41. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिये गये हैं?
(a) IX
(b) V
(c) III
(d) IV क
Show Answer
Hide Answer
42. फायर अलार्म में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) फोटो सेल
(b) पानी
(c) सौर सेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
43. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक, एक थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?
(a) टेफ्लान
(b) नियोप्रीन
(c) पॉलिस्टीरीन
(d) पॉलिथीन ।
Show Answer
Hide Answer
45. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है ?
(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन
(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(d) नये राज्यों का प्रवेश
Show Answer
Hide Answer
46. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में प्रारम्भ होता है ?
(a) यकृत
(b) मुँह
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय
Show Answer
Hide Answer
47. निम्न में से कौन-से पदाधिकारीयों को हटाने भूमिका नहीं होती है ?
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों
2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों
3. अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
4. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
कूट :
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 3
Show Answer
Hide Answer
48. मानव आहार में पालिश किये हुये चावल के निम्नलिखित रोग हो जाता है
(a) सूखा रोग
(b) रक्ताल्पता
(c) घेघा
(d) बेरीबेरी
Show Answer
Hide Answer
49. पंचायतों के लिए कराये जाने वाले सभी निर्वाचन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निहित होता है
(a) राज्यपाल में
(b) भारत के निर्वाचन आयोग में
(c) जिला पंचायत राज अधिकारी में
(d) राज्य निर्वाचन आयोग में
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मनुष्य में रक्त प्रवाह के लिए जिम्मेदार है ?
(a) विटामिन के
(b) विटामिन ई
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन सी
Show Answer
Hide Answer
51. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्रीय आयोग का वर्णन करता है ?
(a) अनुच्छेद 268
(b) अनुच्छेद 280
(c) अनुच्छेद 276
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
52. मानव मस्तिष्क के बारे में निम्नलिखित कथनो प कीजिए :
1. मस्तिष्क हृदयगति को नियंत्रित रखने के लिए उत्तरदायी
2. यह शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है
Show Answer
Hide Answer
53. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अन्तर्राज्य परिषद अनुच्छेद 263
(b) वित्त आयोग – अनुच्छेद 280
(c) प्रशासनिक न्यायाधिकरण – अनुच्छेद 323 क
(d) संघ लोक सेवा आयोग – अनुच्छेद 315
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ?
(a) हींग
(b) शिलाजीत
(c) सुहागा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
55. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों पर विचार कीजिए :
1. जयंती पटनायक
2. ममता शर्मा
3. डॉ. गिरिजा व्यास
4. डॉ. पूर्णिमा अडवानी
इनके नियुक्ति का सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से चुनिए ।
कूट:
(a) 2, 1, 3 और 4
(b) 2, 3, 1 और 4
(c) 1, 3, 4 और 2
(d) 1,4, 3 और 2
Show Answer
Hide Answer
56. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (a) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (a) : सुक्रोज की अपेक्षा प्रतीप शर्करा अधिक मधुर होती है।
कारण (R) : प्रतीप शर्करा को सुक्रोज के जल-अपघटन से प्राप्त किया जाता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है परन्तु (R) सत्य है
Show Answer
Hide Answer
57. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371- ञ के अन्तर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है ?
(a) नागालैण्ड
(b) हैदराबाद और कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र और गुजरात
(d) लद्दाख
Show Answer
Hide Answer
58. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(धातु) (गुणधर्म)
A. सोडियम 1. विद्युत का अच्छा सुचालक
B. पारा 2. कमरे के ताप पर द्रव
C. चाँदी 3. उष्मा का कुचालक
D. सीसा (लेड) 4. चाकू से आसानी से काटा जा सकता है
कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 1 3
(d) 4 1 2 3
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है।
(a) मूल कर्तव्य – भाग IV क
(b) राज्य – भाग VI
(c) भारत का महान्यायवादी – भाग XI
(d) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ – भाग XIV
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम पदार्थ नहीं है ?
(a) फाइब्रॉइन
(b) लेक्सान
(c) निओप्रीन
(d) टेफ्लान
Show Answer
Hide Answer
Nice
Nyycc question
Thanks