121. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. सिंधु घाटी सभ्यता 1. चारागाह
B. उत्तर वैदिक समाज 2. जमींदारी
C. ऋग्वैदिक समाज 3. कृषक
D. मध्य काल 4. नगरीय
कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
Show Answer
Hide Answer
122. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया ?
(a) लार्ड हेस्टिंग्स
(b) लार्ड विलियम बेंटिंक
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड आकलैण्ड
Show Answer
Hide Answer
123. उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ नगर किस जनगणना वर्ष में दस लाखीय नगर बने ?
(a) क्रमश: 1951 और 1961 में
(b) क्रमश: 1961 और 1971 में
(c) क्रमश: 1971 और 1981 में
(d) क्रमश: 1981 और 1991 में
Show Answer
Hide Answer
124. निम्नलिखित नेताओं में से कौन द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था ?
(a) एम.के. गाँधी
(b) सरोजिनी नायडु
(c) पंडित मदन मोहन मालवीय
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
125. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. जजमानी 1. उत्तर भारत
B. बारा बलूट 2. कर्नाटक
C. मिरासि 3. महाराष्ट्र
D. अडाडे 4. तमिलनाडु
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 4 2
Show Answer
Hide Answer
126. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(पुस्तक) (लेखक)
A. द स्टोरी ऑफ माय डिपोर्टेशन 1. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
B. गीता रहस्य 2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
C. ए नेशन इन मेकिंग 3. लाला लाजपत राय
D. इण्डिया विंस फ्रीडम 4. बाल गंगाधर तिलक
कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 4
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 2 1
Show Answer
Hide Answer
127. सर्वप्रथम ‘सीमान्त व्यक्ति’ (मार्जिनल मैन) की संकल्पना का प्रतिपादन किया गया
(a) रॉबर्ट ई. पार्क
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) लुई वर्थ
(d) लुई डुमाण्ट
Show Answer
Hide Answer
128. निम्नलिखित में से कौन 1755 में डिंडिगल मैसूर में एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी ?
(a) नंजराज
(b) हैदर अली
(c) देवराज
(d) चिक्का कृष्णराज
Show Answer
Hide Answer
129. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वन्यप्राणियों के विलुप्तीकरण का प्रमुख कारण नहीं है ?
(a) प्राकृतिक आवास का नष्ट होना
(b) जंगलों में आग लगा देना
(c) वन्यप्राणियों का अवैध वाणिज्यिक व्यापार
(d) जनसंख्या की तीव्र वृद्धि
Show Answer
Hide Answer
130. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (a): ब्रिटिश सरकार ने भारत के अलग-अलग भाग में भू-राजस्व की अलग-अलग व्यवस्था लागू की थी।
कारण (R) : इससे भारतीय किसानों में अलग-अलग वर्ग बन गये।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
131. भारत में अगस्त, 2020 में निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर रेल संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
(a) हुबली
(b) मैसूर
(c) सिल्वासा
(d) चित्तरंजन
Show Answer
Hide Answer
132. निम्नलिखित ग्रंथों पर विचार कीजिए और उनकों कालक्रमानु व्यवस्थित कीजिए :
1. फतवॉ-ऐ-जहाँदारी
2. पृथ्वीराज-रासो
3. किताब-उल-हिन्द
4. तबकात-ऐ-नासिरी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 2,3,4,1
(b) 3,1,2,4
(c) 4, 3,1,2
(d) 3,2,4,1
Show Answer
Hide Answer
133. जुलाई, 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब राष्ट्र हुआ ?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
Show Answer
Hide Answer
134. 1687 में जब औरंगजेब ने गोलकण्डा किले पर अधिकार किया, उस समय गोलकुण्डा का शासक कौन था ?
(a) अबुल हसन कुतुब शाह
(b) सिकन्दर आदिल शाह
(c) अली आदिल शाह II
(d) शायस्ता खान
Show Answer
Hide Answer
135. भारत के निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से किसने जुलाई, 2020 में सोशल मीडिया के लिए मुफ्त इन्टरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) बंगलादेश
Show Answer
Hide Answer
136. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. अकबर ने लड़कों और लड़कियों के विवाह की आयु निर्धारित करने का प्रयास किया था।
2. अकबर ने लड़कियों को अभिभावकों के दबाव से अलग स्वयं की इच्छा से विवाह करने की स्वतंत्रता दी थी ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
137. ‘इण्डिया आइडिया सम्मिट, 2020’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. इसे अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा वस्तुतः 22 जुलाई, 2020 को आयोजित किया गया।
2. इसका विषय (थीम) ‘भारत का सशक्तिकरण’ था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer
Hide Answer
138. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर को चुनिए :
सूची-I सूची-II
(अधिकारी) (विहित कर्तव्य)
A. दीवान-ए-तन 1. कार्यालय को सँभालने के लिए
B. मुस्तारफ़ि 2. प्रमुख घटनाओं व फरमानों को सूचिबद्ध करना
C. मुशरिफ 3. जागीर व वेतन को देखना
D. वकियानवीस 4. राज्य की आय-व्यय का निरीक्षण करना
कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 4 1 2
(c) 1 3 2 4
(d) 4 1 2 3
Show Answer
Hide Answer
139. उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 29 जुलाई, 2020 को निम्नलिखित नगरों में से किसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुमोदन किया है ?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) गोरखपुर
(d) प्रयागराज
Show Answer
Hide Answer
140. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख बुरहानुद्दीन गरीब – दौलताबाद
(c) शेख मोहम्मद हुसैनी – गुलबर्गा
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया – मुल्तान
Show Answer
Hide Answer
Nice
Nyycc question
Thanks
2023 और 2024 के uppsc पीसीएस के पेपर भी उत्तर कुंजी सहित अपलोड कीजिए। धन्यवाद