61. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है । वह अंकित मूल्य पर कुछ छूट देता है और 8% लाभ कमाता है । छूट की दर है
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%
Show Answer
Hide Answer
62. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘-‘ का अर्थ ‘×’, ‘×’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ है, तब
(a) – 32
(b) 32
(c) –41.4
(d) 48
Show Answer
Hide Answer
63. यदिका मान होगा
(a) 0
(b) ⅔
(c) ¾
(d) 1
Show Answer
Hide Answer
64. A एवं B दो समुच्चय हैं । A में 10 सदस्य हैं तथा B में 18 सदस्य है I A∪B = 20 तो A∩B में कितने सदस्य होंगे ?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
65. किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 32 सेमी तथा 24 सेमी है । उसका परिमाप होगा
(a) 50 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 70 सेमी
(d) 80 सेमी
Show Answer
Hide Answer
66. दो चर y एवं x निम्नलिखित प्रकार से सम्बन्धित है : y= 5x + 4 । यदि x का समानान्तर माध्य 10 है, तो y का समानान्तर माध्य होगा
(a) 50
(b) 54
(c) 29
(d) 46
Show Answer
Hide Answer
67. प्रथम बीस धनात्मक सम संख्याओं का माध्य है
(a) 20
(b) 18
(c) 17
(d) 21
Show Answer
Hide Answer
68. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्प्रेषण में पराभाषिय संकेत है ?
(a) मुखाकृतीय अभिव्यक्ति
(b) हाव-भाव
(c) स्वर सम्बन्धी क्षेपण
(d) अंगविन्यास
Show Answer
Hide Answer
69. किस प्रकार के सम्प्रेषण नेटवर्क में समूह के नेता के उद्भव की सम्भावना होती है लेकिन समूह के सदस्यों की तुष्टि निम्नतर होती है ?
(a) चक्र प्रकार में
(b) वृत्ताकार प्रकार में
(c) श्रृंखला प्रकार में
(d) बाधित प्रकार में
Show Answer
Hide Answer
70. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्ध्वमुखी सम्प्रेषण में संगठनात्मक मौन का एक उदाहरण है ?
(a) विकृति
(b) विलम्ब
(c) निस्पंदन
(d) अनुक्रिया का अभाव
Show Answer
Hide Answer
71. निम्नलिखित में से कौन-सा सकारात्मक श्रवण का रूप नहीं है ?
(a) नैदानिक श्रवण
(b) परावर्तित श्रवण
(c) परानुभूतिक श्रवण
(d) निर्णयात्मक श्रवण
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से कौन-सा शोर से सम्बन्धित सम्प्रेषण में बाधा नहीं है ?
(a) प्रत्यक्ष-ज्ञानात्मक समस्याएं
(b) सूचना अधिभार
(c) द्विक आद्यप्रारूप
(d) सांस्कृतिक विभिन्नताएँ
Show Answer
Hide Answer
73. सम्प्रेषण प्रक्रिया में संदेश रूपान्तरण की सफलता की जांच की जा सकती है
(a) कूट संकेतन द्वारा
(b) माध्यम द्वारा
(c) प्रतिपुष्टि द्वारा
(d) निष्क्रिय विसंकेतन द्वारा
Show Answer
Hide Answer
74. पार-विभागीय समितियाँ रूप है
(a) इष्टतम सम्प्रेषण का
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण का
(c) अधोगामी सम्प्रेषण का
(d) पार्श्विक सम्प्रेषण का
Show Answer
Hide Answer
75. एक व्यक्ति किसी फोटोग्राफ को दिखाते हुए कहता है –
“फोटोग्राफ में दर्शित महिला मेरे भांजे की नानी है।” फोटोग्राफ की इस महिला का उस व्यक्ति की बहन से क्या सम्बन्ध है, जिसकी अन्य कोई बहन नहीं है ? वह
(a) चचेरी बहन है
(b) ननद है
(c) माँ है
(d) सास है
Show Answer
Hide Answer
76. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
महासागर : प्रशांत महासागर : : दीप : ?
(a) ग्रीनलैण्ड
(b) आयरलैण्ड
(c) नीदरलैण्ड
(d) बोर्नियो
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. मेंढक
2. बाज
3. टिड्डा
4. साँप
5. घास
(a) 1, 3, 5, 2,4
(b) 3, 4, 2, 5, 1
(c) 5, 3, 1, 4, 2
(d) 5, 3, 4, 2, 1
Show Answer
Hide Answer
78. एक बंदर 12 मीटर ऊंचे चिकने खम्भे पर बढ़ता है । पहले मिनट में वह 2 मीटर चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मीटर नीचे फिसल जाता है । इस तरह वह कितने समय में खम्भे के शीर्ष पर पहुंच जायेगा ?
(a) 10 मिनट
(b) 21 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 11 मिनट
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए :
(b) 13
(a) 12
(c) 14
(d) 15
Show Answer
Hide Answer
80. सूची-I को सची-II से समेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट के आधार पर अपने उत्तर का चुनाव कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. सभी मनुष्य मरणशील है। 1. सर्वव्यापी निषेधात्मक
B. कोई मनुष्य पूर्ण नहीं है। 2. अंशव्यापी निषेधात्मक
C. कुछ विद्यार्थी बुद्धिमान है। 3. सर्वव्यापी सकारात्मक
D. कुछ किसान धनी नहीं है। 4. अंशव्यापी सकारात्मक
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 4 1 3 2
(d) 3 1 4 2
Show Answer
Hide Answer