UPPSC PCS Pre exam Paper 1 - 2018 (Answer Key)

UPPSC PCS Pre exam Paper 1 – 2018 (Answer Key)

81. एंड्रेज मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर जुलाई 2018 में निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए
(a) वेनेजुएला
(b) अर्जेंटिना
(c) मेक्सिको
(d) निकारागुआ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. पनामा पेपर्स के आधार पर, भ्रष्टाचार के लिए निम्नलिखित देशों में किसके प्रधानमंत्री को 10 वर्ष जेल की सजा दी गयी ?
(a) मालदीव
(b) त्रिनिदाद
(c) पाकिस्तान
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. जुलाई 2018 में प्रकाशित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के ड्राफ्ट के अनुसार किस राज्य में 40 लाख से अधिक अवैध शरणार्थी पाये गये हैं ?

(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) असम
(d) त्रिपुरा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. जुलाई 2018 में निम्न में से किसके द्वारा ‘सफर (वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली) का उद्घाटन किया गया ?
(a) रविशंकर प्रसाद
(b) पियूष गोयल
(c) डा. हर्षवर्धन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. अमेरिकी पत्रिका, ‘विज्ञान’ (SCIENCE) द्वारा 26 जुलाई 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक विशाल भूमिगत झील का पता किस ग्रह पर चला
(a) बृहस्पति पर
(b) शनि पर
(c) शुक्र पर
(d) मंगल पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से 12 जून 2018 को किस देश में मुलाकात की ?

(a) मलेशिया में
(b) इन्डोनेशिया में
(c) सिंगापुर में
(d) थाईलैण्ड में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. सूची-I को सूची- II से सुमेलित कीजिये।
दिए कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची -I                              –  सूची-II
(दक्षिण भारत के समुद्रगुप्त – (उनके राज्य)
के समकालीन नरेश)
A. धनंजय      1. अवम
B. नीलराज    2. कंची
c. उग्रसेन      3. कुस्तल
D. विष्णुगोपा 4. पालक्का
कूट :
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. निम्न में से सिंधु सभ्यता से संबंधित कौन-से उत्तर प्रदेश में स्थित हैं ?
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
I. कालीबंगा
II. लोथल
III. आलमगीरपुर
IV. हुलास
कूट :
(a) I, II, III, IV
(b) I, II
(c) II, III
(d) III, IV

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. निम्न में से कौन-सी संस्था विदेशी व्यापार से सम्बन्धि थी ?
(a) श्रेणी
(b) नगरम
(c) नानादेशि
(d) मणिग्राम

Show Answer

Answer – C, D

Hide Answer

90. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक.को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) :
मध्यकाल में संगीत पर संस्कृत में लिखी गई अनेक पुस्तकों का फारसी में अनुवाद किया गया।
कारण (R) :
आरंभिक चिस्ती सूफी संत संगीत सभाओं, जिन्हें समा कहा जाता था, के शौकीन थे।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट : (a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किये जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ?
(a) सारनाथ लेख
(b) बेसनगर लेख
(c) अयोध्या लेख
(d) हाथीगुम्फा लेख

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह
(a) परगना के समानार्थी था
(b) सरकार के समानार्थी था
(e) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय ईकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।
(d) उपलिखित में से कोई भी नहीं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. सुरक्षा के लए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सरदेश मुखी
(b) चौथ
(c) अबवाब
(d) जमादानी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. दिल्ली में पुराना किला के सामने खेरुल मस्जिद नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था
(a) हमीदा बानू बेगम
(b) सलीमा सुल्तान
(c) जीजी अंगा
(d) माहम अनगा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है
स्थान    –  नेतृत्व
(a) संभलपुर  – सुरेन्दर साही
(b) गंजाम  – राधीकृष्ण दण्ड
(c) कश्मीर  – गुलाब सिंह
(d) लखनऊ  – लियाकत अली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है।
रियासत – शासक
(a) देवगिरी – शंकर देव
(b) वारंगल – रामचन्द्र देव
(c) होयसल – वीर बल्लाल
(d) मदुरा – वीर पाण्ड्या

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. निम्नलिखित को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
A. मुहम्मद शाह
B. जहांदार शाह
C. अलमगीर
D. अहमद शाह
कूटः
(A) A C D B
(B) B A D C
(C) C A B D
(D) D B C A

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सबसे लम्बी है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) गुजरात

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में कौनसी पर्यावरण प्रदूषण के कारण जैवीक आपदा’ घोषित हो गयी है ?
(a) यमुना
(b) गोमती
(c) सई
(d) तमसा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर (तिरुपति) का मंदिर निम्नलिखित पहाड़ियों में किसमें अवस्थित है ?
(a) शेवराय
(b) बिलीगिरिरंगा
(c) जावादी
(d) मल्लमल्ला

Show Answer

Answer – Question Delete

Hide Answer