UPPSC RO ARO Exam Paper 20 September 2020 (Paper 2) – Official Answer key

41. ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) चमक
(b) सौदामिनी
(c) प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) रमा
(b) इंदिरा
(c) कमला
(d) भारती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) वस्त्र
(b) पट
(c) वसन
(d) वासन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) पयोधर
(b) जलधर
(c) वारिधर
(d) दामोधर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है
(a) अनास्था
(b) अनेकता
(c) तिरोभूत
(d) अनावृष्टि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है

(a) अल्प
(b) शाश्वत
(c) क्षर
(d) विमुख

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है
(b) अतुल
(a) अक्षत
(c) अनुज
(d) अटल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है।
(a) मौन-मुखर
(b) शानदार-शर्मनाक
(c) बर्षर-सभ्य
(d) अनुचर-परिचर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
(a) अमित-परिमित
(b) सत्कार-तिरस्कार
(c) आच्छादित-परिच्छन्न
(d) सुख-दुःख

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(a) चिन्ह
(b) विवर्त
(c) अनुग्रहीत
(d) विरहणी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

51. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(a) ज्योतिसना
(b) ज्योत्सना
(c) ज्योतसना
(d) ज्योत्स्ना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
(a) कोमलांगी
(b) सम्मिलित
(c) उत्कर्षता
(d) अनुगृहीत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है
(a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(b) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(c) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
(d) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
(a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है ।
(b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।
(c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है ।
(d) उपर्युक्त कथन असत्य है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. ‘जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अजेय
(b) शत्रुजयी
(c) अजातशत्रु
(d) शत्रुविहीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. ‘खोज करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अन्वेषक
(b) अनुपम
(c) अन्विति
(d) निवेशक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. ‘जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) पार्थिव
(b) सुग्रीव
(c) सुधीर
(d) सुनील

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. “जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) जीतेन्द्र
(b) अतीन्द्रिय
(c) एन्द्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए ।
(a) जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेता
(b) जो व्याकरण जानता हो – व्याकरणिक
(c) आँखों से परे – प्रत्यक्ष
(d) लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(a) उछाह
(b) उजला
(c) उल्लू
(d) ओष्ठ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.