UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Biology (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Biology (Answer Key)

101. निम्नलिखित में से कौन वंशवृक्ष के अध्ययन से सम्बंधित है ?
(A) ईडियोग्राम
(B) इलैक्ट्रोफैरोग्राम
(C) क्लैडोग्राम
(D) क्रोमैटोग्राम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. आनुवंशिक अभियांत्रिकी के क्षेत्र में टाइप II प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज निम्नलिखित में से किन गुणों के कारण अति उपयोगी हैं ?

(A) वे डी एन ए को अपने पहचान अनुक्रम के अन्दर काटते हैं।
(B) उन्हें ए टी पी की आवश्यकता नहीं होती है।
(C) वे 4 से 6 bp लम्बे न्यूक्लियोटाइड के विलोमानुक्रमी अनुक्रम को पहचानते हैं।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

103. सहगमन तंत्र गतिमान करता है।
(A) एक प्रकार के अणु एकलदिशा में
(B) दो विलेय एकल दिशा में
(C) दो प्रकार के अणु विपरीत दिशा में
(D) एक प्रकार के अणु दो दिशाओं में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104. निम्नलिखित में से किस जलीय जीवोम की प्राथमिक उत्पादकता उच्चतम है ?
(A) दलदल की
(B) प्रवाल भित्ति की
(C) ज्वारनदमुख की
(D) उपरोक्त में किसी की नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. “ब्लू बेबी सिंड्रोम’ किस अशुद्ध जल से होती है ?
(A) आरसेनिक से
(B) कैडमियम से
(C) नाइट्रेट से
(D) मरक्युरी से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

106. मकड़ी द्वारा जाला बुनना एक उदाहरण है।

(A) आबद्ध संक्रिया प्रतिमान का
(B) अध्यंकन का
(C) सीखे हुये व्यवहार का
(D) मोचक का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. एक त्रिज्यत: सममित अकशेरुकी प्राणि जिसमें केवल ऊतक विभेदन है, रखा जायेगा ।
(A) पोरिफेरा में
(B) नाइडेरिया में
(C) प्लैटीहैल्मिनथीस में
(D) इकाइनोडर्मेटा में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108. पी.सी. आर. चक को निम्न नाम से भी जाना जाता है ।
(A) C2 चक्र
(B) C3 चक्र
(C) क्रेब चक्र
(D) इ.एम.पी. पाथवे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

109. वे प्लास्टिड्स जो वसा को संश्लेषित एंव संरक्षित करते है, कहलाते है
(A) इओप्लास्ट्स
(8) इटीओप्लास्ट्स
(C) इलाइयोप्लास्ट्स
(D) जिरोनटोप्लास्ट्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. जड़ों में होती है।
(A)
(B)
(C)
(D) उपरोक्त सभी की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

111. पौधों में एग्रोबैक्टीरियम राईलोजीन्स के कारण होता है
(A) मूल गलन
(B) मूल बहुप्रजता
(C) ट्यूबर निर्माण
(D) ग्रंथिका निर्माण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

112. दूध में पाई जाने वाली प्रोटीन बेसिन का स्कंदन करता है।
(A) पैसिस
(B) ट्रिप्सिन
(C) रेजिन
(D) रेनिन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113. रबड़ौर एवं एकलिंगी पुष्पयुक्त पौधे पाये जाते हैं
(A) रैननकुलेसी में
(B) रुटेसी में
(C) अमरेंंथेसि में
(D) यूकॉर्बिऐसी में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

114.अस्थीय मत्स्य, सरीसृपों एवं पक्षियों में विपाटन होता है।
(A) पृष्ठीय अंशभेजी
(B) असम पूर्णभजी
(C) चक्रिक अंशभंजी
(D) आरीय पूर्णभजी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

115. चेचक का कारण है।
(A) वैरिओला
(B) कॉक्सिएला
(C) एइडिस
(D) फ्रेसिसेल्ला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. वाहिकाएँ पाई जाती हैं।
(A) पाइनस में
(B) इफीड़ा में
(C) साइकस में
(D) उपरिलिखित में से किसी में नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. एक्सोलोटल डिम्भक दर्शाता है ।
(A) केवल डिम्भकजनन
(B) केवल छद्मजनन
(C) डिम्भकजनन तथा छद्मजनन दोनों
(D) कोशिकास्थिरता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

118. निम्न में कौन एक सामान्यत: रीनडियर मास कहलाता है ?
(A) क्लेडोनिया रेंजीफेरिना
(B) फ्युनेरिया हाइग्रोमेट्रिका
(C) स्फेगनम खासियाना
(D) स्फेगनम सीलोनिकम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

119. चार प्रकार के रंग यथा-एल्बिनो, हिमालयी एल्बिनो, अगूटी एवं चिनचिल्ला खरगोश की त्वचा में पाये जाते हैं क्योंकि एक जीन में हो सकते हैं।
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) एक जोड़ा उत्परिवर्तित समविकल्पी
(C) दो से कम विकल्परूपी
(D) दो से अधिक विकल्परूपी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

120. निम्नलिखित में कौन सी प्रक्रिया मृदा निर्माण से संबंधित है ?
(A) लेटराइजेशन
(B) पोडोसोलाइजेशन
(C) ग्लिजेशन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

121. कौन सा कथन सत्य है ?
(A) कार्डटा में रुधिर का बहाव पृष्ठवाहिनियों में आगे की ओर
(B) कार्डेटा में रुधिर का बहाव पृष्ठवाहिनियों में पीछे की ओर
(C) अकेशिरूकी में रुधिर का बहाव पृष्ठवाहिनियों में पीछे की ओर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. पिशितांश क्षेत्र में जहाँ एक्टिन तथा मायोसिन तंतु परस्पर व्याप्त रहते हैं, वहाँ निम्नलिखित संख्याओं में से कितने एक्टिन तंतु प्रत्येक मायोसिन तंतु को घेरे रहते है ?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 12

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया में आधार-काय का केन्द्रीय कोर सुसज्जित होता है –
(A) एल एवं पी वलय भीतर की ओर
(B) एम एवं एस वलय बाहर की ओर
(C) एल एवं पी वलय बाहर की ओर और एस एवं एम वलय भीतर की ओर
(D) एल एवं पी वलय भीतर की ओर और एस एवं एम वलय बाहर की ओर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. निलयी आकुंचन प्रेरित होता है।
(A) शिरा अलिन्दीय घुण्डी द्वारा
(B) अलिन्द-निलयी घुण्डी द्वारा
(C) फुफ्फुसीय कपाट द्वारा
(D) अलिन्द-निलयी छिद्र द्वारा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. फिलैडेल्फिया गुणसूत्र में स्थानान्तरण होता है।
(A) गुणसूत्र 9 तथा 22 के मध्य
(B) गुणसूत्र 7 तथा 17 के मध्य
(C) गुणसूत्र 10 तथा 21 के मध्य
(D) गुणसूत्र 6 तथा 16 के मध्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.