 3.8
(b) 3.5
(c) 3.0
(d) 11.4
Show Answer
Hide Answer
67. एक चर के निम्नलिखित मानों –
30,5,21,42, 13, 10,27,33,17,9 की माध्यिका है:
(a) 19
(b) 17
(c) 21
(d) 27
Show Answer
Hide Answer
68. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा करते हैं। यदि A अपनी गति से दुगुनी तथा B अपनी गति से आधी गति से कार्य करें तो वह 4 दिन में पूरा हो जाता है। A को अकेले ही इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 18
(b) 15
(c) 12
(d) 10
Show Answer
Hide Answer
69. यदि x-2 से भाग देने पर बहुपदों, ax3 – 7x2 + 7x – 2 तथा x3 – 2ax2 + 8x – 8 समान शेषफल देते हों, तो a का मान है –
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) -1
Show Answer
Hide Answer
70. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में तथा उनकी ऊंचाइयाँ 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों में अनुपात है – (a) 10:17
(b) 20:27
(c) 17:27
(d) 20:37
Show Answer
Hide Answer
71. यदि X = {8n – 7n – 1 : n ∈ N} तथा Y = {49n – 49 : n ∈ N} हो, तो
(a) X ⊂ Y
(b) Y ⊂ X
(c) X = Y
(d) X ∩ Y = ф
Show Answer
Hide Answer
72. यदि घन बहुपद x3 + ax2 + bx + c का एक शून्यक -1 हो, तो अन्य दोनों शून्यकों का गुणनफल है –
(a) b-a-1
(b) a-b+1
(c) b-a+1
(d) a-b-1
Show Answer
Hide Answer
73. x3 – 6x2 + 2x – 4 को -3/2 x + 1 से भाग देने पर शेषफल है –
(a) 136/27
(b) -136/27
(c) 136
(d) -136
Show Answer
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से कौन ‘निश्चल’ का अर्थ नहीं है?
(a) जो अपने स्थान से हिल न सके
(b) स्थिर
(c) अचल
(d) निश्चित
Show Answer
Hide Answer
75. ‘कलेजे पर साँप लोटना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) दुःखी होना
(b) ईर्ष्या से जल उठना
(c) दुश्मनी निकालना
(d) दीनता प्रकट करना
Show Answer
Hide Answer
76. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है –
(a) कुमुदनी
(b) कुमुदिनी
(c) कुमूदनी
(d) कुमूदिनी
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से कौन सा ‘रात्रि’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) रजनी
(b) विभावरी
(c) समीर
(d) निशि
Show Answer
Hide Answer
78. ‘मृगेन्द्र का पर्यायवाची शब्द है –
(a) शार्दूल
(b) अहि
(c) हिरन
(d) कुरंग
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित में कौन तत्सम’ शब्दों की जोड़ी नहीं है?
(a) कर्म – विद्या
(b) दधि – भात
(c) मत्स्य – मृग
(d) ज्ञान – क्षेत्र
Show Answer
Hide Answer
80. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप कौन-सा है?
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
Show Answer
Hide Answer