21. सूरदास किसके शिष्य थे ?
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) कृष्णाचार्य
(D) वल्लभाचार्य
Show Answer
Hide Answer
22. इनमें तुलसीदास की रचना नहीं है –
(A) कवितावली
(B) गीतावली
(C) विनयपत्रिका
(D) रामचंद्रिका
Show Answer
Hide Answer
23. रीतिकाल के मुख्य कवियों में हैं
(A) खुसरो
(B) रहीम
(C) पल्टूदास
(D) मतिराम
Show Answer
Hide Answer
24. इनमें भारतेंदु का नाटक नहीं है
(A) भारत दुर्दशा
(B) प्रेम जोगिनी
(C) चंद्रावली
(D) राज्यश्री
Show Answer
Hide Answer
25. ‘हालावाद’ के प्रतिष्ठित कवि हैं
(A) नरेश मेहता
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) अमिताभ बच्चन
(D) धूमिल
Show Answer
Hide Answer
26. ‘कनुप्रिया’ काव्य किनके संबंध में है ?
(A) राम-सीता
(B) राजा-रानी
(C) भाई-बहन
(D) राधा-कृष्ण
Show Answer
Hide Answer
27. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की रचनाएँ हैं –
(A) जादू नहीं कविता’ व ‘सात भाइयों के बीच चंपा
(B) ‘आमने सामने’ व ‘आत्मजयी
(C) सतरंगे पंखोंवाली’ व ‘तालाब की मछलियाँ
(D) ‘एक सूनी नाव’ व ‘जंगल का दर्द
Show Answer
Hide Answer
28. शब्द शक्ति के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) सात
(C) आठ
(D) तीन
Show Answer
Hide Answer
29. बाबू देवकीनंदन का प्रसिद्ध उपन्यास है
(A) चंद्रकांता
(B) सम्राट अशोक
(C) हल्दीघाटी
(D) चंद्रिका
Show Answer
Hide Answer
30. ‘सोमा बुआ’ किस कहानी में मुख्य पात्र है ?
(A) अकेली
(B) मैकू
(C) पंचलाइट
(D) शरणदाता
Show Answer
Hide Answer
31. इनमें जगदीशचंद्र माथुर का नाटक नहीं हैं
(A) कोणार्क
(B) शारदीया
(C) पहला राजा
(D) अंधायुग
Show Answer
Hide Answer
32. वीर रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) क्रोध
(B) भय
(C) साहस
(D) उत्साह
Show Answer
Hide Answer
33. तुलसी रघुवीर प्रिया श्रम जानि है, बैठि बिलंब लौ कंटक काढ़े।
जानकी नाह को नेह लख्यो, पुलकी तन वारि विलोचन बाढे।।
यहाँ कौन सा रस है ?
(A) करुण रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) बीभत्स रस
Show Answer
Hide Answer
34. निम्नलिखित में से ‘गीतिका’ छंद का उदाहरण है
(A) दिवस का अवसान समीप था
(B) तारे डूबे तम टल गया, छा गई व्योम लाली ।
(C) हे प्रभो ! आनंददाता ज्ञान हमको दीजिए।
(D) मिली मैं स्वामी से पर कह सकी क्या संभल के !
Show Answer
Hide Answer
35. सुमेलित कीजिए।
(अ) (ब)
1. श्लेष अ) जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना हो
2. उत्प्रेक्षा आ) जहाँ एक शब्द के अनेक अर्थ निकले।
3. अतिशयोक्ति इ) उपमेय और उपमान प्रतिबिंब रूप से चित्रित हो
4. दृष्टांत ई) किसी वस्तु का बढ़ा चढ़ा कर वर्णन हो
(A) 1-अ, 2-ई, 3-इ, 4-आ
(B) 1-इ, 2-ई, 3-आ, 4-अ
(C) 1-आ, 2-अ, 3-ई, 4-इ
(D) 1-ई, 2-इ, 3-आ, 4-अ
Show Answer
Hide Answer
36. इनमें से संकलनत्रय में किसकी गणना नहीं है ?
(A) समय संकलन
(B) स्थान संकलन
(C) प्रभाव संकलन
(D) कार्य संकलन
Show Answer
Hide Answer
37. मोहन राकेश द्वारा लिखित आखिरी चट्टान’ किस विधा की रचना है ?
(A) यात्रा वृत्तांत
(B) समीक्षा
(C) कहानी
(D) ललित निबंध
Show Answer
Hide Answer
38. अमृतलाल नागर द्वारा रचित ‘यशपाल बड़ा ठोस आदमी है’ यह कौन-सी विधा है ?
(A) संस्मरण
(B) रिपोर्ताज
(C) कहानी
(D) आत्मकथा
Show Answer
Hide Answer
39. ‘भारत दुर्दशा’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) भारतेंदु
Show Answer
Hide Answer
40. कहु रे मधुकर ! मधु मतवारे।
कहा करौ निर्गुण लै कै हौं जीवहु कान्ह हमारे।
ये पंक्तियाँ किस काव्य की हैं ?
(A) यशोधरा
(B) साकेत
(C) भ्रमरगीत (सूरसागर)
(D) जयद्रथ वध
Show Answer
Hide Answer