UPPSC BEO Exam paper 16 August 2020 (Answer Key) - Pre

UPPSC BEO Exam paper 16 August 2020 (Answer Key) – Pre

101. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(गायक) (गायन शैली/विधा)
(a) राजन-साजन मिश्र – ध्रुपद-टप्पा
(b) ताज़-बेगम – ठुमरी-टप्पा
(c) बड़ी मैना ठुमरी-टप्पा
(d) अम्बाजी चतुर्वेदी ध्रुपद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

102. स्वच्छ भारत मिशन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. स्वच्छ भारत मिशन सम्पूर्ण समुदाय के सामूहिक व्यवहार परिवर्तन पर केन्द्रित है।
2. अधिकांश लोगों के लिए खुले में शौच करना, उनके नियमित प्रात:काल भ्रमण, फसलों की देखभाल तथा सामाजिकता का हिस्सा है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

103. ग्रीस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. ग्रीस ने कैटरीना साकेलारोपोलू को देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति चुना है।
2. कैटरीना पहली राष्ट्रपति हैं, जो किसी राजनीतिक दल से सम्बन्धित नहीं है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

104. ग्रीन पीस इंडिया द्वारा जनवरी, 2020 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के 287 नगरों में से निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक प्रदूषित नगर है ?
(a) रानीगंज
(b) झरिया
(c) बजरंग नगर
(d) सोहागपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. बिम्सटेक देशों के लिए ‘जलवायु स्मार्ट खेती प्रणाली’ विषय पर 11-13 दिसम्बर, 2019 को सम्पन्न हुयी तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. वह काठमाण्डू, नेपाल में आयोजित हुयी थी ।
2. इसका मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिकी दृष्टिकोण से जलवायु परिवर्तन के साथ अधिक लचीलापन के लिए उष्ण । कटिबन्धीय छोटे जोत धारक कृषि प्रणाली में सुधार करने हेतु अनुभवों को साझा करना था ।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I सूची-II
(नगरें) (नदियाँ)
A. पेरिस 1. पराग्वे
B. किंशासा 2. चाओ फ्राया
C. बैंकाक 3. जैरे (कांगो)
D. एसंसियन 4. सीन
कूट :
.    A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 3 4 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

107. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान के चार प्रमुख द्वीपों का उत्तर से दक्षिण तक सही क्रम को प्रदर्शित करता है ?
(a) शिकोकू, क्यूशू, होकैडो, हाँशू
(b) हाँशू, होकैडो, शिकोकू, क्यूशू
(c) होकैडो, हाँशू, क्यूशू, शिकोकू
(d) होकैडो, हाँशू, शिकोकू, क्यूशू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

108. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है । नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन (A): विश्व के अधिकांश उष्ण मरुस्थल 15 से 30° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्य महाद्वीपों के पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं।
कारण (R) : व्यापारिक पवनें जैसे-जैसे पश्चिम की ओर जाती हैं उनकी नमी और आर्द्रता में कमी आती जाती हैं।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(परियोजना) (नदियाँ)
A. उकई 1. गोदावरी
B. जयकावडी 2. आम्बी
C. खडकवासला 3. मुथा
D. म्यूराक्षी 4. तापी
कूट:
.    A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 4 1 3 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 2 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (अवस्थिति)
A. माकुम 1. असम
B. नामचिक 2. अरुणाचल प्रदेश
C. गिरडीह 3. झारखण्ड
D. सोहागपुर 4. मध्य प्रदेश
कूट :
.    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 1 4 3 2
(d) 2 1 3 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

111. दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में 90 किमी प्रति घण्टा एवं 70 किमी प्रति घण्टा की गति से चल रही थी। तेज चलने वाली रेलगाड़ी ने धीमे गति वाली रेलगाड़ी में खड़े किसी व्यक्ति को 18 सेकेण्ड में पार किया तो तेज चलने वाली रेलगाड़ी की लम्बाई है
(a) 80 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 120 मीटर
(d) 150 मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

112. किसी वस्तु को विक्री मूल्य के पर बेचने पर विक्रेता को 10% की हानि हुयी। यदि उसे मूल विक्री मूल्य पर बेचा जाता, तो लाभ/हानि का प्रतिशत होगा
(a) 20% हानि
(b) 120% लाभ
(c) 32.5% हानि
(d) 20% लाभ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

113. यदि मूलधन पर 5% प्रति वर्ष की दर पर दूसरे वर्ष में ₹ 420 चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, तो मूलधन कितना है ?
(a) ₹5,000
(b) ₹6,000
(c) ₹7,000
(d) ₹8,000

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

114. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए केन्द्र सरकार ने राजकोषीय घाटे को कितने प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है ?
(a) जी.डी.पी. का 3.3 प्रतिशत
(b) जी.एन.पी. का 3.0 प्रतिशत
(c) जी.डी.पी. का 3.5 प्रतिशत
(d) जी.डी.पी. का 3.0 प्रतिशत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

115. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत की धारणीय विकास लक्ष्य सूचकांक 2019-20 के शीर्ष पांच राज्यों की सूची में नहीं हैं ?
(a) गुजरात
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. नीचे दिये गये क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज पर विचार कीजिए तथा उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. CARE
2. ICRA
3. CRISIL
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 3,2,1
(b) 3,1,2
(c) 1, 2,3
(d) 1,3,2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

117. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हाल ही में किए गये एकीकरण का अनेक लाभ लक्षित है।
1. पैमाने की मितव्ययिता
2. पूँजी तक आसान पहुँच
3. व्यापक भौगोलिक क्षेत्र तक विस्तार
4. विश्व स्तरीय आकार के बैंक
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही लाभों का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

118. शतसहस्री-संहिता उपनाम निम्नलिखित में से किस ग्रंथ का है ?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) रामायण
(d) महाभारत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

119. कार्दमक क्षत्रपों ने निम्नलिखित में से किस धातु में अति दुर्लभ सिक्के प्रचलित किया ?
(a) ताम्र
(b) रजत
(c) पोटीन
(d) स्वर्ण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

120. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(दर्शन) (मोक्ष प्राप्त करने के तरीके)
A. न्याय दर्शन 1. वास्तविक ज्ञान का अभिग्रहण
B. मीमांसा दर्शन 2. आत्मज्ञान
C. सांख्य दर्शन 3. वैदिक अनुष्ठान करना
D. वेदान्त दर्शन 4. तार्किक चिन्तन
कूट:
.    A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 3 1 2
(c) 1 4 2 3
(d) 3 4 1 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer