UPPSC PCS Pre exam Paper 1 - 2018 (Answer Key)

UPPSC PCS Pre exam Paper 1 – 2018 (Answer Key)

41. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किसे स्मार्ट सिटी विकास कार्यक्रम में विकास के लिए के सरकार द्वारा नहीं चुना गया है?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद
(d) कानपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (2015-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) क्या है ?

(a) 2.2
(b) 2.4
(c) 3.2
(d) 3.4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. भारत में नगरीय क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवारों के पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित की गयी थी ?
(a) तेंदुलकर समिति
(b) सक्सेना समिति
(c) लकड़वाला समिति
(d) हाशिम समिति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. इंडिया-स्टेट ऑफ फारेस्ट रिपोर्ट, 2017 के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशतांश वनों के अंतर्गत है।
(a) 20.34
(b) 22.34
(c) 21.54
(d) 23.54

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी ?
(a) 1968 में
(b) 1972 में
(c) 1984 में
(d) 1993 में

Show Answer

Answer – Question Delete

Hide Answer

46. निम्नलिखित में कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरणा है ?

(a) जलतंत्र
(b) घास का मैदान
(c) वर्षा वन
(d) फसली भूमि

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

47. निम्नलिखित में कौन-सा जानवरं बिना पानी पीये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है ?
(a) जिराफ
(b) ऊंट
(c) कंगारु
(d) कंगारु चूहा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मेरीन बायोडाइवर्सिटी (एन.सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है ?
(a) भावनगर में
(b) जामनगर में
(c) मुम्बई में
(d) पुडुचेरी में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. डाचिगम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) कस्तूरी मृग
(b) गोल्डेन ओरियोल
(c) येलो-थ्रोटेड मार्टन
(d) हंगुलं या कश्मीर स्टैग

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

50. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) मार्च, 22
(b) मई, 22
(c) जून, 23
(d) अप्रेल, 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

51. निम्नलिखित में कौन मृदा से सम्बन्धित है ?
(a) इडेफिक
(b) क्लाइमेटिक
(c) बायोटिक
(d) टोपोग्राफी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. निम्न में से किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है ?
(a) ट्रोपोस्फीयर में
(b) मेसोस्फीयर में
(c) स्ट्रैटोस्फीयर में
(d) इक्सोस्फीयर में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. वैश्विक उष्मन के फल स्वरूप निम्नलिखि किसकी बारम्बारता और प्रचण्डता बढ़ रही है?
(a) केवल चक्रवात की
(b) केवल तूफान की
(c) केवल बवण्डर की
(d) उपरोक्त सभी की

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. निम्नलिखित में कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है ?
(a) जैवमण्डल आगार
(b) वनस्पतिक बाग
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) पवित्र उपवन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है ?
(a) कार्बन मोनाक्साइड
(b) सल्फर डाइ आक्साइड
(c) ओजोन
(d) फ्लोराइड्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. नार्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) कृषी
(b) अर्थशास्त्र
(c) औषधि
(d) शान्ति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) रेनेटिंग-पनीर
(b) जैव प्रोद्योगिकी-प्लास्मिड्स
(c) गोल्डेन चावल-विटामिन A
(d) ओजोन परत-ट्रोपीस्फीयर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान-कर्नाटक
(b) मानस वन्य जीव अभयारण्य-असम
(c) पेरियार वन्य जीव अभयारण्य-केरल
(d) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान-मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. निम्नलिखित में किसे जे. वी. नार्लीकर के अनुसार अभी तक विज्ञान नहीं माना जाता है ?
(a) ज्योतिष
(b) खगोलिकी
(c) ब्रह्मांडिकी
(d) नैनोप्रौद्योगिकी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्नलिखित में किसका आविष्कार विलहेल्म रान्टजेन द्वारा किया गया ?
(a) रेडियो
(b) एक्स-रे मशीन
(c) बिजली का बल्ब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer