UPPSC PCS Pre exam paper 15 December 2019 Paper 1 (Answer Key)

41. निम्नलिखित स्मारकों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. राबिया दौरानी का मकबरा, औरंगाबाद
II. शेरशाह सूरी का मकबरा, सासाराम
III. हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली
IV. अटाला मसजिद, जौनपुर
कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) IV, II, III, I
(c) II, I, III, IV
(d) III, IV, II, I

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

42. मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. मनसबदारी व्यवस्था राज्य के कुलीन वर्ग से संबंधित थी, जिसे अकबर ने प्रारंभ किया
2. मनसबदारी का पद पैतृक था ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

43. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. इलाहाबाद की संधि 1. 1782
B. मंगलौर की संधि 2. 1784
C. सालबाई की संधि 3. 1769
D. मद्रास की संधि 4. 1765
कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 4 3 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

44. निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. पूना पैक्ट
II. गांधी-इर्विन समझौता
III. क्रिप्स मिशन
IV. सविनय अवज्ञा आंदोलन
कूट:
(a) IV, II, III. I
(b) II, IV, I, III
(c) IV, II, I, III
(d) III, I, IV, II

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

45. असैनिक प्रशासन 1905 के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है।
1. लार्ड कर्जन ने प्रांतीय सीमाओं को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया ।
2. पूर्वी बंगाल और आसाम नामक एक नया प्रांत बनाया गया। नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

46. मुस्लिम लीग एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए “सी.आर. फॉर्मूला” किसने बनाया था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजगोपालाचारी
(c) चित्तरंजन दास
(d) वी. पी. मेनन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

47. ‘दि राइज एण्ड ग्रोथ ऑफ इकोनामिक नैशलिजम इन इण्डिया’ के लेखक थे
(a) पार्थ सार्थी गुप्त
(b) एस. गोपाल
(c) बी. आर. नंदा
(d) बिपिन चन्द्र

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते हैं ?
(a) केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) केवल मूल कर्तव्यों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

49. पंचायतों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. पचास प्रतिशत सीटे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन-जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा ।
2. ग्राम सभा एक निकाय है जिसमें गांव के रहनेवाले सभी लोग होते हैं।
3. मध्यवर्ती स्तर पर एक पंचायत होगा।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) केवल 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

50. मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) नामक सामाजिक आंदोलन, भारत में निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) आर.टी.ई. अधिनियम
(b) आर.टी.आई. अधिनियम
(c) मनरेगा (MGNREGA)
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

51. किसने कहा, ‘भारत एक अर्ध-संघात्मक राज्य है ?
(a) लॉर्ड ब्राइस
(b) आइवर जैनिम्ज
(c) एच.जे. लास्की
(d) के.सी. व्हीयर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

52. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे’ के लिए निम्न कार्यक्रम सम्मिलित नहीं है
(a) राष्ट्रीय परिवार लाभ कार्यक्रम
(b) अन्नपूर्णा
(c) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

53. निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए ।
II. भारत का संविधान लागू हुआ ।
III. जम्मू-कश्मीर की प्रभुसत्तासंपन्न संविधान सभा ने भारत में विलय को अनुमोदित किया ।
IV. जम्मू तथा कश्मीर राज्य का नया संविधान लागू हुआ ।
कूट:
(a) I, III, IV, II
(b) III, IV, I, II
(c) I, II, III, IV
(d) IV, III, II, I

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

54. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A): केन्द्रीय कानूनों का सांविधानिक वैधता के संबंध में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अनन्य अधिकारिता है ।
कारण (R):सर्वोच्च न्यायालय भारतीय संविधान का संरक्षक है । नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है. किंतु (R) सही है

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

55. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है
(a) 26 जनवरी को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 21 अप्रैल को
(d) 24 अप्रैल को

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

56. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गयी ?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 43A

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

57. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है ?
(a) यह लागू किया जा सकता है
(b) यह लागू नहीं किया जा सकता है
(c) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

58. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 162 के शीर्षक के महीने में निम्न में कौन-सा सही है ?
(a) राज्य की कार्यपालिका शक्ति
(b) राज्यपाल के कार्यालय के लिये शर्ते
(c) राज्यपाल की पदावधि
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से किस मंदिर को विदर्भ के खजराहों के रूप में भी जाना जाता है ?
(a) मार्कण्डेश्वर
(b) कैलाश
(c) मनुदेवी
(d) भीमाशंकर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

60. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(तूफान/हरिकेन अगस्त-सितम्बर 2019) (सर्वाधिक प्रभावित देश)
A. डोरियन 1. बहामास
B. हेजिबीस 2. चीन
C. लेकिमा 3. जेजू, दक्षिण कोरिया
D. मिटाग 4. जापान
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 1 4 2 3
(c) 4 2 3 2
(d) 3 4 2 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.