121. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
(a) स्मोग
(b) कार्बनडाईआक्साइड
(c) कार्बन मोनोआक्साइड
(d) फ्लाई ऐश
Show Answer
Hide Answer
122. निम्नलिखित पारिस्थिति की तंत्रों में किसमें प्रजातिय विविधता सापेक्षत: काफी अधिक होती है ?
(a) गहरे समुद्र
(b) उष्ण कटीबन्धीय वर्षा वन
(c) कोरल रीफ
(d) मरुस्थल
Show Answer
Hide Answer
123. निम्नलिखित में कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है ?
(a) रेशम
(b) शहद
(c) लाख
(d) मोती
Show Answer
Hide Answer
124. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता
(a) 10 db
(b) 20 db
(c) 60 db
(d) 100 db
Show Answer
Hide Answer
125. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था।
(a) मास्को में
(b) पेरिस में
(c) बर्लिन में
(d) टोकियो में
Show Answer
Hide Answer
126. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी ?
(a) 2000 में
(b) 2008 में
(c) 2012 में
(d) 2015 में
Show Answer
Hide Answer
127. सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है ?
(a) सागरीय (महासागर)
(b) बन
(c) पर्वतीय
(d) मरुस्थलीय
Show Answer
Hide Answer
128. इन्सीनरेटर्स का प्रयोग निम्नलिखित में किसके लिए किया जाता है ?
(a) कूड़ा कचरा को जलाने के लिए
(b) कूड़ा कचरा को इनमें रखने के लिए
(c) हरे पेड़ों को काटने के लिए
(d) खाद बनाने के लिए
Show Answer
Hide Answer
129. ‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है ?
(a) वैश्विक ताप में वृद्धि
(b) वैश्विक ताप में कमी
(c) सागर जल के ताप में वृद्धि
(d) नदियों एवं झिलों के ताप में वृद्धि
Show Answer
Hide Answer
130. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है ?
(a) इथेन
(b) ब्यूटेन
(c) कार्बन मोनो-आक्साइड
(d) मिथेन
Show Answer
Hide Answer
131. पशुओं को दिया जानेवाला कौन-सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है ?
(a) आइबूप्रोफेन
(b) एसिटामिनोफेन
(c) एसप्रिन
(d) डिक्लोफिनेक
Show Answer
Hide Answer
132. निम्नलिखित देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था ?
(a) चीन
(b) सं.रो. अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
Show Answer
Hide Answer
133. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. प्राकृतिक आपदाएँ सर्वाधिक क्षति विकासशील देशों में करती हैं।
2. भोपाल गॉस त्रासदी मानव-निर्मित थी।
3. भारत आपदा-युक्त देश है।
4. मैन्ग्रोव चक्रवातों का प्रभाव कम करते हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4
Show Answer
Hide Answer
134. निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है ?
(a) कास्मिक किरण
(b) प्रकाश
(c) इलेक्ट्रान
(d) पराध्वनिक तरंग
Show Answer
Hide Answer
135. ग्रैफीन होता है
(a) कार्बन की मिश्र धातु
(b) कार्बन का नैनो प्रतिरूप
(c) कार्बन का समस्थानिक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
136. ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
(a) निर्वात में
(b) वायु में
(c) जल में
(d) इस्पॉत में
Show Answer
Hide Answer
137. धुआँ में आँखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है ?
(a) ओजोन
(b) सल्फर डाईआक्साईड
(c) कार्बन डाईआक्साईड
(d) पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
Show Answer
Hide Answer
138. ‘ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ टाइम’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) स्टीफन हॉकिंग द्वारा
(b) जे. वी. नालकर द्वारा
(c) सी.वी. रामन द्वारा
(d) एस. बोस द्वारा
Show Answer
Hide Answer
139. निम्नलिखित में कौन विटामिन विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(a) संतरा
(b) सेब
(c) गाजर
(d) आँवला
Show Answer
Hide Answer
140. निम्नलिखित ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति
Show Answer
Hide Answer
I like it
dear Team plz provide up Si previous year paper