UPPSC PCS Pre exam paper 15 December 2019 Paper 1 (Answer Key)

101. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(वनस्पति प्रकार) (क्षेत्र)
A. माक्ची 1. कैलिफोर्निया
B. किंबस 2. भूमध्यसागर के तटीय क्षेत्र
C. चैपरेल 3. दक्षिणी अफ्रीका
D. मैटोरेल 4. चिली
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

102, सूची-I को सूची-II से मुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(देश) (राजधानी)
A. उजबेकिस्तान 1. ताशकंद
B. ताजिकिस्तान 2. दुशान्बे
C. किर्गिस्तान 3. बिश्केक
D. तुर्कमेनिस्तान 4. अश्गाबात
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 1 3 4 2
(d) 1 4 2 3

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

103. सूची-I कोसूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (प्राकृतिक वनस्पति) सूची-II (क्षेत्र)
A. अधिजीवी वनस्पति 1. भूमध्यसागरीय
B. बबूल 2. भूमध्यरेखीय
C. बैओबाब 3. सहारा
D. देवदार 4. सवाना
कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 3 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

104. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(जनजाति) (स्थान)
(a) पिग्मी – कांगो बेसिन
(b) अंगामी – नागालैण्ड
(c) ऐनु – जापान
(d) किरघिज – सूडान

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

105. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A) : हिन्द महासागर कई बड़ी शक्तियों का सैन्य अड्डा बन गया है।
कारण (R) : हिन्द महासागर से निकटवर्ती देशों को बहुत भौगोलिक-राजनीतिक लाभ हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A)की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

106. मध्य भारत में स्थित पहाड़ियों का पश्चिम से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम हैं ?

(a) मैकाल, सतपुड़ा, महादेव और छोटानागपुर
(b) सतपुड़ा, महादेव, मैकाल और छोटानागपुर
(c) मैकाल, महादेव, सतपुड़ा और छोटानागपुर
(d) सतपुड़ा, महादेव, छोटानागपुर और मैकाल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

107. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): भारत में सर्वाधिक सघनता वाला भूकम्पीय क्षेत्र हिमालय क्षेत्र में स्थित है।
कारण (R) : हिमालय में कई अनुदैर्घ्य उत्क्रम क्षेत्र अवस्थित है।
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) कथन (A)तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

108. मणिपुर पहाड़ियों से घिरा ‘इंफाल बेसिन एक सुंदर उदाहरण है
(a) सरोवरीय मैदान का
(b) लोयस मैदान का
(c) हिमनदीय मैदान का
(d) जलोढ़ मैदान का

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

109. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सा अपने भ्रंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) चंबल
(b) दामोदर
(c) गंडक
(d) रामगंगा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

110. निम्नलिखित प्राकृतिक प्रदेश में से किसे बड़े शिकारों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) शीतोष्ण घास का मैदान
(b) उष्णकटिबन्धीय मानसून प्रदेश
(c) उष्ण रेगिस्तान प्रदेश
(d) उष्णकटिबन्धीय सवाना प्रदेश

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

111. हिमालय पर्वत श्रेणी के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. मुख्य हिमालय की परतदार चट्टानें जीवाश्म हीन है।
2. लघु हिमालय की परतदार चट्टानों में समुद्री जीव-जंतुओं के जीवाश्म मिलते हैं।
3. बाह्य हिमालय या शिवालिक हिमालय में मानव सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 सही है

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

112. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): अकबर ने शेरशाह की तरह राज्य के सिक्कों के प्रचलन को नियमित करने का प्रयास किया ।
कारण (R) : शेरशाह की मुद्रा पद्धति के समान, अकबर के समय का ताम्र का प्रमुख सिक्का दाम था ।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A)की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A)सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

113. निम्नलिखित युद्धों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. सर्नाल का युद्ध
II. बिलग्राम का युद्ध
III. धरमत का युद्ध
IV. जजाऊ का युद्ध
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) II, III, IV, I
(c) III, II, I, IV
(d) III, I, II, IV

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

114. हठ योग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. हठ योग नाथपंथियों द्वारा अपनाया जाता था ।
2. हठ योग क्रिया को सूफी संतो ने भी अपनाया था ।
नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

115. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था’ की नहीं है ?
(a) इक्ता एक राजस्व एकत्रित करने की व्यवस्था थी
(b) सियासतनामा इक्ता व्यवस्था की जानकारी का स्रोत था
(c) इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते में जाती थी
(d) मुक्ती को इक्ता से एकत्रित राजस्व से सैनिक रखने पड़ते थे

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

116. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(पुस्तकें) (लेखक)
(a) तबकात-ए-नासिरी मिनहाज-उस-सिराज -जसजानी
(b) तारीख-ए-फिरोजशाही शम्स-ए-सिराज-अफीफ –
(c) तुगलकनामा इब्न बतूता
(d) हुमायूँनामा गुलबदन बेगम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

117. नेटिव मैरिज एक्टः किस वर्ष पारित किया गया था ?
(a) 1870
(b) 1872
(c) 1874
(d) 1876

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

118. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(आंदोलन) (वर्ष)
A. पाबना 1. 1855-56
B. एका 2. 1873-85
C. संथाल 3. 1922
D. ताना भगत 4. 1914
कूट:
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

119. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(घटना) – (वर्ष)
(a) भारतीय जलसेना अधिनियम – 1927
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन – 1930
(c) द्वितीय गोलमेज अधिवेशन – 1931
(d) सांप्रदायिक निर्णय – 1933

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

120. निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I साइमन आयोग की नियुक्ति
II. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
III. महात्मा गांधी की डाण्डी यात्रा
IV. फिरोजशाह मेहता की मृत्यु
कूट:
(a) IV, II, I, III
(b) I, II, IV, III
(c) II. III, IV, I
(d) IV, III, II, I

Show Answer

Answer – a

Hide Answer