41. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये ।
I. मुदकी का युद्ध
II. पोर्टो नोवो का युद्ध
III. शकरखेड़ा का युद्ध
IV. बेदारा का युद्ध नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट : A B C D
(a) I II III IV
(b) III IV II I
(c) IV III II I
(d) II III IV I
Show Answer
Hide Answer
42. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य 1975 में स्थापित किया गया था ?
(a) किशनपुर
(b) कतरनियाघाट
(c) रायपुर
(d) चम्बल
Show Answer
Hide Answer
43. प्रसिद्ध ‘रूर कोयला क्षेत्र’ निम्नलिखित में से किस देश स्थित है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड)
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) प्राकृतिक वातावरण की रक्षा एवं संवर्धन करना
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
(d) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों की रक्षा करना
Show Answer
Hide Answer
45. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(भवन) (निर्माणकर्ता)
A. सुलतान गढ़ी 1. अलाउद्दीन खिलजी
B. लाल महल 2. कुतुबुद्दीन ऐबक
C. जमात खाना मस्जिद 3. इल्तुतमिश
D. ढाई दिन का झोपड़ा 4. बलबन
कूट: A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
Show Answer
Hide Answer
46. अनुमतियोग्य शोर के स्तर के सन्दर्भ में सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
(क्षेत्र) (अनुमतियोग्य शोर स्तर)
A. आवासीय क्षेत्र 1. 50 डीबी
B. शान्त क्षेत्र 2. 55 डीबी
C. औद्योगिक क्षेत्र 3. 65 डीबी
D. व्यापारिक क्षेत्र 4. 70 डीबी
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 2 1 3 4
Show Answer
Hide Answer
47. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-1 सूची-II
(महासागर) (अधिकतम गहरा बिन्दु)
A. प्रशान्त 1. सुंडा गर्त
B. आर्कटिक 2. प्यूर्टो रिको गर्त
C. हिन्द 3. मेरीयाना गर्त
D. अन्ध (अटलांटिक) 4. मोलॉय गर्न
कूट: A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 2 1 4
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1
Show Answer
Hide Answer
48. वर्ष 2022 के प्रारम्भ में कौन-सा देश इस्पात उत्पादन में विश्व में सबसे ऊपर रहा ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) इंग्लैंड
(d) चीन
Show Answer
Hide Answer
49. पारिस्थितिक निकेत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह उन स्थितियों की श्रेणी का प्रतिनिधित्व करता है जो संसाधनों के उपयोग और पारिस्थितिकी तन्त्र में उसकी कार्यात्मक भूमिका को सहन कर सकती है ।
2. प्रत्येक प्रजाति का एक अलग स्थान होता है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
50. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : भूमध्यसागरीय जलवायु के क्षेत्रों में वर्षा शीत ऋतु में होती है।
कारण (R) : गर्मियों में ये क्षेत्र शुष्क स्थलीय हवाओं के प्रभाव में रहते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
51. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों में नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये।
सूची-I सूची-II
(पहाड़ी/पर्वत) (भारतीय राज्यों में अवस्थिति)
A. बटेश्वर पहाड़ी 1. हरियाणा
B. बिलारी शृंखला 2. मणिपुर
C. चिन शृंखला 3. बिहार
D. धोषी पहाड़ी 4. कर्नाटक
कूट: A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 2 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 2 3 1 4
Show Answer
Hide Answer
52. वर्ष 1985 में ‘गंगा एक्शन प्लान’ परियोजना प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य था
(a) गंगा नदी पर केवल नये बांध बनाना
(b) नदी के जल को केवल सिंचाई के लिये प्रयोग में लाना
(c) इसके जल को केवल प्रदूषण रहित करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
53. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नलिखित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये ।
1. रणथम्बौर
2. गुजरात
3. वारंगल
4. चित्तौड़
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 3, 2, 4
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित विषयों पर विचार कीजिये तथा उन्हें क्रमानुसार जैसा संविधान में उल्लिखित है, व्यवस्थित कीजिये ।
I. संघ तथा उसका कार्यक्षेत्र
II. मौलिक कर्तव्य
III. नागरिकता
IV. राज्य की नीति के निदेशक तत्व
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) IV, II, III, I
(b) I, III, IV, II
(c) III, I, II, IV
(d) II, IV, I, III
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित देशों को ‘मानव विकास सूचकांक 2022’ के आधार पर अवरोही क्रम से व्यवस्थित कीजिये ।
देश
1. जापान 2. रूस
3. हाँग काँग 4. आस्ट्रेलिया
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 1, 4
Show Answer
Hide Answer
56. मार्च 2022 में असम-मेघालय सीमा विवाद को हल करने हेतु समझौते पर निम्नलिखित में से किसने हस्ताक्षर किये ?
(a) केन्द्रीय गृहमन्त्री, असम तथा मेघालय के मुख्यमन्त्री
(b) भारत के गृह सचिव तथा असम एवं मेघालय के पुलिस महानिदेशक
(c) असम तथा मेघालय के मुख्यमन्त्री
(d) भारत के गृह सचिव तथा असम एवं मेघालय के मुख्य सचिव
Show Answer
Hide Answer
57. ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम वर्ष 2014 में प्रारम्भ किया गया ।
2. इसका उद्देश्य भारत में कम्पनियों को विनिर्माण हेतु प्रोत्साहन देना तथा निवेश को सुगम बनाना है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
58. औरंगजेब के शासनकाल की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :
1. देवराई की लड़ाई
2. बनारस के पास शूजा की पराजय
3. सामूगढ़ की लड़ाई
4. धरमत में विजय
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट :
(a) 4, 2, 1 और 3
(b) 1, 3, 4 और 2
(c) 3, 4, 2 और 1
(d) 2, 4, 3 और 1
Show Answer
Hide Answer
59. कोविङ19 के लिए दिया जाने वाला सिनोवैक है
(a) एमआरएनए वैक्सीन
(b) गैर-प्रतिकृति वायरल वेक्टर
(c) सम्पूर्ण वायरस का टीका
(d) प्रोटीन उप-इकाई |
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर इराक में सुन्नी त्रिकोण का भाग नहीं है?
(a) बगदाद
(b) रमादी
(c) बसरा
(d) टिकरित
Show Answer
Hide Answer