UPPSC PCS Prelims Question Paper 12 June 2022 (Paper 1) - Answer Key

UPPSC PCS Prelims Question Paper 12 June 2022 (Paper 1) – Official Answer Key

101. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरण के लिये खतरा है ?
(a) केला
(b) यूकेलिप्टिस
(c) बबूल
(d) नीम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

102. किस संविधान संशोधन के द्वारा ‘दिल्ली’ को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाया गया ?
(a) 69 वाँ
(b) 73 वाँ
(c) 70 वाँ
(d) 75 वाँ

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

103. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था ?
(a) शंकरन नायर
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) रामेश्वर सिंह
(d) मु. अली जिन्ना

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

104. उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. बजट का आकार रु. 5,12,860.72 करोड़ था ।
2. इस बजट में रु. 10,967.87 करोड़ की कतिपय नयी योजनाऐं भी सम्मिलित की गई।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

105. भारत में सर्वाधिक ज्वारीय शक्ति उत्पादक तटीय क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) केरल तट
(b) मन्नार तट
(c) खम्भात तट
(d) उत्तरी-सरि तट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

106. सिन्धु घाटी की सभ्यता के किस पुरास्थल से नाव के चित्र या मॉडल प्राप्त हुये हैं ?

(a) कालीबंगा और रोपड़
(b) हड़प्पा एवं कोटडिजी
(c) मोहनजोदड़ो एवं लोथल
(d) धौलावीरा एवं भगत्राव

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

107. शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकारों सम्मिलित किया
(a) 71 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा
(b) 93 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा
(c) 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा
(d) 103 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 के द्वारा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

108. खान मन्त्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अगल निम्नलिखित में से कौन-से दो राज्य भारत में लौह-अयस्क के प्रमुख उत्पादक हैं ?

1. ओडिशा
2. छत्तीसगढ़
3. झारखण्ड
4. कर्नाटक
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 4
(c) 1 तथा 3
(d) 2 तथा 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

109. प्रकाश रासायनिक धुंध में सदैव होता है
(a) एल्यूमीनियम आयन
(b) ओज़ोन
(c) मीथेन
(d) फास्फोरस

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

110. मूल्यवान आई.टी. ब्रैड के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. ‘एक्सेंचर’ वैश्विक स्तर पर 2022 में सर्वाधिक मूल्यवान आई.टी. ब्रैड है।
2. टी.सी.एस. वैश्विक आई.टी. सेवा भेंडों में 2022 में नं. 2 पायदान पर है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

111. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
लोकसभा – चुनाव वर्ष
(a) सातवीं – 1982
(b) ग्यारहवीं – 1996
(c) नवीं – 1989
(d) तेरहवीं – 1999

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

112. संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी वार्षिक ‘फ्रन्टीयर रिपोर्ट – 2022’ के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण युक्त भारत का कौन-सा शहर है ?
(a) पटना
(b) मुरादाबाद
(c) इन्दौर
(d) कोटा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

113. भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है ।
2. संसार का लगभग 2.4% क्षेत्र भारत के अन्तर्गत आता है।
3. कर्क रेखा देश के बीच से गुजरती हैं जो अक्षांशीय विस्तार को दो बराबर भागों में बांटती है ।
4. भारत पूरी तरह से उष्णकटीबंधीय क्षेत्र में स्थित है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 4
(c) 3 तथा 4
(d) 2 तथा 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

114. डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता
(a) एनाफीलीज़
(b) एडीज़
(c) क्यूलेक्स
(d) एशियाई बाघ मच्छर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

115. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(देवता) (पहचान)
A. शिव 1. चक्र B. विष्णु
2. त्रिशूल C. गणेश
3. वीणा D. सरस्वती
4. रस्सी या फंदा
कूट : A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 4 3 1 2
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

116. ‘निर्धनता को एक सामाजिक समस्या माना गया है जो कि लन्दन में निर्धनता पर किये गये एक शोध सर्वेक्षण का परिणाम है । इस शोध के शोधार्थी कौन थे ?
(a) चार्ल्स बूथ
(b) हेनरी जार्ज
(c) किंग्सले डेविस
(d) सर हेनरी मेन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

117. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है ?
(a) सीतापुर
(b) लखीमपुर खीरी
(c) पीलीभीत
(d) बहराइच

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

118. शनि ग्रह के वायुमण्डल में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन मोनोआक्साइड
(c) मीथेन
(d) सल्फर डाईआक्साइड

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

119. लता मंगेशकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. लन्दन के रायल एल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देने वाली वह प्रथम भारतीय कलाकार थी।
2. अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उनका प्रथम कार्यक्रम लन्दन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में हुआ था ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

120. ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 23 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 26 जनवरी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.