41. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.आई.वी.आर. – लखनऊ
(b) आई.आई.पी.आर. – कानपुर
(c) आई.वी.आर.आई. – इज्जतनगर
(d) आई.जी.एफ.आर.आई. – झाँसी
Show Answer
Hide Answer
42. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोटे का कार्य -लखनऊ व वाराणसी
(b) पीतल की मूर्तियाँ – मथुरा
(c) तालें – अलीगढ
(d) बेंत व छड़ियाँ – वाराणसी
Show Answer
Hide Answer
43. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची – II
(मेला) (जनपद)
A. देवी पाटन मेला 1. आगरा
B. कामपील मेला 2. बलरामपुर
C. बटेश्वर मेला 3. फर्रुखाबाद
D. ददरी मेला 4. बलिया
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
Show Answer
Hide Answer
44. उत्तर प्रदेश में बुक्सा जनजाति कहाँ रहती है ?
(a) बिजनौर
(b) बलरामपुर
(c) श्रावस्ती
(d) चित्रकूट
Show Answer
Hide Answer
45. उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य कृषि-जलवायु क्षेत्र है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 8
Show Answer
Hide Answer
46. कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) (a) तथा (b) दोनों में
Show Answer
Hide Answer
47. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुसार सही सुमेलित नहीं है ?
(a) पंचायतें भाग- IX
(b) नगरपालिकायें भाग-IX क
(c) सहकारी समितियाँ भाग-IX ख
(d) अधिकरण भाग-X
Show Answer
Hide Answer
48. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
मौलिक अधिकार – अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत – अनु. 17
(b) गिरफ़्तारी एवं निरोध विरुद्ध संरक्षण – अनु. 23
(c) धर्म की स्वतन्त्रता – अनु. 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण – अनु. 29
Show Answer
Hide Answer
49. डब्लू.टी.ओ. के अन्तर्गत सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) एवं बाजार मूल्य के अन्तर जब सीधे किसानों को भुगतान किया जाता है, उसे कहा जाता है
(a) नीला बॉक्स सहायिका
(b) हरा बॉक्स सहायिका
(c) पीला बॉक्स सहायिका
(d) गुलाबी बॉक्स सहायिका
Show Answer
Hide Answer
50. हाल ही में घोषित केन्द्रीय बजट 2020-21 में निम्नलिखित किस योजना में बजट आवंटन 2019-20 की तुलना में कम हुआ है ?
(a) मनरेगा
(b) आयुष्मान
(c) मध्यान्ह भोजन योजना
(d) राष्ट्रीय गंगा सफाई योजना
Show Answer
Hide Answer
51. निम्नलिखित उपायों पर विचार करें, जिन्हें आर. बी. आई. अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग में लाता है।
1. बैंक दर में वृद्धि
2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि
3. सांविधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि
4. सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
52. भारतीय राष्ट्रीय कैलेन्डर का प्रथम महिना कौन-सा है ?
(a) फाल्गुण
(b) माघ
(c) पौष
(d) चैत्र
Show Answer
Hide Answer
53. “नवरात्रि” को सरस्वती पूजा के रूप निम्न राज्य में मनाया जाता है
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) तेलंगाना में
Show Answer
Hide Answer
54. भारतीय संस्कृति पोर्टल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से | कौन-सा/से कथन सही है ?
I. इसे आई. आई. टी. रूडकी की टीम के द्वारा विकसित किया गया है।
II. यह सरकार का पहला अधिकृत पोर्टल है, जहाँ संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के ज्ञान एवं सांस्कृतिक संसाधनों को सार्वजनिक डोमेन में एक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराया गया है। नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) दोनों I तथा II
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
55. वायुमंडल की लम्बवत संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है ?
(a) स्ट्रेटोस्फियर
(b) मीजोस्फियर
(c) ट्रोपोस्फियर
(d) थर्मोस्फियर
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित अम्लों में से किस अम्ल का उपयोग कार-बैटरियों में किया जाता है ?
(a) एसीटिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
57. आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकुलित किये जाते हैं
(a) नाइट्रोजन वातावरण में
(b) हाइड्रोजन वातावरण में
(c) ऑक्सीजन वातावरण में
(d) आयोडीन वातावरण में
Show Answer
Hide Answer
58. ठोस अशुद्धियों के शुद्धीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उपयोगी नहीं है ?
(a) आसवन
(b) उर्ध्वपातन
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
59. सफेद प्रकाश में उपस्थित निम्नलिखित रंगों में से कौन-सा रंग शीशा के प्रिज्म द्वारा सबसे कम विचलित होता है ?
(a) हरा रंग
(b) लाल रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) नारंगी रंग
Show Answer
Hide Answer
60. हींग प्राप्त की जाती है
(a) तने से स्राव से
(b) जडों के निष्कर्षण से
(c) फलों के निष्कर्षण से
(d) पत्तियों के निष्कर्षण से
Show Answer
Hide Answer
45—9 krishi jalvayu Pradesh
Perfect
Good
How we get answer of Q. 104.
Can you provide complete solution?
Perfect