61. अनात्मपरागणता पायी जाती है।
(A) कपास में
(B) मदार में
(C) मेरीगोल्ड में
(D) बाजरा में
Show Answer
Hide Answer
62. फ्यूकोजैन्थिन मुख्य वर्णक है।
(A) साइटोनीमा में
(B) कारा में
(C) एक्ट्रोकार्पस में
(D) वालवाक्स में
Show Answer
Hide Answer
63. गाइनोबेसिक वर्तिका पाई जाती है
(A) एस्टेरेसी में
(B) लेमिएसी में
(C) रेनुनकुलेसी में
(D) रोजेसी में
Show Answer
Hide Answer
64. पेटेनकाफर्स उपकरण किस क्रिया की दर निर्धारण के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) श्वसन
(D) प्रकाश-श्वसन
Show Answer
Hide Answer
65. सभी पक्षी जो उड़ने में असमर्थ होते हैं, वह संबंधित हैं महागण (सुपर आर्डर)
(A) ओडोन्टोग्नैथी से
(B) इमपिन्नी से
(C) रैटिटी से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
66. नीलगिरि आरक्षित जीवन मण्डल अवस्थित है।
(A) केवल तमिलनाडु में
(B) केवल कर्नाटक तथा केरल में
(C) केवल तमिलनाडु तथा केरल में
(D) केवल तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक में
Show Answer
Hide Answer
67. जुइया लार्वा का परिवर्तित रूप हैं।
(A) माइसिस
(B) एलिमा
(C) मेगालोपा
(D) साइपिस
Show Answer
Hide Answer
68. समुद्रीय एवं अलवणीय जल के बीच बिना प्रजनन के प्रयोजन से मछलियों का स्वतंत्र विचरण कहलाता है ।
(A) केटाड्रोमस माइग्रेशन
(B) एम्फीड्रोमस माइग्रेशन
(C) एनाड्रोमस माइग्रेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
69. प्रायोगिक और अवलोकित (आब्जर्वड) नतीजों के अनुपात को प्रदर्शित करते हैं
(A) काई-स्क्वायर द्वारा
(B) थीटा वैल्यू द्वारा
(C) वेरियन्स अनुपात द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
70. संयुक्त सूत्रयुग्म अर्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में पाया जाता है ?
(A) प्रोफेज I की जाइगोटीन में
(B) प्रोफेज II की पैकीटीन में
(C) एनाफेज I
(D) एनाफेज II
Show Answer
Hide Answer
71. किस वर्ष को “अन्तर्राष्ट्रीय बायोडाइवरसिटि वर्ष” घोषित किया गया है ?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से किस लकड़ी का औसत भार सबसे ज्यादा है ?
(A) चीड़
(B) देवदार
(C) शीशम
(D) साल
Show Answer
Hide Answer
73. निम्नलिखित में से कौन कीटों के कायान्तरण में सम्मिलित है ?
(A) केवल किशोर हार्मोन
(B) केवल एक्डाइसोन
(C) किशोर हार्मोन तथा एक्डाइसोन दोनों
(D) फेरोमोन
Show Answer
Hide Answer
74. निम्न में कौन सबसे छोटा आर.एन.ए. है ?
(A) m-RNA
(B) r-RNA
(C) t-RNAT
(D) hn-RNA
Show Answer
Hide Answer
75. फेमिली कुकरबिटेसी गण से संबंधित है।
(A) फिकॉयडेल्स
(B) पैसीफ्लोरेल्स
(C) सेपीन्डेल्स
(D) मालवेल्स
Show Answer
Hide Answer
76. पैरामीशियम का सूक्ष्म केन्द्रक होता है
(A) द्विगुणित
(B) बहुगुणित
(C) अप्रजायी
(D) आर एन ए का प्रमुख स्रोत
Show Answer
Hide Answer
77. एन्जाइम फैटी एसिड सिन्थटेज समूह निर्मित होता है।
(A) 5 यूनिट से
(B) 6 यूनिट से
(C) 7 यूनिट से
(D) 8 यूनिट से
Show Answer
Hide Answer
78. संयुक्त, द्विबहि:फ्लोयमी, खुले संवहन बंडल किसके तने में मिलते हैं ?
(A) कुकरबिटेसी के
(B) रोजेसी के
(C) मालवेसी के
(D) रेननकुलेसी के
Show Answer
Hide Answer
79. ‘ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक प्रकाशित हुई
(A) 1809
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1956
Show Answer
Hide Answer
80. मिमोसा पडिका की पत्तियों में कम्पानुकुंचनी गति में सम्मिलित होता है।
(A) परासरण दाब
(B) स्फीति दाब
(C) भित्ति दाब
(D) विसरण दाब न्यूनता
Show Answer
Hide Answer