UPPSC Pre / ACF / RFO Pre exam paper 11 October 2020 – Paper 1 (Official Answer Key)

141. भारत के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने 25 जुलाई, 2020 को घोषणा किया है कि वर्ष 2021 में चौथा ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ की मेजबानी किया जायेगा
(a) हरियाणा द्वारा
(b) उत्तर प्रदेश द्वारा
(c) कर्नाटक द्वारा
(d) महाराष्ट्र द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. निम्नलिखित में से किस मुगल कालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की रजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया ?

(a) शेखनू-नी
(b) शहाब नहर
(c) नहर-ए-बिहिश्त
(d) नहर-ए-आगरा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय फुटबाल क्लब, न्यूयार्क के टाइम स्वायर स्थित नैसडाक (NASDAQ) के बिलबोर्ड पर 29 जुलाई, 2020 को जगह प्राप्त करने वाला अकेला फुटबाल क्लब बना ?
(a) ईस्ट बंगाल
(b) चर्चिल ब्रदर्स
(c) मोहन बागान
(d) बंगलुरु फुटबाल क्लब

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

144. निम्नलिखित में से कौन ‘किताब-ए-नौरस’ नामक पुस्तक का लेखक था ?
(a) इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय
(b) अली आदिल शाह
(c) कुली कुतुब शाह
(d) अकबर द्वितीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145. भारत की पहली ‘किसान रेल’ निम्नलिखित किन दो स्टेशनों के बीच 8 अगस्त, 2020 को अपनी यात्रा प्रारम्भ की ?
(a) गाज़ियाबाद और हावड़ा
(b) देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार)
(c) नासिक और नई दिल्ली
(d) नासिक और अहमदाबाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

146. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें 2018 में फ्राँस के सहयोग से एक वृहद् सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया गया है ?

(a) आगरा
(b) बलिया
(c) देवरिया
(d) मिर्जापुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(सम्मेलन) (स्थान)
(a) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2020 – सिंगापुर
(b) जी-20 सम्मेलन, 2019 – ओसाका
(c) जी-7 सम्मेलन, 2019 – बियारिज
(d) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2019 – बैंकाक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

148. जनवरी 2020 में, उत्तर प्रदेश में कितने और स्थलों को ‘रामसर साइट’ में शामिल किया गया ?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

149. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोविड-19 अवधि में पहली बार ई-लोक अदालत प्रारम्भ हुयी ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

150. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों की मूल निवासी नहीं है ?
(a) हालचू
(b) रेंगमा
(c) ओन्जे
(d) शोम्पेन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer