UPSC CAPF Assistant Commandants 18 August 2019 (Answer Key) – Paper 1

UPSC CAPF Assistant Commandants 18 August 2019 (Answer Key) : UPSC CAPF Assistant Commandants 18/08/2019 with Answer Key available here. UPSC conducted Assistant Commandants exam paper on 18/08/2019 on various centers.

एग्जाम : UPSC CAPF Assistant Commandants Exam 2019 (Paper 1)
पोस्ट : Assistant Commandants
परीक्षा तिथि : 18/08/2019 (10 AM to 12 PM)
परीक्षा आयोजक : UPSC (संघ लोक सेवा आयोग – Union Public Service Commission)
कुल प्रश्न : 125

UPSC CAPF Assistant Commandants 2019 (Paper 1)

1. निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए :
नीचे दी गयी संख्याओं में से लुप्त संख्या का पता लगाइए:
upsc capf

(a) 12
(b) 16
(c) 32
(d) 48

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

2. निम्नलिखित में से कौन से कथन 19 वीं शताब्दी के अंत में अस्तित्व में आए आर्य समाज के विषय में सही हैं ?
1. व्यापारिक जातियों के वीच इसका बहुत मजबूत आधार था
2. इसने ‘शुद्धि’ अथवा सामूहिक शुद्धिकरण की शुरूआत की
3. आर्य समाज में मध्यमार्गियों का नेतृत्व हंसराज और लाजपत राय ने किया और उन्होंने दयानंद एंग्लो-वैदिक महाविद्यालयों की एक श्रृंखला स्थापित की

4. ब्रह्म समाज की तुलना में आर्य समाज के सदस्य कम थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1,3 और 4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. महात्मा गाँधी के सत्याग्रह के बारे में – निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही
1. दक्षिण अफ्रीका में नस्लवाद के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के दौरान ही गाँधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग किया था
2. सत्याग्रह के दो महत्वपूर्ण संघटक हैं ___’सत्य’ और ‘अहिंसा’
3. सत्याग्रही बुराई का प्रतिरोध स्वयं को . कष्ट पहुँचाकर करते हैं न कि विरोधियों को कष्ट पहुँचाकर
4. भारत में, सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग ___गाँधीजी ने चंपारण में किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. सातवाहनों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सातवाहन शासक मातृनामों से पहचाने जाते थे
2. सातवाहनों का सिंहासन का उत्तराधिकार ____सामान्यतः पितृवंशीय था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

List I (सिक्किम की सीमा) 
A. नेपाल
B. भूटान
C. चीन .
D. पश्चिम बंगाल
List II (नक्शे में स्थिति)
upsc exam
कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 1 2 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रेन 18 को भारतीय रेल द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक नाम दिया गया है ?
(a) हमसफर एक्सप्रेस
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अनन्या एक्सप्रेस
(d) गतिमान एक्सप्रेस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) वर्ष 2024 तक भारत के कम से कम 102 शहरों में कणिकीय पदार्थ (पर्टिक्युलेट मैटर) को 20% . से 30% तक कम करने का लक्ष्य रखता है। सांद्रण की तुलना के लिए आधार वर्ष क्या है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. भारतीय नौसेना के निम्नलिखित में से किस एक अग्रपंक्ति ध्वंसक पोत को मई 2019 में सेवा मुक्त (डिकमीशंड) किया गया ?
(a) INS राणा
(b) INS रणजीत
(c) INS राजपूत
(d) INS सिंधुरक्षक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

9. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में AH-6AE (I) ऐपाश गार्डीअन हेलिकाप्टर प्राप्त किया है। यह हेलिकाप्टर कहाँ निर्मित हुआ है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) USA

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

10. ‘जलवायु आपात’ की घोषणा करने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) स्वीडन
(b) न्युजीलैंड
(c) UK
(d) आयरलैंड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. एक वस्तु को 2700 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है । यदि वह उस वस्तु को 3600 रूपये में बेचे, तो उसका लाभ कितने प्रतिशत होगा ?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. श्रेणी BCYX, EFVU, HISR, KLPO, का अगला पद क्या होगा ?
(a) NOML
(b) NOLM
(c) ONML
(d) ONLM

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. वह न्यूनतम पूर्णांक, जिसे 2940 से गुणा करने पर एक पूर्ण वर्ग बन जाये, क्या है ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 35

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. जब दो अंकों वाली किसी संख्या के अंकों को आपस में बदल दिया जाता है तो संख्या का मान 27 बढ़ जाता है। ऐसी दो अंकों वाली संख्याओं का योग है
(a) 235
(b) 249
(c) 213
(d) 180

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. यदि 5472 = 9, 6342 = 6 और 7584 =6 है, तब 9236 क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. वित्त आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति हेतु आवश्यक
अपेक्षाएं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश अथवा उसी रूप में नियुक्त किये जाने के लिए अर्हित कोई व्यक्ति
2. एक व्यक्ति जिसे वित्तीय मामलों और प्रशासन में व्यापक अनुभव हो
3. एक व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से किस संगीतज्ञ ने राजा मान सिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी ?
(a) बैजू बावरा
(b) तानसेन
(c) लाल कलावंत
(d) रंग खाँ कलावंत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

18. सूफ़ी कृति कश्फ़-अल-महजूब का लेखक कौन था ?
(a) अबुल हसन अल हुजविरी
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
(d) अमीर खुसरो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से किन्हें 1924 में कानपुर बोलशेविक षडयंत्र मामले में जेल हुई थी ?
(a) मुजफ्फर अहमद, एस. ए. डांगे, शौकत उस्मानी, नलिनी गुप्ता
(b) मुहम्मद अली और शौकत उस्मानी
(c) एस. ए. डांगे और एस. वी. घाटे
(d) मुजफ्फर अहमद और एस. एस. मिराजकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. संगठनों और उनके संस्थापकों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ? .
(a) नेशनल लिबरेशन फेडरेशन : तेज़ बहादुर सप्रू और एम. आर. जयकर
(b) जमायत-उल उलामा-ए-हिंद : मौलाना महमूदल हसन शेख उल हिंद
(c) कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी : बी. जी. तिलक
(d) कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी : एम. एन. रॉय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.