UPSC NDA 1 में भर्ती - 2019

UPSC NDA 1 में भर्ती – 2019

UPSC NDA 1 में भर्ती – 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में सेना, एयरफोर्स, नेवी विंग और नेवल अकादमी में 10 + 2 कैडेट एंट्री भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं, एनडीए प्रथम चरण भर्ती 2019 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

⭕️ परीक्षा का नाम : UPSC NDA 1 में भर्ती – 2019


⭕️ पद का नाम : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (सेना, एयरफोर्स, नेवी विंग), नौसेना अकादमी (10 + 2 कैडेट एंट्री)


⭕️ पदों की संख्या : 392

पद का नाम विंग का नाम कुल पोस्ट योग्यता आयु सीमा
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) सेना 208 मान्यता प्राप्त बोर्ड से  इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
उम्मीदवार 02/07/2000 से 01/07/2003 के बीच जन्मा हो।
नेवी 42
10+2 इंटरमीडिएट  परीक्षा उत्तीर्ण / भौतिकी और गणित एक विषय के रूप में के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+2 इंटरमीडिएट  परीक्षा उत्तीर्ण ।
एयरफोर्स 92
नौसेना अकादमी (Naval Academy) 10+2 कैडेट एंट्री 50

⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन


⭕️ आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी : 100 /-, आरक्षित श्रेणी : 0 /- रुपये


⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 04/02/2019
⭕️ परीक्षा की तिथि : 21/04/2019


विज्ञप्ति — डाउनलोड करें
पाठ्यक्रम (Syllabus) — डाउनलोड करें 
विभाग की वेबसाइट — http://upsc.gov.in/
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 09 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या 03/2019-NDA-I पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.