81. आक्सीजन-हीमोग्लोबिन अपघटन वक्र किस की कमी से दाहिने ओर स्थानांतरित हो जाएगा ?
(A) CO2 सान्द्रण
(B) तापमान
(C) pH
(D) अम्लता
Show Answer
Hide Answer
82. निम्न में से कौन सा कूट न करने वाला आर एन ए है ?
(A) mic RNA
(B) Hn RNA
(C) Sno RNA
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
83. ब्लैडर कृमि पाया जाता है।
(A) मनुष्य की मांसपेशियों में
(B) सुअर या गाय की मांसपेशियों में
(C) मनुष्य के मल में
(D) मृदा में
Show Answer
Hide Answer
84. सभी जीवों को दो एम्पायंस के आठ जगतों में किसने वर्गीकृत किया है ?
(A) आर. एच. व्हिट्टकर
(B) हीकेल
(C) वोएज़ एवं अन्य
(D) कैवेलियर-स्मिथ
Show Answer
Hide Answer
85. चूजे के भ्रूण विकास में प्राथमिक रेख उष्मायन के कितने घंटे बाद बनती है ?
(A) 18 घंटे बाद
(B) 16 घंटे बाद
(C) 20 घंटे बाद
(D) 22 घंटे बाद
Show Answer
Hide Answer
86. निम्न में से कौन सी जाति हैप्लोजाईलॉन और लोजाईलॉन नामक दो उपजातियों में विभक्त की गई है ?
(A) साइकस
(B) पाइनस
(C) इफेड़ा
(D) साइलोटम
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में कौन सा लवण मृदोमिद नहीं है ?
(A) डिस्टिक्लिस स्ट्राइएटा
(B) आर्टीमिशिया ट्राईडेन्टेटा
(C) राइजोफोरा
(D) आइकार्निया क्रेसिपस
Show Answer
Hide Answer
88. कौन सा महाकल्प “स्तनधारियों का युग” कहलाता है ?
(A) प्रीकेम्ब्रियन
(B) पेलियोज़ोईक
(C) मीसोज़ोईक
(D) सीनोज़ोईक
Show Answer
Hide Answer
89. तालाब पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का पिरेमिड हमेशा होता है।
(A) उल्टा
(B) पहले उल्टा फिर सीधा
(C) केवल सीधा
(D) उपरोक्त में कोई भी
Show Answer
Hide Answer
90. जीनोबायोटिक्स संबंधित है।
(A) एंडोजीनस जहर से
(B) एंटीबॉडीज से
(C) वैक्सीन से
(D) एक्सोजीनस जहर से
Show Answer
Hide Answer
91. प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक होती है
(A) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वनों में
(B) उष्ण कटिबन्धीय घास स्थलो में
(C) शीतोष्ण वनों में
(D) मानसून वनों में
Show Answer
Hide Answer
92. कोशिका भित्ति का एक तन्तु निर्मित होता है।
(A) 20 सूक्ष्मतन्तुओं से
(B) 100 सूक्ष्मतन्तुओं से
(C) 250 सूक्ष्मतन्तुओं से
(D) 50 सूक्ष्मतन्तुओं से
Show Answer
Hide Answer
93. समीपस्थ कुण्डलित नलिका के ग्लोमेरुलर निस्पंद का रासायनिक संयोजन रुधिर प्लाज्मा से तुलनात्मक रूप में होता है।
(A) समवलीय मूत्र
(B) निम्नवलीय मूत्र
(C) उच्चवलीय मूत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
94. किसे “व्युत्क्रम आनुवंशिकी’ अध्ययन कहते हैं।
(A) जीन से एन्जाईम की दिशा में
(B) डी.एन.ए. से लक्षण प्ररूप की दिशा में
(C) लक्षण प्ररूप से डी.एन.ए. की दिशा में
(D) आर.एन.ए. से डी.एन.ए. की दिशा में
Show Answer
Hide Answer
95. इकोटाइप शब्द किसने प्रस्तावित किया ?
(A) ओडम
(B) टरेसन
(C) टेन्सले
(D) वार्मिंग
Show Answer
Hide Answer
96. विषैले सर्यों के विषदन्त रूपान्तरित होते हैं।
(A) मैक्सिलरी दन्त के
(B) मैन्डीबुलर दन्त के
(C) मोलर दन्त के
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
97. निम्नलिखित शोष क्रियाप्रणालियों में से कौन डी. एन. ए. का पता लगाने के लिये उपयोग में लायी जाती है ?
(B) साउदर्न शोष
(C) वेस्टर्न शोष
(D) साउथ-वेस्टर्न शोष
Show Answer
Hide Answer
98. जरायुजी प्रायः मिलता है।
(A) बुचरेरिया में
(B) एन्काइलोस्टोमा में
(C) इनटरोबियस में
(D) ट्रायक्यूरिस में
Show Answer
Hide Answer
99. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है।
(A) यमुना
(B) राम गंगा
(C) भगीरथी
(D) अलकनन्दा
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में कौन सा नियम परिभाषित करता है कि प्राणियों के उपांग (उभार) यथा पूँछ, पैर व सींग ठंड वाले क्षेत्रों में छोटे होते हैं।
(A) बर्गमैन का नियम
(B) ग्लोगन का नियम
(C) जार्डन का नियम
(D) एलेन का नियम
Show Answer
Hide Answer
Full paper send me
Please
Up pgt biology & up pgt botany old question paper with solved send me