UPPSC PCS Prelims Question Paper 12 June 2022 (Paper 1) - Answer Key

UPPSC PCS Prelims Question Paper 12 June 2022 (Paper 1) – Official Answer Key

21. टी. माल्थस ने ‘दी माल्थूसियन थ्योरी’ नामक प्रसिद्ध सिद्धान्त को प्रतिपादित किया, जो सम्बन्धित है
(a) निर्धनता से
(b) जनसंख्या से
(c) बेरोजगारी से
(d) अर्थव्यवस्था से

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

22. ‘यूनाइटेड किंगडम का पार्टी गेट स्कैण्डल’ क्या है ? यह है
(a) कन्जर्वेटिव पार्टी द्वारा लोकतान्त्रिक व्यवहार के मानदण्डों के उल्लंघन से सम्बंधित है
(b) ब्रिटिश प्रधानमन्त्री कार्यालय द्वारा कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन से सम्बंधित है
(c) लेबर पार्टी द्वारा संसदीय व्यवहार के मानदण्डों के उल्लंघन से सम्बंधित है।
(d) अमेरिका तथा इंग्लैंड में राजनैतिक दलों को गैर-कानूनी फंडिंग से सम्बंधित है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

23. बेसिलस हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा कारक है
(a) इन्फ्लु एंजा का
(b) छोटे बच्चों में मैनिनजाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) के एक स्वरूप का
(c) निमोनिया का
(d) काली खाँसी का

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

24. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित-गृह गैस नहीं है ?
(a) कार्बन डाईआक्साईड
(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) मीथेन
(d) आर्गन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से किस ऑपरेशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था ?
(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन हिमालय
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन गोदावरी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लक्षित समूह है ?

(a) डेयरी किसान
(b) सीमान्त किसान
(c) फुटपाथ विक्रेता
(d) भूमिहीन कृषि श्रमिक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

27. दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित बोर्नियो द्वीप के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह तीन देशों में विभाजित है ।
2. इनकी उत्पत्ति ज्वालामुखी निक्षेप के द्वारा हुयी है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

28. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचिों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I सूची-II
(अधिकारी) (कार्य)
A. तलार 1. चुंगी का सुरक्षक
B. पट्टकोल 2. चोरी-डकैती के मुकदमे का अधिकारी
C. साहसाधिपति 3. रात्रि सुरक्षाकर्मियों का अधिकारी
D. बलाधिप 4. ग्रामीण कर वसूली करने वाला अधिकारी
कूट : A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 1 2
(d) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

29. भारत में किस धार्मिक समूह का सर्वाधिक भाग नगरीय है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) ईसाई
(d) हिन्दू

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I सूची – II
(विधानसभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष) (राज्य)
A. रमेश तावड़कर 1. गोवा
B. कुलतार सान्ध्वान 2. पंजाब
C. टी. सत्यब्रत 3. मणिपुर
D. रितू खण्डारी 4. उत्तराखण्ड
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 3 2
(c) 3 2 4 1
(d) 2 3 1 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

31. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिये तथा जनसंख्या के आधार पर उन्हें अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
I. गाज़ियाबाद
II कानपुर
III. आगरा
IV. लखनऊ
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(a) I, II, III, IV
(c) II, IV, I, III
(b) II, I, IV, III
(d) III, II, I,IV

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) देव समाज – बनारस
(b) भारत धर्म महामण्डल – दिल्ली
(c) सनातन धर्म रक्षिणी सभा – कलकत्ता
(d) राधास्वामी सत्संग – लाहौर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

33. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने ‘ग्राम्यनगरीकरण’ (ररबेनाइजेशन) के विचार को विस्तार से बताया है ?
(a) एच. स्पेन्सर
(b) योगेन्द्र सिंह
(c) जी. एस. घुर्ये
(d) एम. एन. श्रीनिवास

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

34. नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमन्त्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
(a) तालकटोरा स्टेडियम
(b) इण्डिया हैबिटाट सेंटर
(c) तीन मूर्ति भवन
(d) विज्ञान भवन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

35. भारत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला हवाई अड्डा है
(a) नई दिल्ली
(b) कोचीन
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कौन-सी वाटरशेड विकास परियोजना भारत की केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित है जिसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को पानी के संरक्षण के लिए सक्षम बनाना है ?
(a) हरियाली
(b) पानी संसद
(c) जल क्रान्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

37. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) ईश्वरवर्मन – जौनपुर प्रस्तर अभिलेख
(b) सर्ववर्मन – गया ताम्र पत्र
(c) जीवित गुप्ता – II – दैव वर्णार्क अभिलेख
(d) ईशानवर्मन – हरहा पाषाण अभिलेख |

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

38. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I सूची-II
(क्रान्ति) (सम्बन्धित है)
A. गोल्डन क्रान्ति 1. तिलहन उत्पादन
B. ग्रे क्रान्ति 2. बागवानी एवं शहद
C. पीली क्रान्ति 3. पेट्रोलियम उत्पादन
D. काली (ब्लैक) क्रान्ति 4. उर्वरक
कूट: A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

39. निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं में से कौन-सी हिमालय पर्वत श्रेणी में अवस्थित हैं ?
1. चो ओऊ
2. ल्होत्से
3. अन्नामलाई
4. सिरुमाली नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) केवल 2, 3 तथा 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) रेयॉन – रूपांतरित स्टार्च
(b) एस्पार्टेम – संश्लेषित मधुरक
(c) आक्सीटोसीन – हार्मोन
(d) निओप्रीन – विशिष्ट रबड़

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.