21. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से उत्तर का चयन कीजिए।
A. हंटर आयोग
B. सेडलर आयोग
C. वुड का घोषणापत्र
D. सार्जेंट योजना
कूट :
(a) A B D C
(b) C B A D
(c) A B C D
(d) C A B D
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित नेताओं में किसने क्रांतिकारी संग ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की ?
(a) भगत सिंह
(b) विनायक दामोदर सावरकर
(c) बारिन्द्र कुमार घोष
(d) पुलिन बिहारी
Show Answer
Hide Answer
23. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है
. विद्रोह – वर्ष
(a) संथाल – 1855
(b) कोल – 1831
(c) खासी – 1829
(d) अहोम – 1815
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित में कौन भारत का सबसे जल प्रपात है ?
(a) जोग जलप्रपात
(b) कुंचीकल जलप्रपात
(C) राकिम कुण्ड जलप्रपात
(d) केवति जलप्रपात
Show Answer
Hide Answer
25. वनस्पति जलवायु का सही सूचक है। यह कथन सम्बन्धित है।
(a) थार्नथ्वेट
(b) कोपेन
(c) ट्रीवार्था
(d) स्टैम्प
Show Answer
Hide Answer
26. निम्नलिखित देशों में से किसमें पम्पा घास का मैदान स्थित है ?
(a) अर्जेन्टिना
(b) ब्राजील
(c) चीली
(d) इक्वेडोर
Show Answer
Hide Answer
27. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
. मरुस्थल – देश
(a) सोनोरन – सं.रा. अमेरिका
(b) तकलामकान – चीन
(c) कराकुम – तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन – ब्राजील
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित कॉफी उत्पादक देशों को उनके काफी उत्पादन (2016) (मात्रा) को आवरोही क्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन करें।
A. कोलम्बिया
B. वियतनाम
C. ब्राजील
D. इन्डोनेशिय
कूट :
(a) D, C, B, A
(b) C, B, A, D
(c) B, D, C, A
(d) C, A, B, D
Show Answer
Hide Answer
29. स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और युरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है ?
(a) 5,000 कि.मी.
(b) 7,000 कि.मी.
(c) 8,000 कि.मी.
(d) 10,000 कि.मी.
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित भारतीय मौसम मुख्यालयों को उनकी स्थापना के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से अपने सही उत्तर का चयन कीजिए।
A. नई दिल्ली
B. कोलकाता
C. शिमला
D. पुणे
कूट :
(a) C D A B
(b) B A D C
(c) D B C A
(d) B C D A
Show Answer
Hide Answer
31. निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है ?
(a) काली मिट्टी को स्थानीय भाषा में रेगुर’ कहा जाता है।
(b) क्रेब्स के अनुसार रेगुर मिट्टी अनिवार्य रूप से एक परिपक्व मिट्टी होती है।
(c) काली मिट्टी में आर्द्रता (नमी) धारण करने की उच्च क्षमता होती है।
(d) काली मिट्टी हिमालय क्षेत्र में पायी जाती है।
Show Answer
Hide Answer
32. मैकमोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है ।
(a) भारत एवं चीन के बीच
(b) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(c) भारत एवं म्यान्मार के बीच
(d) भारत एवं नेपाल के बीच
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित नदियों में किसके मुहाने पर “पक्षी के पंजे” की आकृति वाला डेल्टा बनता है ?
(a) हांग हो
(b) नील
(c) डेन्यूब
(d) मिसीसिपी
Show Answer
Hide Answer
34. जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि निम्न में से किसका परिणाम है ?
A. अशोधित जन्म दर
B. अशोधित मृत्यु दर
C. प्रव्रजन
D. विवाह
दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
(a) केवल A
(b) केवल C
(c) B और D
(d) A और B
Show Answer
Hide Answer
35. निम्न में से किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया ?
(a) यू.एन.डी.पी. द्वारा
(b) आई.एम.एफ. द्वारा
(c) यूनिसेफ द्वारा
(d) अंक्टाड द्वारा
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नलिखित में कौन भारत में ग्रामीण रोजगार का सबसे बड़ा कार्यक्रम है ?
(a) मनरेगा
(b) ट्राइसेम
(c) काम के बदले अनाज
(d) कौशल विकास कार्यक्रम
Show Answer
Hide Answer
37. निम्नलिखित में कौन लोरेन्ज वक्र द्वारा मापा जाता है ?
(a) अशिक्षा
(b) बेरोजगारी
(c) जनसंख्या वृद्धि दर
(d) आय की विषमता
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नलिखित करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जाता है ?
(a) बिक्री कर
(b) भू-राजस्व कर
(c) स्थानीय मेलों पर कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
40. भारत में निम्नलिखित पांच वर्षों योजना किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था।
(a) 9 वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12 वीं
Show Answer
Hide Answer
I like it
dear Team plz provide up Si previous year paper