UPPSC Pre / ACF / RFO Pre exam paper 11 October 2020 – Paper 1 (Official Answer Key)

61. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है ?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) लोक उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचि के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए : –
सूची-I सूची-II
(पदार्थ) (अनुप्रयोग)
A. नीला थोथा 1. कृत्रिम वर्षा
B. इओसिन 2. कवकनाशी
C. सिल्वर आयोडाइड 3. लाल स्याही
D. जिंक फॉस्फाइड 4. कन्तकनाशी (रोडेन्टनाशी)
कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 1 3 4
(c) 2 3 1 4
(d) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है
(a) अनुच्छेद 3 से 10
(b) अनुच्छेद 4 से 11
(c) अनुच्छेद 5 से 11
(d) अनुच्छेद 6 से 11

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. नीति आयोग द्वारा दिसम्बर 2019 में जारी ‘सतत विकास लक्ष्यों भारत सूचकांक 2019-20’ पर जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश को निम्नलिखित वर्गों में से किसमें वर्गीकृत किया गया है ?
(a) आकांक्षी (एस्पीरेंट)
(b) अच्छा प्रदर्शन (पर्फारमर)
(c) अग्रणी (फ्रंट रनर)
(d) लक्ष्य प्राप्तकर्ता (एचीवर)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन(a) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (a) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की प्रकृति में ‘निरन्तरता एवं परिवर्तन’ के तत्व मूर्त रूप में पाये जाते हैं ।

कारण (R) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में निम्न राजनीतिक कार्यशैलियों जैसे-आधुनिक शैली, परम्परागत शैली तथा संत शैली के तत्व समाहित है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा/से ‘विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना (हृदय)’ के अन्तर्गत शामिल किया गया/किये गये है/हैं ?
1. वाराणसी
2. मथुरा
3. प्रयागराज
4. अयोध्या
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।

कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है ?
(a) 10
(c) 13
(b) 12
(d) 14

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. प्रजनन के प्रतिस्थापन स्तर तक पहुँचने के लिए जनसँख्या की कुल प्रजनन दर (टी.एफ.आर.) क्या होनी चाहिए
(a) 1.0
(b) 1.6
(c) 2.1
(d) 2.3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने “संविधान के आधारभूत ढाँचे” के सिद्धान्त को स्पष्ट किया
(a) गोलकनाथ वाद 1967 में
(b) केशवानन्द भारती वाद 1973 में
(c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(d) सज्जन सिंह वाद 1965 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. भारत में गरीबी के अनुमान हेतु निम्नलिखित में से कौन सी विधियों का प्रयोग किया जा रहा है/हैं ?
1. सिर गणना विधि
2. कैलोरी ग्रहण
3. पारिवारिक उपभोग व्यय
4. प्रति व्यक्ति आय
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 2 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है।
(a) अनुच्छेद 39 A – समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 – न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. यह योजना प्रति व्यक्ति पाँच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
2. इस योजना में होने वाले व्यय में केन्द्र और राज्यों भागीदारी 60 : 40 के अनुपात में होती है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. भारत के महान्यायवादी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. राष्ट्रपति किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करेगा जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्ह होगा ।
2. महान्यायवादी इतना पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो संसद अवधारित करे ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. पोषकीय (सस्टेनेबल) पर्यटन का मुख्य उद्देश्य है
(a) पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
(b) बड़े पैमाने पर पर्यटन और लघु पैमाने पर यात्राओं का प्रबन्ध करना
(c) सांस्कृतिक अखण्डता और पारिस्थितिक प्रक्रियाओं को बनाये रखते हुए पर्यटन और पर्यावरण प्रबन्ध करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (a) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (a) : भारतीय संघात्मक व्यवस्था को ‘अर्ध-संघात्मक’ कहा जाता है।
कारण (R) : भारत में एक स्वतंत्र न्यायपालिका है जिसे न्यायिक पुनर्निरीक्षण का अधिकार है ।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है परन्तु (R) सत्य है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. ‘हौसला – 2018’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. ‘हौसला – 2018’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में किया गया था ।
2. यह बच्चों की देख-रेख करने वाली संस्थाओं के बच्चों का राष्ट्रीय उत्सव था ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दर करने हेतु लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक हो सकती है ?
(a) सामान्य विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
(d) विनियोग विधेयक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. भारत 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कब तक प्राप्त कर लेने का लक्ष्य रखा है ?
(a) 2022
(b) 2024
(c) 2026
(d) 2030

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार निम्नलिखित में से किन कानूनों से प्राप्त हुआ ?
1. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017
2. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005
3. शत्रु-सम्पत्ति या एनिमी प्रापर्टी एक्ट, 1968
4. एपिडमिक डिजीजेज एक्ट, 1897
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1,3 और 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) की अवधारण मानव विकास रिपोर्ट 1997 में प्रस्तुत की गयी, लेकिन मानव विकास रिपोर्ट ने इसे बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रतिस्थापित कर दिया ?
(a) 1999
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2015

Show Answer

Answer – C

Hide Answer