UPPSC PCS Pre exam paper 15 December 2019 Paper 1 (Answer Key)

21. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : सतत् विकास मानव समाज के कल्याण हेत महत्वपूर्ण है।
कारण (R) : सतत् विकास से अभिप्राय ऐसे विकास से है जो भावी पीढ़ियों की जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किये बिना वर्तमान समय की आवश्यकता पूरी करें। नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R)कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना गया है ?
(a) मनरेगा (MGNREGA)
(b) पहल (PAHAL)
(c) एन. एस. ए.पी. (NSAP)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

23. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सही है/हैं ?
I. यह 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी जनसंख्या को आच्छादित करेगी।
II. महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी सहायता पर विशेष ध्यान देना।
III. 18 वर्ष आयु से अधिक की सबसे बड़ी महिला परिवार की मुखिया होगी।
नीचे दिए हए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) I और II सही हैं
(b) II और III सही हैं
(c) I, II और III सही हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

24. भारत में पट्टेदारी सुधार के उपायों के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. लगान का विनियमन
2. अवधि की सुरक्षा
3. पट्टेदारी पर स्वामित्व की घोषणा
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

25. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
I. सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना
II. सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण
III. संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना
IV. समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) I, II और III सही हैं
(b) II, III और IV सही हैं
(c) I, II, III और IV सही हैं
(d) I, III और IV सही हैं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

26. स्वेज नहर क्षेत्र में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर पड़ने वाले झीलों का सही क्रम है

(a) लेक टिम्सा – लिटिल बिटर लेक – ग्रेट बिटर लेक – लेक मंजला
(b) ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक – लेक टिम्सा – लेक मंजला
(c) लेक मंजला – ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक – लेक टिम्सा
(d) लेक मंजला – लेक टिम्सा – ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

27. टेलीग्राफिक पठार हिस्सा है
(a) उत्तर एटलांटिक कटक का
(b) दक्षिण एटलांटिक कटक का
(c) हिन्द महासागर कटक का
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा मचियों और दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(उष्णकटिबन्धीय चक्रवात के विभिन्न नाम) (देश)
A. विली-विलिज I. फिलीपींस
B. टैफू 2. आस्ट्रेलिया
C. बगुइओ 3. जापान
D. हरिकेन्स 4. यू.एस.ए.
कूटः
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 3 1 4

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरियापारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है ?
(a) कजान
(b) ओमस्क
(c) सोची
(d) चिता

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(पवन) (देश)
(a) सान्ता अना – कैलिफोर्निया
(b) हबूब – सूडान
(c) यामो – जापान
(d) मिस्ट्रल – आस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

31. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (अवस्थिति)
A. तालचिर 1. दामोदर घाटी
B. कर्णपुरा 2. सोन घाटी
C. सिंगरौली 3. गोदावरी घाटी
D. सिंगरेनी 4. महानदी घाटी
कूट:
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 1 3 2 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौन-सी एक चोटी भारत में अवस्थित नहीं है ?
(a) गुरला मान्धाता
(b) नामचा बरवा
(c) कामेट
(d) नंगा पर्वत

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

33. भारत के उत्तर पश्चिमी मैदान में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में होने वाली वर्षा की मात्रा क्रमशः कम होती जाती है
(a) पूर्व से पश्चिम की ओर
(b) पश्चिम से पूर्व की ओर
(c) उत्तर से दक्षिण की ओर
(d) दक्षिण से उत्तर की ओर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में मीठा जल का परन्तु निचले भाग में खारे जल का प्रवाह मिलता है ?
(a) बराक नदी
(b) लूनी नदी
(c) घग्गर नदी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

35. ‘मोरीबन्द डेल्टा निम्नलिखित में से किस डेल्टा का एक उपविभाग है ?
(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(b) महानदी डेल्टा
(c) बंगाल डेल्टा
(d) कावेरी डेल्टा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

36. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में गन्ना तथा चीनी का उत्पादन महाराष्ट्र से अधिक है परन्तु उत्पादकता कम है।
कारण (R): महाराष्ट्र में अधिकांश चीनी मिलें सहकारी क्षेत्र में स्थापित हैं।
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दाम – ताम्र की मुद्रा
(b) देसाई – राजस्व अधिकारी
(c) दीवान – प्रांतीय राजस्व का प्रमुख
(d) जरीब – एक प्रकार का कर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

38. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. मुल्ला दाउद 1. चांदायन
B. दामोदर कवि 2. आशिका
C. सोमनाथ 3. पद्मावती कथा
D. अमीर खुसरो 4. राग विबोध
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 1 3 4 2
(c) 2 4 1 3
(d) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. निम्नलिखित राजाओं में से किसने अकबर के पूर्व तानसेन को संरक्षण दिया था ?
(a) भाटा का राजा रामचंद्र सिंह
(b) मालवा का राजबहादुर
(c) मेवाड़ का उदय सिंह
(d) गुजरात का मुजफ्फर शाह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

40. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(राजवंश) (राजधानी)
A. पल्लव 1. वारंगल
B. पाण्ड्य 2. कांची
C. यादव 3. मदुरा
D. काकतीय 4. देवगिरि
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 3 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer